फ्री ऑनलाइन इंटरनेट कॉलिंग क्या होती है और Internet Se Free Call कैसे करे एवं फ्री ऑनलाइन इंटरनेट कॉलिंग का तरीका क्या है हिंदी में
दोस्तों अगर इंटरनेट की बात की जाए तो इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इंटरनेट पर ना हमें सिर्फ ज्ञान मिलता है बल्कि हमें बहुत सारी चीजों की सुविधा भी प्राप्त होती हैं जैसे कि आप ऑनलाइन कूपन के माध्यम से स्मार्ट ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं जिससे आपके पैसे और समय दोनों की बचत होती है। इंटरनेट के माध्यम से आप अपने किसी भी फ्रेंड के साथ कुछ भी शेयर कर सकते हैं। और अगर कॉल की बात की जाए तो आप Internet से Free Call भी कर सकते हैं।
Internet Se Free Call
दोस्तों आपको बता दूं कि ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन सर्विस हमारे लिए होते हैं जिसके माध्यम से आप किसी भी नंबर से कॉल या मैसेज कर सकते हैं। पर जैसे के जमाना बदल रहा है उसके साथ साथ इंटरनेट की सर्विस भी बदल रही हैं अब आपको बता दूं कि आप इंटरनेट के माध्यम से फ्री कॉल की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों आपको अपना आर्टिकल के माध्यम से बताती हूं के आप Internet Se Free Call कैसे कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Free में Internet कैसे चलाएं
Internet से Free Call कैसे करें?
दोस्तों आज हम आपको अपना आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में जिनके द्वारा आप इंटरनेट के माध्यम से आप फ्री में कॉल कर सकते हैं।फ्री कॉल की बात की जाए तो कभी कभी हमारा मन होता है कि हम अपने फ्रेंड्स के साथ थोड़ा मजाक करें और उन्हें बेवकूफ बनाए। ऐसे में अगर हम इंटरनेट के इंटरनेशनल नंबर से उन्हें बेवकूफ बनाए तो हमें मजा बहुत आएगा पर हमें इस चीज का ध्यान रखना पड़ेगा कि हम इसका कहीं गलत इस्तेमाल ना करें तो अगर आप भी अपने मनोरंजन के लिए अपने दोस्तों को बेवकूफ बनाने के लिए फ्री कॉल कर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो चलिए आपको बताती हूं फ्री कॉलिंग की वेबसाइट के बारे में
Text Me ऐप को इंस्टॉल करें
दोस्तों अगर आपको भी इंटरनेट के माध्यम से फ्री कॉल करनी है तो आपको इसके लिए Text Me ऐप डाउनलोड करनी होगी
- सबसे पहले आपको अपने फोन में text me app इंस्टॉल करनी है और इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करना है।
- ऐप ओपन होने के बाद आपको ऐप में साइन अप करना है। साइन अप करने के लिए आपको ऐप पर अकाउंट बनाना पड़ेगा।
- अकाउंट बनाने के लिए आपको अपनी ईमेल आईडी, गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल करना है।
- इन तीनों तरीकों में से आपको एक तरीका सिलेक्ट करना होगा और ऐप में लॉग इन करना होगा।
- जैसे ही आप ऐप में लॉग इन करते हैं तो आपको कुछ फेवरेट्स दिखाएगा और ऊपर सीधे हाथ को आप को डायल पैड का आइकन दिखाई देगा।
- आपको इस डायल पैड के आइकन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप डायल पैड ओपन करेंगे तो आपको नीचे बाएं तरफ क्रेडिट दिखाई देगा।
- क्रेडिट के बराबर में आपको डायल का बटन दिखाई देगा। जब तक आपके पास क्रेडिट है तब तक आप कॉल कर सकते हैं पर अगर आपके क्रेडिट खत्म हो जाते हैं तो आप कॉल नहीं कर पाएंगे।
यह भी पढ़े: इंटरनेट डाटा कैसे ट्रांसफर करें
Call2Friends वेबसाइट के माध्यम से इंटरनेट कॉलिंग करे।
- सबसे पहले आपको Call2Friends वेबसाइट को अपने ब्राउज़र पर ओपन करें।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको free call और रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना है।
- Free call बटन पर क्लिक करने के बाद आपको डायलर देखेगा, उसमें ऊपर आपको country को सिलेक्ट करना है।
- इसके बाद जिस व्यक्ति को आप call करना चाहते हैं, उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर के country कोड को सिलेक्ट करके नंबर डायल करे।
- नंबर डालने के बाद आपको सीधे call पर क्लिक करना होगा। उसके बाद 30 सेकंड के अंदर आपका call उस व्यक्ति को लग जाएगा।
Poptox.com वेबसाइट से फ़्री कॉल करने का तरीका
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन पर क्रोम ब्राउज़र ओपन करें और आप पर Poptox.com वेबसाइट को खोलें।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद डायलर पर country सिलेक्ट करें और जिस नंबर पर call करना चाहते हैं, उस मोबाइल नंबर को यहां पर टाइप करके call बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद जो आपसे MIC access के लिए परमिशन मांगेगा, इसको allow करें। अगर आपके device का MIC configuration नहीं है तो आप call नहीं कर पाएंगे।
- इन सारे स्टेप्स को पूरे करने के बाद आप किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं।
क्रेडिट कैसे पाएं?
- Credit पाने के लिए आपको इस ऐप के होमपेज पर जाना है।
- होम पेज पर जाने के बाद आपको ऊपर बाएं तरफ मीनू के बटन पर क्लिक करना है।
- मीनू के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे जैसे कि इनबॉक्स, फ्री क्रेडिट, शॉप, टेक्स्ट एंड कॉल एब्रॉड, हेल्प, लॉग आउट।
- फ्री क्रेडिट पाने के लिए आपको एंड फ्री क्रेडिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- एंड फ्री क्रेडिट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे जिनकी मदद से आप अकाउंट में क्रेडिट ऐड कर सकते हैं।
अकाउंट में क्रेडिट करने के ऑप्शन क्या है?
- सबसे पहले आपको कुछ ऑफर दिखाई देंगे आपको उन ऑफर को कंप्लीट करना है जैसे ही आप ऑफर कंप्लीट करेंगे तो आपके आपके अकाउंट में कुछ क्रेडिट ऐड हो जाएंगे।
- अगर आप ऑफर कंप्लीट करके क्रेडिट नहीं पाना चाहते तो आप एक वीडियो देख कर भी क्रेडिट पा सकते हैं।
- उसके बाद फिर से वीडियो का ही ऑप्शन है तो आप इन दोनों तरीकों से वीडियो से ही क्रेडिट पा सकते हैं।
- और लास्ट के ऑप्शन में आप क्रेडिट खरीद सकते हैं किसी भी ऑफर या वीडियो को देख कर नहीं पा सकते इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे अगर आप ऐसे क्रेडिट अपने अकाउंट में ऐड कर सकते हैं तो इन चारों में से कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट करके आप अपने अकाउंट में क्रेडिट कर सकते हैं।
Conclusion
मेरे प्यारे दोस्तों उम्मीद करती हूं के आपको मेरा आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि आप इंटरनेट के माध्यम से फ्री कॉल कैसे कर सकते हैं अगर आपको फिर भी कोई कठिनाई आए या आपके मन में कोई प्रश्न आए तो आप हम से नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।आगे भी इसी तरह आपको अपना आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करती रहूंगी तब तक बने रहिए मेरे साथ मेरी वेबसाइट पर।