जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें: GST Suvidha Kendra, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें और GST Suvidha Kendra ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एवं लाभ व पात्रता जाने

जब भी हम किसी भी देश में रहते हैं तो वहां पर किसी भी कार्य को करने के लिए या सामानों की खरीद फरोख्त और व्यापार करने के लिए हमें उस देश की सरकार को TAX यानी कि कर देना होता है ऐसे में भारत में भी हम सदियों से टैक्स अलग-अलग रूप में देते हैं परंतु अलग-अलग तौर पर Tax देने के कारण बहुत से दुकानदारों उद्योगपतियों और नागरिकों को विषम परिस्थितियों का सामना करना पढ़ता था ऐसे में केंद्र सरकार ने GST लागू करके उन सभी परेशानियों को दूर कर दिया और अब जीएसटी सुविधा केंद्र खोलकर उन सभी समस्याओं को कम करने का कार्य किया है जोकि देश की जनता को हमेशा से ही सामना करना पड़ता था तो आज इस लेख में हम आपको GST Suvidha Kendra से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

GST Kya Hai?

जीएसटी एक प्रकार का ऐसा कर या टैक्स है जोकि केंद्र सरकार के अधीन वित्त मंत्रालय के द्वारा संपूर्ण भारत में 1 जुलाई 2017 से लागू किया गया है इसको लागू करने का कारण यह रहा कि भारत में कई अलग-अलग प्रकार के टैक्सों को देना पड़ता था जिससे जनता को काफी ज्यादा विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ जाता था ऐसे में भारत सरकार की इस योजना से अब एक ही जगह पर सभी प्रकार के टैक्स या कर प्रदान किए जा सकेंगे जिसे GST के नाम से जाना जाने लगा और इस जीएसटी का पूरा नाम Goods And Service Tax के तौर पर जाना जाता है हालांकि भारत में जितने भी निर्मित आयातित वस्तुएं हैं उन पर केंद्र एवं राज्य जीएसटी व्यवस्थित तौर पर लगाया जाता है। जिससे देश की अर्थव्यवस्था को और भी बेहतर बनाने का कार्य किया जा सकता है।

GST Suvidha Kendra
GST Suvidha Kendra

यह भी पढ़े: GST Bill क्या है

Key Highlights of GST

लेख जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें
Full FormGoods and Service Tax
लागू 1 July 2017
शुभारंभमाननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
संचालनभारत सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के समस्त नागरिक
उद्देश्यदेश में अलग-अलग प्रकार से लग रहे कई तरह के करों को हटाकर उनके स्थान पर केवल एक टैक्स लगाना जिससे जनता को सुविधा हो सके

GST Suvidha Kendra क्या होता है?

भारत में जब से जीएसटी को लागू किया गया है तब से सामान्य दुकानदारों,व्यापारियों एवं उद्योग पतियों को अपना GST भरने के लिए कुछ परेशानियों से गुजरना पड़ता था ऐसे में केंद्र सरकार ने GST Suvidha Kendra को खोलने का फैसला लिया जोकि एक प्रकार का कॉमन सर्विस सेंटर ही होता है जिसके अंतर्गत जीएसटी से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं नागरिकों को प्रदान की जा सकती है ऐसे में अब कोई भी व्यक्ति जीएसटी सुविधा केंद्र पर जाकर आसानी से बिजली बिल जमा करना,पैन कार्ड बनवाना,प्रमाण पत्र स्कैनिंग कराना,डिजिटल हस्ताक्षर कराना और अपने जीएसटी करो को जमा कराने जैसी सुविधाएं प्राप्त कर सकता है।

GST सुविधा केंद्र खोलने का लाभ

वर्तमान समय में देश में केंद्र सरकार के द्वारा तेजी से जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने का कार्य किया जा रहा है ऐसे में यदि कोई इच्छुक व्यक्ति GST Suvidha Kendra खोलना चाहता है तो आसानी से इसे कम खर्चों में खोलकर प्रतिमा ₹30000से ₹40000 कमा सकता है तो आइए निम्नलिखित हम आपको जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लाभ के बारे में भी जानकारी देते हैं।

  • GST Suvidha Kendra को किसी भी गांव कस्बे शहर में आसानी से खोला जा सकता है।
  • यदि आपके पास 100 से 200 वर्ग फीट की जगह उपलब्ध है तो आप आसानी से जीएसटी सुविधा केंद्र को खोल सकते हैं।
  • GST Suvidha Kendra को खोलने के लिए आपको केवल कुछ उपकरणों को लेने की आवश्यकता पड़ेगी ऐसे में आपका खर्चा भी जो अतिरिक्त तो होगा वह बच जाएगा।
  • जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने से आप आसानी से GST Return File कर सकते हैं।
  • किसी भी दुकानदार उद्योगपति और व्यापारी का GST Registration आप आसानी से करके पैसा कमा सकते हैं।
  • सुविधा केंद्र के माध्यम से आप अन्य कई सरकारी कार्यों को बैठे-बैठे ही कर सकते हैं।
  • GST Suvidha Kendra खोलने पर आपके द्वारा जितने भी कार्य जीएसटी से संबंधित किए जाएंगे तो आपको उसके लिए अच्छा खासा कमीशन भी प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़े: CSP क्या है

GST सुविधा केंद्र के माध्यम से प्राप्त सुविधाएं

जीएसटी सुविधा केंद्र के अंतर्गत केवल GST से संबंधित ही सुविधाएं प्राप्त नहीं की जा सकती बल्कि आप कई अन्य सरकारी सुविधाओं को भी इसके द्वारा प्राप्त कर सकते हैं जिसके बारे में निम्नलिखित हम जानकारी दे रहे हैं।

  • Certificate Scan
  • Digital Signature
  • Electricity Bill Pay
  • Pan Card Registration
  • DTH Recharge
  • Mobile Recharge
  • GST Number Registration
  • Accounting And Bookkeeping Services
  • Income Audit
  • Business Structure
  • CA Clarification
  • GST Return File
जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोला जाता है?

वर्ष 2017 से देश में जब GST(Goods and Service Tax)  को लागू किया गया तो ऐसे में शुरुआत में बहुत से व्यापारी, दुकानदारों,उद्योगपतियों आदि को कई सारी परेशानियों को उठाना पड़ा क्योंकि उन लोगों को सबसे बड़ी समस्या GST Return भरना, GST Number लेना,GST Registration कराना आदि समस्या का सामना करना पड़ा ऐसे में उन्हें इसके बारे में पूर्ण जानकारी ना होने से काफी परेशान भी होना पड़ा परंतु केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने GST Suvidha Kendra का लाइसेंस कई महत्वपूर्ण प्राइवेट कंपनियों को सौंप दिया ऐसे में कोई भी पात्र व्यक्ति उन कंपनियों के माध्यम से जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने हेतु फ्रेंचाइजी आसानी से ले सकता है और उस संचालक को भारत सरकार के द्वारा GST Suvidha Kendra का Licence भी प्रदान किया जा सकेगा।

GST सुविधा केंद्र खोलने हेतु पात्रता
  • GST Suvidha Kendra खोलने के लिए आवेदनकर्ता को न्यूनतम 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
  • जो भी व्यक्ति सुविधा केंद्र खोलना चाहता है उसे Computer का सामान्य ज्ञान और Accounting करना आना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता को Computer Excel का भी ज्ञान होना चाहिए।
  • जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए दो कंप्यूटर एक प्रिंटर एक स्केनर कार्ड स्वाइप मशीन मोरफ़ो डिवाइस और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है।
  • GST Suvidha Kendra खोलने के लिए कम से कम सौ से डेढ़ सौ वर्ग फुट की जगह होना अनिवार्य है।

GST सुविधा केंद्र खोलने हेतु आवेदन प्रक्रिया?     

यदि आप GST Suvidha Kendra खोलना चाहते हैं तो निम्नलिखित हम आपको ऑनलाइन माध्यम से उसकी आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

  • यदि आप GST Suvidha Kendra खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले जीएसटी सुविधा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
GST Suvidha Kendra
GST Suvidha Kendra
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा।
  • जहां पर आपको Apply Now का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
Apply Now
Apply Now
  • उसके बाद आपके सामने एक नया Page खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको अपनी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करना होगा जैसे
    • Email Address
    • Purpose
    • Age
    • Full Name
    • State
    • Phone Number
  • और फिर Next के विकल्प पर Click कर देना होगा।
  • इसके बाद आपके Mobile Phone पर एक OTP आएगी जिसे आपको दर्ज करके अपना Mobile Number Verified कर लेना होगा।
  • जैसे ही आपका मोबाइल नंबर वेरीफाइड हो जाएगा उसके बाद आपके सामने Payment का Option खुलकर आएगा जिसमें आपको Application Fees हेतु ₹99 Net Banking या फिर Credit/Debit Card के माध्यम से Pay करना होगा।
  • अब उसके बाद आपके सामने एक Registration Form फॉर्म कर आएगा जिसमें आपको पुनः अपनी सभी जानकारियों को दर्ज कर के Registration के Option पर Click कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल फोन पर GST Suvidha Kendra हेतु Registration का SMS आ जाएगा और फिर जीएसटी सुविधा केंद्र के द्वारा आपको कॉल भी किया जाएगा ऐसे में आप आसानी से अपना GST Suvidha Kendra खोल सकेंगे।       

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)

भारत में जीएसटी को कब से लागू किया गया?

देश में अलग-अलग प्रकार के टैक्सों को जमा करने से नागरिकों को निजात दिलाने के लिए 1 जुलाई 2017 को केंद्रीय वित्त मंत्रालय के द्वारा जीएसटी को लागू किया गया जिसके माध्यम से सभी प्रकार के टैक्स अब एक ही जगह पर जमा किए जाते हैं।

GST को लागू करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

देश में जितने भी दुकानदार व्यापारी उद्योगपति एवं कंपनियां हैं उन सभी को तमाम प्रकार के करों को अलग-अलग प्रकार से जमा करना होता था जिसमें उन सभी लोगों को काफी ज्यादा सुविधाओं का सामना करना पड़ता था ऐसे में भारत सरकार ने उनकी समस्या को देखते हुए जीएसटी यानी गुड एंड सर्विस टैक्स की शुरुआत की जिसके माध्यम से अब एक ही जगह पर सभी प्रकार के करों को जमा किया जा सकेगा जिसके अंतर्गत केंद्र एवं राज्य जीएसटी भी होंगे।

जीएसटी सुविधा केंद्र को खोलने के लिए क्या योग्यताएं मानक के तौर पर रखी गई है?

यदि कोई पात्र व्यक्ति जीएसटी सुविधा केंद्र खोलना चाहता है तो उसके पास कम से कम सौ से डेढ़ सौ वर्ग फुट की जगह होना अनिवार्य है क्योंकि जीएसटी अधिकारियों के द्वारा भौतिक तौर पर उसका निरीक्षण किया जाता है जिसके बाद ही जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए मंजूरी प्रदान की जाती है।

Leave a comment