जन्म प्रमाण पत्र क्या होता है और Jaman Praman Patra Me Sudhar कैसे करे एवं Birth Certificate Online Correction करने की प्रक्रिया क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
हमारे देश में जन्म प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है जो की किसी भी व्यक्ति के जन्म से संबंधित होता है जिसे किसी भी सरकारी योजना नौकरी एवं किसी भी कार्य में इस्तेमाल किया जाता है परंतु बहुत बार यह देखने को मिला है की Birth Certificate में किसी ना किसी प्रकार की कोई गलती हो जाती है जैसे नाम, माता पिता के नाम, स्थाई पता, जन्म तिथि आदि से संबंधित गलतियां हो जाने पर यह दस्तावेज सही तरह से कार्य नहीं कर पता है
ऐसे में संबंधित विभाग के द्वारा दर्ज की गई गलत सूचना को सुधार करना पड़ता है तो आज हम आपको Birth Certificate Correction से संबंधित जानकारी इस Article के माध्यम से प्रदान करने जा रहे हैं।
Birth Certificate Kya Hota Hai ?
जन्म प्रमाण पत्र एक प्रकार का किसी भी व्यक्ति के जन्म से संबंधित मुख्य दस्तावेज होता है जिस पर व्यक्ति के जन्म की तिथि,जन्म कब और कहां हुआ दर्ज रहता है।प्राय ये देखने को मिलता है की जब भी किसी नवजात शिशु का जन्म होता है तो उसका जो पहला कानूनी दस्तावेज बनाया जाता है वह Birth Certificate ही होता है जिसे हम आयु प्रमाण पत्र के नाम से भी जानते हैं इस दस्तावेज में शिशु के माता पिता का नाम, लिंग,शिशु का नाम, जन्म तिथि आदि की जानकारी को सम्मिलित किया जाता है जिसका इस्तेमाल बहुत से कार्यों में होता है वर्तमान समय में किसी भी व्यक्ति विशेष को आयु में छूट किसी सरकारी नौकरी के लिए जन्म प्रमाण पत्र को ही ध्यान में रखकर दिया जाता है।
यह भी पढ़े: जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये
Jaman Praman Patra Me Sudhar किस प्रकार से करें ?
यदि किसी भी व्यक्ति के Birth Certificate में किसी प्रकार की कोई त्रुटि आ जाती है जैसे नाम, माता-पिता के नाम,पता, जन्म तिथि आदि में कोई गलती होती है तो उसे आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम से सुधार कर सकते हैं। यदि आप ऑफलाइन माध्यम से इसके अंतर्गत सुधार करना चाहते हैं तो ग्रामीण नागरिक ग्राम पंचायत और शहरी नागरिक नगर निगम के माध्यम से Birth Certificate में आसानी से संशोधन करवा सकते हैं। जिसके बारे में Article के अंत में आपको विस्तार से जानकारी प्रदान कर दी जाएगी।
Birth Certificate Correction Highlights
लेख | जन्म प्रमाण पत्र में सुधार |
दस्तावेज | Birth Certificate |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
उद्देश्य | किसी भी व्यक्ति की उम्र को सत्यापित करना |
उपयोग | किसी भी सरकारी योजना स्कॉलरशिप नौकरी दाखिले आदि हेतु |
सुधार प्रक्रिया | Online/Offline |
Birth Certificate के अंतर्गत लिखित विवरण
जन्म प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसके अंतर्गत बहुत सी जानकारी लिखित तौर पर दर्ज होती है जो की हम आपको निम्नलिखित बता रहे हैं।
- Child’s Name
- Child’s Gender
- Mother’s Name
- Father’s Name
- Address
- Child’s Date of Birth
- Birth Date
Birth Certificate का क्या लाभ हैं ?
यदि किसी नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र बन जाता है तो ऐसे में यह दस्तावेज भविष्य के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसी के द्वारा बहुत सी सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।
- School Admission
- Government Job
- विवाह हेतु आयु प्रमाण पत्र Marriage Registration
- माता-पिता की पहचान का प्रमाण
- Voter List में नाम जुड़वाने हेतु
- Passport का आवेदन करने के लिए
- Ration Card में नाम दर्ज कराने के लिए
- Driving Licence का आवेदन करने के लिए
- Aadhaar Card का आवेदन करने हेतु
- Bhamashah Card में नाम दर्ज कराने हेतु
- Bima Policy लेने हेतु
Birth Certificate के अंतर्गत सुधार करने के लिए महत्पूर्ण जानकारी
यदि आपके जन्म प्रमाण पत्र में किसी प्रकार की कोई त्रुटि है और आप Jaman Praman Patra Me Sudhar करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी रखनी होगी जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित बता रहे हैं।
- व्यक्ति के पास पहले से ही ओरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र मौजूद होगा वही अपने Birth Certificate में Correction कर सकेगा
- जिस बर्थ सर्टिफिकेट में करेक्शन करना है वह विभाग के द्वारा Valid होना चाहिए
- जन्म प्रमाण पत्र Correction Form के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी संलग्न करना अनिवार्य होता है
- Birth Certificate को Update होने में 15 दिन का समय लगता है जिसके बाद ही आपको यह प्राप्त हो सकेगा
- यह पहचान कभी महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके द्वारा व्यक्ति की पहचान की जा सकती है।
जन्म प्रमाण पत्र का Correction Online माध्यम से कैसे करें ?
अब हम आपको ऑनलाइन माध्यम से Birth Certificate का Correction कैसे करते हैं उसके बारे में निम्नलिखित जानकारी देने जा रहे हैं।
- अपने जन्म प्रमाण पत्र के अंतर्गत सुधार करने के लिए आपको सबसे पहले राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुलकर आ जाएगा
- जहां पर आपको Login का Option दिखेगा जिस पर आपको Click कर लेना होगा
- Login के Page पर आपको Username Password, Captcha Code को दर्ज करके प्रवेश करें के Button पर Click कर देना होगा
- जिसके बाद आपके सामने फिर से एक पेज खुलकर आएगा जहां पर आपको प्रशासकीय के विकल्प में जाना होगा जिसमें आपको संशोधन के लिए Request Form पर Click कर देना होगा
- जहां पर आपके सामने एक प्रकार का फॉर्म खुल कर आएगा जिसमें आपको जन्म, मृत्यु, मृत्यु-जन्म,विवाह चार प्रकार का Option दिखाई देगा जिसमें आपको जन्म के Option पर Click कर देना होगा
- उसके बाद आपको अपने ग्राम पंचायत का चयन करना होगा और अपनी पंजीयन संख्या और वर्ष को भी दर्ज कर देना होगा
- अब Form के अगले चरण में आपको संशोधन का कारण दर्ज करना होगा और उसके बाद प्रवेश करें के Button पर Click कर देना होगा
- उसके बाद आपके सामने संशोधन करने के लिए बहुत सारे विकल्प आजाएंगे जिसमें आपको अपने जन्म प्रमाण पत्र में जो भी संशोधन करना है उसे संशोधित करके संशोधन के Button पर Click कर देना होगा
- उसके बाद आपका Correction Form सफलतापूर्वक संबंधित विभाग के पास पहुंच जाता है।