IMEI Number से मोबाइल कैसे ढूंढे जाने आसान तरीका हिंदी में

IMEI Number Kya Hota Hai और आईएमईआई नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे एवं इसे कैसे निकाले व Mobile Phone की लोकेशन App के द्वारा कैसे जाने

वर्तमान समय में पूरे विश्व में लगभग 80% लोग के पास Mobile Phones Available हो गया है जहां जितने ज्यादा मोबाइल फोंस यूज़ होते हैं उनके खोने के चांस कुछ ज्यादा होते हैं कभी-कभी क्या होता है कि Mobile phone या तो खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है जिसे पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है उसके लिए काफी दौड़ भाग चक्कर लगाने पड़ते हैं परंतु उनका कुछ पता नहीं चल पाता लेकिन उन्हीं सब समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए मोबाइल कंपनियां प्रत्येक मोबाइल का एक IMEI Number Alot करती है जिसके माध्यम से किसी भी मोबाइल की Location Track किया जा सके आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा IMEI Number से Mobile phone ढूंढने के बारे में जानकारी देंगे यदि आप का भी Mobile phone खो जाता है या चोरी हो जाता है तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा |

IMEI Number Kya Hota Hai?

सभी मोबाइल कंपनियां अपने Smartphones के लिए एक अलग Unique Number तैयार करती हैं जिसे IMEI Number कहते हैं जो कि मोबाइल के पीछे लगा होता है इसमें एक खास तरह के नेटवर्क का उपयोग किया जाता है जिससे यदि भविष्य में मोबाइल में कोई छेड़छाड़ या चोरी हो जाती है तो उसको इस IMEI Number के द्वारा Network Software में Update करके लोकेशन जाना जा सके यह आपको आपके मोबाइल के बैक हिस्से के साथ-साथ बॉक्स पर या पेपर आदि पर भी मिल जाएगा जो आपको मोबाइल खरीदने के साथ-साथ मिलता है इस नंबर के द्वारा Servicelance पर मोबाइल को डालकर Location Track किया जाता है ये काफी सफल सुविधा मानी जाती है उस के माध्यम से बहुत सारे मोबाइल बरामद भी होते हैं खोए हुए मोबाइल की वापसी भी हो जाती है इसे आप अपने मोबाइल में कुछ Special Number डालकर भी जान सकते हैं।

IMEI Number
IMEI Number

Mobile Phone का IMEI Number कैसे जाने?

कभी-कभी क्या होता है की जब आपका मोबाइल पुराना हो जाता है तो तो पीछे लिखे IMEI Number मिट जाते हैं जिससे उसका आईएमईआई नंबर आपके पास नहीं होता है तब आप बॉक्स में सर्च करते हैं यदि आपको वहां पर भी आईएमईआई नंबर नहीं मिल रहा है तो आप परेशान बिल्कुल ना हो क्योंकि Mobile phone Company द्वारा कुछ Special Characters Numbers के द्वारा आप अपने आईएमईआई नंबर को आसानी से जान सकते हैं जोकि *#06# होता है इसे आपको अपने Dial Pad पर टाइप करना होगा जैसे ही टाइप करेंगे आपके स्क्रीन पर दो IMEI Number show होने लगेगा जो कि आपके मोबाइल का होगा आप दोनों के ही द्वारा अपने मोबाइल आदि की लोकेशन जान सकते हैं वह भी बहुत आसानी से।

IMEI से मोबाइल कैसे ढूंढे?

यदि आपका मोबाइल चोरी या खो जाता है तो आप सबसे पहले अपने नजदीकी Police Station पर जाकर एक FIR दर्ज कराएं मोबाइल खोने या चोरी होने की और उस FIR के Complaint Copy में अपना पूरा विवरण दर्ज करें तथा मोबाइल का IMEI Number भी लिखे जिसके द्वारा आपका Mobile Location Track होगा जोकि बहुत जरूरी होता है जब आपके कंप्लेन लिख दी जाएगी तो आपको एक Complaint Number दिया जाएगा उसी कंप्लेंट नंबर से आपका मोबाइल आपको मिलेगा तो उसे सुरक्षित अपने पास रखे रहें तथा IMEI Number के द्वारा आपका मोबाइल ढूंढने की सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की हो जाती है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

Mobile Phone की लोकेशन App के द्वारा कैसे जाने?

कभी-कभी क्या होता है कि आप का मोबाइल जब चोरी हो जाता है या फिर खो जाता है तो आप बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं परंतु आप उसकी सबसे पहले Location जानने के लिए आप किसी दूसरे Mobile phone का यूज करके आसानी से उसकी लोकेशन जान सकते हैं उसके लिए निम्नलिखित कुछ Step बताए गए हैं जिसे Follow करके आप अपने Mobile phone की लोकेशन आसानी से जान सकते हैं जो कि निम्नलिखित है:

  • पहले आप किसी सगे संबंधी या दोस्त के मोबाइल में Google Play Store से Google Find My Device App को डाउनलोड कर ले।
IMEI Number
Google Find My Device
  • उसके बाद जब App Download हो जाए तो उसमें आप अपनी खुद Email ID जो आपने अपने Mobile में डाली हुई है उसे डालकर Sign in  कर ले।
  • साइन इन करने के बाद ही अब आपको आपके Mobile Model Number सामने दिखेगा उस पर Click कर दें।
  • उसके बाद आप की Location सामने दिखने लगेगी की आपकी Mobile device कितनी दूरी पर है जिससे आप आसानी से उसका पता लगा सकते हैं परंतु विशेष तौर पर ध्यान देने की एक बात यह है कि उस मोबाइल का Data Connection और Mobile On होना चाहिए।

Leave a comment