|IPL 2023 Ticket Booking | आईपीएल टिकट कैसे बुक करे?- IPL टिकट बुकिंग

IPL Ticket Kya Hota Hai और इसे ऑनलाइन बुक कैसे किया जाता है एवं आईपीएल टिकट की कीमत क्या है व टिकट बुकिंग करने का तरीका क्या है

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि Indian Premier League (IPL) का 15 सीजन शुरू होने जा रहा है। जिसमें 10 टीमों के बीच ज़ोरदार मुकाबला होने वाला है। आज कल तो वैसे भी लड़को के साथ साथ लड़कियां भी क्रिकेट की दीवानी है। वैसे तो अगर आप चाहे तो घर बैठे भी आईपीएल का आनंद अपने मोबाइल या टीवी पर ले सकते हैं लेकिन बहुत से लोग क्रिकेट के इतने ज्यादा दीवाने होते हैं कि आईपीएल ग्राउंड में बैठकर अपने पसंदीदा आईपीएल टीम को अपने सामने देखना चाहते हैं। यह तो लगभग आप सभी को पता होगा कि IPL Ticket बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है। लेकिन अब परेशानी वाली बात यह है कि आईपीएल के लिए  टिकट बुकिंग कैसे करें।

IPL 2023 Ticket Booking

वैसे तो टिकट बुकिंग करने के दो तरीके हैं पहला ऑफलाइन तो दूसरा ऑनलाइन। यदि आप ऑनलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं तो BookMyShow, insider.in, TicketGenie, EventsNow और Paytm जैसी वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं। जिसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग कर पाएंगे। तो चलिए फिर बिना देरी किए क्रिकेट के क्रेजी लवर्स के लिए हम आईपीएल टिकट बुकिंग के दोनों तरीके अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे। यदि आप भी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन IPL Ticket बुक करना चाहते हैं तो हमारे को बंद करो।

IPL Ticket Booking
IPL Ticket Booking

यह भी पढ़े: एमपीएल एप्प क्या है

आईपीएल टिकट की कीमत

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहेंगे कि आईपीएल टिकट की कीमत हमेशा एक जैसी नहीं होती है क्योंकि स्टेडियम की कैपेसिटी और उसकी लोकेशन के ऊपर आईपीएल टिकट की कीमत डिपेंड होती है इसीलिए अलग-अलग आईपीएल टीम के लिए अलग-अलग टिकट प्राइस निर्धारित की गई है जैसे

  • चेन्नई सुपर किंग्स टिकट की कीमत 500 से 1000 रुपए है।
  • वही दिल्ली कैपिटल्स टिकट की कीमत 750 से 14500 तक है।
  • सनराइज हैदराबाद के टिकट की कीमत 500 से 4000 तक है।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स की कीमत 400 से 800 रुपए तक है।
  • किंग्स इलेवन पंजाब के टिकट की कीमत 950 से 8500 तक है।
  • राजस्थान रॉयल्स टिकट की कीमत 500 से 15000 तक है।
  • रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टिकट के कीमत 1750 से लेकर 35000 तक है।
  • वहीं मुंबई इंडियन टिकट की कीमत 800 से लेकर ₹8000 तक है।

Vivo IPL Estimated Ticket Price

Ticket rate Seats
400Block C1, D1, F1, G1, H1, K1
500Block B1, D, E, F1, G, H, J, L1
800Block F
1000Block C & K
1800Block L
2100Block B
3000Block CLUBHOUSE UPPER
9000Block CLUBHOUSE LOWER

यह भी पढ़े: Dream11 App क्या है

आईपीएल टिकट स्टेडियम

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि प्रतिवर्ष आईपीएल का कितना जोर शोर होता है। इसीलिए लोगों का समय बचाने के लिए आईपीएल टिकट खरीदने के लिए स्टेडियम में स्थित टिकट काउंटर के पास जाकर कि आप टिकट खरीद सकते हैं। वैसे तो दर्शकों की सुविधा अनुसार स्टेडियम की लोकेशन को गूगल मैप द्वारा मेंशन कर दिया गया है।

  • Inderjit Singh Bindra Stadium
  • Barsapara Cricket Stadium
  • Rajiv Gandhi International Cricket Stadium
  • Holkar Cricket Stadium
  • Sawai Mansingh Stadium
  • M. A. Chidambaram Stadium
  • Eden Gardens Kolkata
  • Wankhede Stadium
  • Arun Jaitley Stadium
  • M. Chinnaswamy Stadium

ऑनलाइन आईपीएल  टिकट बुकिंग करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको जहां से भी आईपीएल टिकट खरीदना है उस वेबसाइट पर क्लिक करना है।
WebsiteLink
BookMyShow Visit here
Insider.in Visit here
TicketGenie Visit here
EventsNow Visit here
Paytm Visit here
IPLT20 Visit here
  • अब उस वेबसाइट पर लॉगिन करना है। (अगर आपका अकाउंट नहीं हो तब आपको पहले Sign Up करना है।
  • फिर आपको sports tab पर Click करना है। IPL 2021 (Coming soon) पर
  • उसके बाद आप जिस भी मैच को देखना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें > Select करें stand > फिर फिर अपनी Seat और फिर की संख्या कंफर्म कर दें।
  •  अब चैक आउट कर पेमेंट का ऑप्शन चुने जैसे भी चाहे credit card debit card या फिर PayPal.
  • पेमेंट करने के बाद आपको एसएमएस या ईमेल के जरिए कन्फर्मेशन मिल जाएगा।
  • इसके बाद आपको प्रिंटआउट निकालना है और काउंटर पर दिखा कर आप आईपीएल टिकट निकलवा सकते हैं।
  • यदि आप टिकट की होम डिलीवरी ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं तो टिकट आपके घर तक पहुंचने में लगभग 3 से 4 दिन का समय लगता है।

Leave a comment