SIM क्या होता है और Jio, Airtel और Vi की SIM बंद कैसे करे और इनको बंद करने के लिए हमें क्या करना चाहिए जाने आसान तरीका हिंदी में
आज के जमाने में मोबाइल फोन का इस्तेमाल काफी ज्यादा तेजी से किया जाता है क्योंकि इसके माध्यम से हमें बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं ऐसे में मोबाइल फोन तभी महत्वपूर्ण माना जाता है जब इसके अंतर्गत कोई सिम लगी होती है और सिम का जब नाम लिया जाता है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले Jio, Airtel और Vi की SIM का नाम तुरंत आता हैं जो कि हमें Internet Calling और अन्य महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करने का कार्य करते हैं परंतु कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि हमारा Mobile Phone या Smartphone खो जाता है या किसी कारणवश हमें अपना सिम बंद करने की आवश्यकता पड़ जाती है ऐसे में यदि आप भी अपना जियो, एयरटेल और वि SIM बंद करना चाहते हैं तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको उन तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से सिम को बंद कर सकें।
SIM क्या होता है?
जब भी हम कोई स्मार्टफोन या मोबाइल खरीदने हैं तो उसे बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए हमें उसमें एक छोटा सा चिप नुमा कार्ड लगाना पड़ता है उसे ही हम SIM कहते हैं जो कि वर्तमान समय में जियो, एयरटेल और वि SIM आदि कंपनियों का मिलता है उसके माध्यम से ही हम Voice Calling, Video Calling,Internet आदि सुविधा प्राप्त कर सकते हैं परंतु यदि यह सिम ना हो तो हम ठीक प्रकार से अपने मोबाइल फोन का उपयोग ही ना कर सके लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि सिम का यदि उपयोग नहीं होता है तो उसे बंद कैसे करवाना चाहिए।
यह भी पढ़े: Sim Card Lock और Unlock कैसे करें
Jio, Airtel और Vi की SIM बंद कैसे करें
जब भी हम अपने मोबाइल फोन में Jio Airtel Aur Vi Ki Sim लगते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं तो कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमारा मोबाइल फोन खो जाता है या फिर किन्हीं कारणवश हमें अपना सिम बंद करवाने की आवश्यकता पड़ती है हालांकि बहुत से लोगों को सिम बंद करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है इसलिए उन्हें या तो ऑफलाइन माध्यम से Customer Care में जाकर सिम बंद करवाना चाहिए या फिर ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेकर भी आप आसानी से सिम को बंद करवा सकते हैं जो कि प्रत्येक कंपनियों के द्वारा Toll Free Number के भी सुविधा दी गई है।
Jio, Airtel और Vi की SIM बंद करें Customer Care के द्वारा
- यदि आप अपना Jio, Airtel और Vi की SIM को बंद करना चाहते हैं तो आपको जिस सिम को बंद करना है इस SIM Card की कंपनी के Customer Care को दूसरे नंबर से फोन करना होगा।
- उसके बाद आपको Customer Care Executive को अपनी स्थिति के बारे में अवगत कराना होगा।
- उसके बाद आपको विस्तार से Issue को Detail में बताना होगा और उन्हें Request करनी होगी की जल्द ही आपके Sim Card को बंद कर दें।
- उसके बाद आपकी कुछ Basic Details की जानकारी को पूछा जाएगा जिसे आपको सभी जानकारियां बता देनी होगी इसके बाद कस्टमर केयर के माध्यम से Verify कर दिया जाएगा।
- फिर आपकी सिम कार्ड को Permanently Block कर दिया जाएगा इस प्रकार से आप आसानी से अपना Jio, Airtel और Vi की SIM बंद करवा सकेंगे।
यह भी पढ़े: मोबाइल का सिम (Deactivate Sim) कैसे बंद करे
SIM Card Company Customer Care Number
Telecom Company | Customer Care Number |
Airtel | 198,121 |
BSNL | 1503 |
Jio | 1800 889 9999 |
VI(Voda-Idea) | 199 |
Telecom Service Store जाकर SIM बंद करना
- यदि आप ऑफलाइन माध्यम से SIM बंद करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने क्षेत्र के Service Store पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपको वहां पर अपनी समस्या बताना होगा जिसके बाद आपसे आपका SIM Card नंबर पूछा जाएगा उसके बाद उसे Verify करने का कार्य किया जाएगा।
- उसके बाद आपसे कुछ Personal Information मांगी जाएगी जैसे:
- Mother’s Name
- Last Recharge Amount
- FNF N
- Date of Birth
- Address
- ID Proof
- उसके बाद आपके दस्तावेजों की जांच करके आपकी डिटेल को वेरीफाई कर दिया जाएगा।
- और फिर आपके जिओ एयरटेल बीएसएनएल और वोडा के सिम को ब्लॉक कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: सिम कार्ड मोबाइल नंबर किसके नाम रजिस्टर्ड है
Jio, Airtel और Vi की SIM बंद करने से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
यदि आप अपना सिम कार्ड बंद करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले कस्टमर केयर में फोन करके अपनी स्थिति से अवगत कराना होगा उसके बाद आपकी सिम को बंद कर दिया।
यदि आपका मोबाइल फोन खो चुका है और उसके अंतर्गत सिम लगा हुआ है तो आपको सबसे पहले सिम बंद करने का कार्य करना चाहिए जिससे कोई अन्य व्यक्ति आपके मोबाइल का गलत इस्तेमाल न कर सके।
यदि आप अपना सिम कार्ड बंद करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास एक आईडी प्रूफ सिम कार्ड से संबंधित जानकारियां बतानी होगी इसके बाद वेरीफाई करके आपकी सिम को ब्लॉक कर दिया जाएगा।