जीबी व्हाट्सअप्प क्या है और GB WhatsApp Update कैसे करें एवं अपडेट करने का तरीका क्या है व Latest Version 2024, जाने हिंदी में
वर्तमान समय में जितने भी Smartphone Users हैं उनके पास WhatsApp Application अनिवार्य तौर पर उपलब्ध होता है और ऐसे में WhatsApp से भी बेहतरीन Feature से जुड़ा हुआ एक ऐसा App है जो कि सभी प्रकार की WhatsApp जैसी सुविधा प्रदान करता है और उससे अच्छे Features भी देने का कार्य करता है जिसे हम नए Update Version के साथ उपयोग में ला सकते हैं और यह विश्व का सबसे लोकप्रिय भी माना जाता है क्योंकि इसके अंतर्गत सामान्य WhatsApp की तुलना में अत्यधिक फीचर देखने को मिलता है जिसे हम GB WhatsApp के नाम से जानते है इसलिए यदि किसी के पास जीबी व्हाट्सअप्प Install है और वह उसे Update करना चाहता है तो उसके बारे में इस लेख में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी।
GB WhatsApp Kya Hai?
GB WhatsApp, WhatsApp App का एक Modify Varient है जो कि वर्तमान समय में Whatsapp की तुलना में अधिक Features और Unique Technic के कारण ज्यादा चर्चित माना जाता है इसके अंतर्गत उन सभी Features को देखा जा सकता है जो सामान्य Official WhatsApp में नहीं दिया जाता, खास तौर से इस App के अंतर्गत गोपनीयता विकल्प, Anti-Ban,DND Mode, बेहतर मैसेजिंग क्षमता आदि जैसी महत्वपूर्ण Features प्रदान किए जाते हैं हालांकि यह एक Third Party App है जोकि पूर्ण रूप से WhatsApp के जैसा ही दिखता है परंतु इसके Features, WhatsApp से कई गुना ज्यादा बेहतर तरीके से कार्य करते हैं।
यह भी पढ़े: GB Whatsapp क्या है
Key Highlights of GB WhatsApp
Application | GB WhatsApp ApK |
Version | 19.41.1 (New Latest Version) |
Size | 44.3MB |
Download | 6 Millions + |
Android Version | 4.3 |
Purpose | Mod Of WhatsApp |
जीबी व्हाट्सअप्प के उपयोग से लाभ
यदि आप अपने Smartphone के अंतर्गत GB WhatsApp का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह आपको कई सारे महत्वपूर्ण Features के साथ ही साथ कई अन्य लाभ भी प्रदान करता है जिसके बारे में निम्नलिखित हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं।
- एक Smartphone के अंतर्गत आप सामान्य WhatsApp और GB WhatsApp दोनों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
- जीबी व्हाट्सअप्प के अंतर्गत आप किसी के भी Status को Copy और Paste कर सकते हैं जबकि सामान्य WhatsApp पर ऐसा कोई भी Features प्रदान नहीं किया गया है।
- जीबी व्हाट्सअप्प के अंतर्गत आपकी इच्छा अनुसार भाषाओं का Support भी मिलता है और आप Custom Theme का भी अपने पसंद के अनुसार चयन कर सकते हैं।
- GB WhatsApp के अंतर्गत Last Seen को Freeze किया जा सकता है जबकि सामान्य व्हाट्सएप के अंतर्गत ऐसी कोई भी सुविधा प्रदान नहीं की गई है।
- GB WhatsApp के अंतर्गत किसी भी Status को आसानी से Gallery में Download किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: WhatsApp पर Auto Reply कैसे करें
GBWhatsApp Update करने की प्रक्रिया 2024
जितने भी GB WhatsApp के User हैं उन्हें पहले से ही जानकारी पता होती है कि GB WhatsApp के द्वारा बीच-बीच में नए नए Update आते रहते हैं जिसका लाभ उपभोक्ता आसानी से अपने मोबाइल फोन पर भी उठाते हैं तो बहुत से ऐसे उपभोक्ता है जिनको GB WhatsApp को Update करने का तरीका नहीं पता जिसके बारे में हम विस्तार से नियमों की जानकारी देने जा रहे हैं।
Pop Notification
यदि आप अपने GB WhatsApp को Update करना चाहते हैं तो उसके लिए आप Pop Up Notification के माध्यम से भी आसानी से इसे Update कर सकते हैं क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि Update की information आपके Notification में प्रदान की जाती है जिस पर Click करके आप GB WhatsApp को Update कर सकते हैं इसके लिए आपको नए GB WhatsApp Version को Download करके Install करना होगा।
Check Update
यदि आप GB WhatsApp को Update करना चाहते हैं तो बीच-बीच में अपने Smartphone के GB WhatsApp के Setting में जाकर Check Update के Option पर Click करके इसकी Update Report को चेक करते रहना चाहिए ऐसे में जब भी आपके द्वारा इसमें Update किया जाएगा तो आसानी से आपके मोबाइल फोन में नए Version के साथ ये Update हो जाएगा जिसका इस्तेमाल आप आसानी से हमेशा की तरह कर सकेंगे।
GB Website Update
जब आपके द्वारा GB WhatsApp को अपडेट नहीं किया जा पाता है तो उसके लिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं आपको सीधे तौर पर GB WhatsApp की Official Website पर जाना होगा जहां पर आपको नया GBWhatsApp Latest Version Download करने का Option प्रदान कर दिया जाएगा जिस पर आप Click करके आसानी से अपने Smartphone में GB WhatsApp को Update कर सकेंगे।