आईपीएल टिकट कैसे बुक करें?- IPL 2024 टिकट बुकिंग

आईपीएल टिकट कैसे बुक करें और IPL 2024 टिकट बुकिंग करने की ऑनलाइन प्रक्रिया व आईपीएल टिकट ऑनलाइन माध्यम से कहा से बुक किया जाता है एवं जाने IPL Match Ticket का प्राइज तथा लॉगिन प्रक्रिया के बारे में हिंदी में

आईपीएल टिकट:- भारत में जितने भी क्रिकेट प्रेमी है उनके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी यह है कि आईपीएल का सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में फिर से देश में महीनो क्रिकेट का भूत लोगों के सर पर सवार रहेगा और लोग अपनी अपनी फेवरेट टीमों का समर्थन करने के लिए मैदाने पर जाएंगे और आईपीएल मैच देखेंगे हालांकि बहुत से लोग IPL Ticket,Counter से लेते हैं परंतु यदि आप घर बैठे IPL Ticket Booking करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन माध्यम का सहारा लेकर भी आसानी से बुक कर सकते हैं ऐसे में आपको किसी ऐसी जगह से अपने आईपीएल टिकट बुक करने होंगे जो Trusted हो इसके बारे में हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे।

Indian Premier League Ticket Booking 2024

आईपीएल का वर्ष 2024 का सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में सभी टीमों अपनी-अपनी तैयारी कर ली है और जो भी टीम खिलाड़ियों को खरीदना चाहती थी वह प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है अब बहुत ही जल्द शेड्यूल आने के बाद इसका कार्यक्रम भी शुरू हो चुका होगा और लोग तेजी से IPL Ticket Booking की बिक्री भी करना शुरू कर देंगे और डिजिटल दुनिया में लोग ऑनलाइन माध्यम का ही सहारा लेते हैं इसलिए बहुत से लोग घर बैठे हैं Bookmyshow,Paytm आदि App का इस्तेमाल करके अपना टिकट बुक कर रहे हैं।

IPL Ticket Booking
IPL Ticket Booking

यह भी पढ़े: IPL KKR Team 2024 Player List

आईपीएल टिकट ऑनलाइन माध्यम से कहा से बुक करें

यदि आप आईपीएल टिकट ऑनलाइन माध्यम से बुक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास बहुत ही बेहतरीन वेबसाइट उपलब्ध है जिसकी सहायता से आप आसानी से अपनी मनपसंद जगह  Select करके Ticket की खरीदारी कर सकते हैं हालांकि बहुत से लोग स्टेडियम के टिकट काउंटर पर भी जाकर टिकट खरीदते हैं लेकिन सहूलियत के तौर पर आप ऑनलाइन माध्यम से भी इसे खरीद सकते हैं जिसके लिए BookMyShow, Insider.in, TicketGenie, EventsNow और Paytm का सहारा ले सकते हैं और यही नहीं इसके साथ ही साथ आपको बहुत से Discount भी प्रदान किए जाते हैं जो कि ऑफलाइन में नहीं मिलते हैं और फिर आप इसे Printout करके आसानी से निकलवा भी सकते हैं।

IPL Match Ticket का प्राइज कितना होता है?

यदि IPL Ticket Booking के Price की बात किया जाए तो यह कुछ फिक्स नहीं होता है क्योंकि बहुत से मैदाने में यह अलग-अलग निर्धारित किया जाता है हालांकि यदि देखा जाए तो आम तौर पर सभी Stadium में मिलकर यह ₹500 से लेकर ₹5000 तक का होता है और यदि बड़े मुकाबले होते हैं तो इसकी कीमत और भी ज्यादा बढ़ जाती है हालांकि ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक करने पर कुछ छूट भी प्रदान की जाती है जिससे सहूलियत भी मिल जाती है।

यह भी पढ़े: IPL Orange Cap List 

IPL 2024 टिकट बुकिंग करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • यदि आप ऑनलाइन माध्यम से IPL Ticket Booking करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी Trusted Website/App जैसे Bookmyshow पर जाना होगा।
IPL Ticket Booking
IPL Ticket Booking
  • जहां पर आपको Login कर लेना होगा यदि आप पहले से ही Login है तो वहां पर आपको Sports Tabs का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
 IPL Ticket Booking Login
Login
  • इसके बाद आपके सामने IPL 2024 Coming soon पर Click कर देना होगा।
  • फिर आपके सामने आईपीएल के सभी Matches का शेड्यूल खुल कर आ जाएगा जिस भी मैच का आपको Ticket चाहिए उस पर आपको Click करना होगा।
  • फिर आपको बारी बारी से अपना Stand और Seat का चयन करके टिकट की संख्या निर्धारित करनी होगी। इन सभी चीजों को पूरा करने के बाद आपको Confirm पर Click कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने Payment का Method आ जाएगा जहां पर आप Credit Card, Debit Card या PayPal आदि के माध्यम से Online Payment कर सकेंगे।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर SMS या Email के माध्यम से Ticket का Confirmation मिलकर आ जाएगा जिसे आप Printout निकाल कर इस्तेमाल भी कर सकेंगे।

यह भी पढ़े: आईपीएल (What is IPL) क्या है

आईपीएल टिकट बुकिंग से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)

IPL टिकट बुकिंग कहां से करना चाहिए?

आईपीएल टिकट बुकिंग करने के लिए आप BookMyShow, Insider.in, TicketGenie, EventsNow और Paytm का सहारा ले सकते हैं।

IPL टिकट का प्राइस कितना होता है?

आईपीएल टिकट का प्राइस स्टेडियम के ऊपर निर्भर करता है और कितना बड़ा मैच है उसके हिसाब से ही प्राइज भी रखा जाता है।

ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक करने से क्या फायदा है?

ऑनलाइन माध्यम से यदि आप टिकट बुक करते हैं तो आपका समय बचता है और बहुत सारे डिस्काउंट भी मिलते हैं जिससे पैसे में भी कमी देखने को मिलती है।

Leave a comment