Google Se Paise Kaise Kamaye- गूगल से पैसे कैसे कमाए 10 तरीके हिंदी में

Google Se Paise Kaise Kamaye और गूगल से पैसे कमाने का तरीका क्या है एवं गूगल से पैसे कैसे कमाए 10 तरीके हिंदी में

पिछले 2 सालों से जिस तरह से Corona  महामारी ने पूरे विश्व पर अपना प्रकोप ढाया है उससे हर क्षेत्र में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हुई है हर व्यक्तिके जीवन में कुछ ना कुछ बदलाव देखने को मिला है कहीं पर किसी की नौकरी गई तो कहीं कहीं व्यापार ठप हो गया है जिससे अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा है यह सिलसिला अब तक ऐसे ही जारी है। बेरोजगारी दरों में बढ़ोतरी हुई है रोजगार मिलना कठिन सा लगने लगा है इसलिए ज्यादातर लोग ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाने की जुगत में लगे हुए हैं यह घर बैठे गूगल के द्वारा पैसा कमाने की तकनीक है जिसे हर कोई करना चाहता है यदि आप भी गूगल के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं(Google se Paise kaise kamaye) तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा इसमें हम आपको गूगल के द्वारा पैसे कमाने के 10 तरीके बताएंगे।

Google Se Paise Kaise Kamaye
Google Se Paise Kaise Kamaye

यह भी पढ़े: Google Tangi App क्या है

Google Se Paise Kaise Kamaye

जैसा कि आपको पता है गूगल विश्व की सबसे बड़ी नेटवर्क कंपनी के रूप में जानी जाती है ये हमेशा ही अपने कर्मचारियों एवं यूजर्स की सुविधाओं का ध्यान रखती है आज हम आपको गूगल के द्वारा 10 ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं जो कि एक प्रकार का ऑनलाइन माध्यम होगा इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी यह मोबाइल टेबलेट लैपटॉप कंप्यूटर्स के द्वारा बहुत ही आसानी से किया जा सकता है निम्नलिखित आपको 10 तरीके विस्तार पूर्वक बताएं जा रहे हैं:

  • Google Blogging
  • Google Adsense
  • YouTube
  • Google Admob
  • Google Play Store
  • Opinion Rewards
  • Google Advertising
  • AdWords
  • Google tasks Mate
  • Google Maps

गूगल से पैसे कमाने का तरीका क्या है

Google Blogging के द्वारा

वर्तमान समय में ऑनलाइन माध्यम के द्वारा Blogging करना आज के युवाओं को ज्यादा आकर्षित कर रहा है यह एक प्रकार ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाने की सबसे अच्छी तरकीब है ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास आईडी और एक यूनिक डोमेन नेम की आवश्यकता पड़ती है Namecheap के द्वारा आप Domain name खरीदारी कर सकते हैं और खुद की वेबसाइट बनाकर आप ऑनलाइन ब्लॉग लिख कर इसे गूगल पर पोस्ट कर सकते हैं आपका ब्लॉक जितना ही अच्छा और आकर्षित होगा तथा अधिक से अधिक विवर्स के द्वारा देखा जाएगा उसे उतनी ही अच्छी रैंक प्राप्त होती रहेगी जिससे आपकी इनकम बढ़ती रहेगी यह बहुत ही सरल होती है इसे आप घर बैठे आसानी से किसी भी विषय पर ब्लॉग लिखकर पोस्ट कर सकते हैं।

Google AdSense के द्वारा

यह एक प्रकार की Ads  को प्रदर्शित करने वाली सर्विस है जोकि Website & Blogging Publishers के द्वारा प्रदान होती है इसमें यदि आपने किसी ब्लॉक को पोस्ट किया है तो वह किसी भी दूसरे ब्लॉगिंग से मैच नहीं होना चाहिए या फिर कॉपी पेस्ट नहीं होना चाहिए इससे आपका गूगल ऐडसेंस अप्रूवल हो पाएगा यदि से अप्रूव कर आना चाहते हैं तो आपको अपनी भाषा में इसे सही और सटीक जानकारियों के साथ लिखकर पोस्ट करना होगा ताकि इसमें एड्स को जोड़ा जा सके इस ऐड के माध्यम से आप अच्छी हंसी कमाई कर सकते हैं।

3. YouTube के द्वारा

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनल(Youtube channel)बनाना होगा इसमें आप दो तरह के वीडियो बनाकर डाल सकते हैं एक तो वह वीडियो जो ड्यूरेशन में बड़ा होता है और दूसरा वह जो instagram के तरह रील्स में होता है आप किसी भी तरह के कंटेंट को बनाकर इसमें पोस्ट कर सकते हैं इससे यदि आपके जितना देखेंगे उससे उतनी ही ज्यादा मार्जिन आपको प्राप्त होगी जो कि घर बैठे आसानी से किया जा सकता है और इससे आजकल बहुत से युवा पैसे कमा रहे हैं जोकि इस क्षेत्र में बहुत सफल भी हुए हैं।

4.Google Admob के द्वारा

Google Admob भी Youtube, Websites, Adsense कि तरह होता है परंतु इसके कार्य करने का तरीका कुछ अलग होता है एडमॉब के द्वारा पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी चीज आपके पास खुद का android.app होना चाहिए जिसे एडमॉब से लिंक करके पैसे कमाया जा सकता है। एडमॉब में रजिस्टर्ड होने के लिए आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी जिसे डालकर आप रजिस्टर्ड हो जाएंगे एंडॉयड एप जिसमें आपको लिंक करने के बाद तरह-तरह के ऐड दिखने लगेंगे जिससे आपकी इनकम आना शुरू हो जाएगी यार थोड़ा पेचीदा है परंतु लाभदायक भी है।

5. Google Play Store के द्वारा

जैसा कि आपको पता है गूगल प्ले स्टोर मोबाइल Users के लिए सबसे उपयोगी Application साबित होता है इस एप्लीकेशंस के द्वारा हम तमाम Apps,Game,Movie वगैरह डाउनलोड कर सकते हैं यह सभी एंड्राइड मोबाइलों में मौजूद होता है यदि आप गूगल प्ले स्टोर के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको व्यवस्थित तौर पर अपलोड करने के लिए कोई अच्छा सा एप्लीकेशन बनाना होगा जो काफी यूनिक हो और लोगों की जरूरत पर खरा उतरे उसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से कंसोल लेना होगा उसके बाद ही आप अपना कोई भी ऐप इस पर अपलोड कर सकते हैं इसकी अधिक से अधिक डाउनलोडिंग के लिए एडवर्टाइजमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे इसके सक्सेस होने के ज्यादा चांस हो जाते हैं।

6. Google Opinion Rewards के द्वारा

Google opinion reward एक प्रकार का सर्वे करने की तकनीक है इसमें प्रतिदिन कुछ ना कुछ सभी प्रशिक्षण दिया जाता है जो कि एक task का रूप होता है यदि इसे आप तय सीमा पर पूरा करते हैं तो या आपको रिवाज के तौर पर रुपए देता है इसमें बहुत ज्यादा आमदनी तो नहीं होती परंतु प्रतिदिन कुछ ना कुछ Reward के तौर पर मिलता रहता है हर दिन इसका लेवल बढ़ता रहता है इससे Google Play Store से डाउनलोड करके अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्टर कर सकते हैं और फिर इसके द्वारा आपको प्रतिदिन टास्क सर्वे के रूप में दिया जाता है।

7. Google Advertising के द्वारा

यदि आपको कंप्यूटर से रिलेटेड एडवरटाइजिंग बहुत अच्छी तरह से आती है तो यह आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा इसके लिए आपको अपने मौजूदा इसकी को डेवलप करके Advertising बनाना होता है इसके लिए आपको किसी मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करना होगा और उसकी Website के अंतर्गत आप उसके सामानों के एडवर्टाइज बनाकर पोस्ट कर सकते हैं जिससे उसके एडवरटाइजिंग अच्छी तरह से हो जाती है और उसकी सेल बढ़ जाती है जा मार्केटिंग की बढ़ोतरी में काफी सहायता प्रदान करती है ।

8. Google AdWords के द्वारा

गूगल एडवर्ड्स(Google AdWords) भी एक प्रकार का online advertising है जिसकी सहायता से आप अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाने में उपयोग में ले सकते हैं इसके द्वारा आपके प्रोडक्ट की एडवरटाइजिंग आसानी से हो जाएगी परंतु इसके लिए आपको कुछ राशि की जरूरत पड़ेगी क्योंकि एडवर्टाइजमेंट करने के लिए कुछ पैसे लगाने पड़ते हैं जिससे आप का प्रोडक्ट अच्छे तरीके से सब के पास पहुंच जाता है जिससे इस सेल में बढ़ोतरी देखने को मिलती है

9. Google Tasks Mate के द्वारा

जैसा कि Tasks शब्द से पता चल रहा है किया एक प्रकार का टास्क युक्त ऐप है जिसके द्वारा आपको यदि छोटे-मोटे सर्वे करना आता है तो आप बहुत अच्छे से कर सकते हैं इसके लिए गूगल के द्वारा आपको राशि प्रदान की जाएगी इसमें प्रतिदिन छोटे-छोटे task दिए जाते हैं जिसे तय समय पर करना होता है यदि आप इसे बहुत बेहतर तरीके से कर सकते हैं तो यह आपको अच्छी रैंक तक ले जाता है और Google इसके लिए आपको बढ़ाकर भी राशि देता है।

10. Google Maps के द्वारा

गूगल मैप(Google maps) के द्वारा पैसे कमाना आपने शायद ही सुना होगा परंतु यह सच है क्योंकि यदि आप को किसी दुकान या बिजनेस की लिस्ट तैयार करके उसे गूगल मैप पर upload करना आता है तो यह आपको पैसे कमाने का सबसे बेहतर रास्ता दिखा सकती है इसके लिए आपको सबसे पहले उन दुकानों या फिर बिज़नस वालों से बात करनी होगी यदि वह अपने दुकानों को Google maps पर Verified कराना चाहते हैं तो उसके लिए आप उनके दुकान की फोटो खींच कर उनके एड्रेस लेकर आप गूगल मैप पर उसे रजिस्टर्ड करके वेरीफाइड कर सकते हैं जिससे आपको इसके लिए घर बैठे इनकम आ सकती है।

निष्कर्ष:

जैसा कि आपको उपरोक्त Article के द्वारा यह बताया गया है कि घर में ठीक गूगल के द्वारा कैसे पैसे कमा सकते हैं (Google ke dwara paise kaise kama sakte hai),iske 10 तरीके इस लेख मे बताएं गए है यह काफी सुविधाजनक है इसमें किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं होती है इससे आपका पार्ट टाइम जॉब अच्छे से हो सकता है यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को भी शेयर करें तथा हमारे और भी आर्टिकल की विस्तृत जानकारी पाने के लिए हम से जुड़े रहे।


[1]

Leave a comment