(New Trick) किसी भी मोबाइल का सिम (Deactivate Sim) कैसे बंद करे?

सिम बंद कैसे किया जाता है और अन्य सिम को बंद (Deactivate Sim) करने का तरीका क्या है एवं बंद कराया गया नंबर दोबारा कैसे पाएं

दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है कि आपको अपना नंबर बंद करने की जरूरत पड़ जाती है और ज्यादातर यह तब होता है जब आपका मोबाइल चोरी हो जाता है। ऐसे में जिस व्यक्ति ने चोरी किया है वह इसका गलत प्रयोग ना करें इसीलिए आपको अपना  सिम बंद करने की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा भी कई कारण है जिसकी वजह से आपको अपना सिम ब्लॉक करना पड़ता है। क्या आप लोग जानते हैं कि अपना सिम लॉक कैसे किया जाता है?अगर नहीं दोस्तों तो आइए आज हम आपको अपना आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि आपका मोबाइल अगर खो जाता है तो आप अपना सिम कैसे (Deactivate Sim) डीएक्टिवेट करें।

 सिम बंद कैसे किया जाता है?

  • दोस्तों अगर आपको किसी कंपनी का सिम बंद करना है तो उसी कंपनी का दूसरा सिम भी आपके पास होना चाहिए जैसे कि मान लीजिए अगर आपके पास जियो सिम है और आपका मोबाइल खो चुका है तो आप अपने दूसरे ही जियो सिम से अपना नंबर बंद करवा सकते हैं।
  • इसके लिए आपको उस कंपनी के कस्टमर केयर पर कॉल करनी होगी। कॉल करने के बाद आपको अपने सिम की जानकारी कस्टमर केयर को देनी होगी जानकारी कंफर्म करने के बाद कंपनी का कस्टमर केयर आपके सिम ब्लॉक कर देगा। पर दोस्तों ध्यान रहे कि आप बिना तैयारी के कंपनी को फोन मत लगा देना ऐसे लोगों का सिम बंद होना मुश्किल हो जाता है
  • क्योंकि ऐसे लोग कस्टमर केयर के कहने के बाद अपने सिम कार्ड पर रजिस्टर्ड आधार कार्ड पहचान पत्र खोलते हैं पर आप ऐसा बिल्कुल नहीं करना अगर आपको अपना सिम कार्ड बंद करवाना है तो उसके लिए सबसे पहले आपको उससे जुड़ी जानकारी अपने पास नोट करनी होगी जैसे के पहचान पत्र आधार कार्ड सिम किसके नाम पर रजिस्टर्ड है, उसका नाम किस व्यक्ति के नाम पर नंबर रजिस्टर्ड है उसका पता और उसने अंतिम रिचार्ज कब करवाया था। यह सभी जानकारी अपने पास लेकर नोट करें और कस्टमर केयर को बता दें।
Deactivate Sim
Deactivate Sim

यह भी पढ़े: Call Divert एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कैसे करें

टेलीकॉम ऑपरेटर सर्विस सेंटर जाकर सिम ब्लॉक केसे करवाए

यदि अगर आप प्यार अधिकारी से बात कर सिम ब्लॉक करवाने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो कोई बात नहीं सिम ब्लॉक कराने के लिए हम आपको दूसरा तरीका भी बताएंगे। उसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी टेलीकॉम ऑपरेटर के सर्विस सेंटर जाना है। और उन्हें यह भी जानकारी देनी है कि आप अपना सिम क्यों बंद करवाना चाहते हैं। सर्विस सेंटर का अधिकारी आपसे सिम डॉक्यूमेंट की एक फोटो कॉपी मांगेगा। और जरूरी डॉक्यूमेंट देने के बाद आपका सिम कुछ ही घंटों में बंद कर दिया जाएगा। इस तरह अपना सिम ब्लॉक करवा सकते हैं।

बंद कराया गया नंबर दोबारा कैसे पाएं

कई बार ऐसा होता है कि नंबर बहुत पुराना होने के बावजूद उतना ही इंपॉर्टेंट बन जाता है क्योंकि वह नंबर हमारे सारे क्लाइंट, रिश्तेदारों और फ्रेंड्स में के पास होता है। इसीलिए हम उस नंबर को कभी भी खोना नहीं चाहते। आप चाहे तो अपना ब्लॉक कराया गया नंबर दोबारा वापस आ सकते हैं चाहे वह सिम आपने ब्लॉक ही क्यों ना करा दिया हो। अपना वही पुराना नंबर दोबारा प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी सिम ऑपरेटर के सर्विस सेंटर जाना है। सर्विस सेंटर जाते समय आपको कुछ इंपॉर्टेंट डाक्यूमेंट्स जैसे फोटो आईडी और जो सिम में रजिस्टर है वो सब लेकर जाना है। जब आप यह प्रमाणित कर देते हैं कि यह नंबर आपका ही है तो आपको उसी नंबर की दूसरी सिम आसानी से प्राप्त हो जाएगी।

अन्य सिम को बंद (Deactivate Sim) करने का तरीका

आइडिया सिम बंद कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको आईडिया नंबर से 12345  या 198 पर कॉल करना होगा
  • अब आपको अन्य ऑप्शन दिए जाएंगे आपको कस्टमर केयर से बात करने वाला ऑप्शन चुनना है।
  • अब आपको नंबर किस वजह से बंद करवाना है, उसकी सारी जानकारी कस्टमर केयर को दें।
  • सिम आपका है इस बात को कंफर्म करने के लिए कस्टमर केयर आपसे नंबर की डिटेल मांगेगा।
  • आपके द्वारा जानकारी मैच शुरू होने पर कस्टमर केयर आपके सिम को बंद कर देगा।

 जिओ सिम बंद कैसे करें?

  • इसके लिए आपको जिओ नंबर से 198 या 1800 889 9999 पर कॉल करना है।
  • कस्टमर केयर पर बात करने के लिए ऑप्शन चुनना है।
  • सिम बंद करने का कारण बताना है।
  • सिम से जुड़ी जानकारी कस्टमर केयर को देनी है।
  • जानकारी कंफर्म होने के बाद सिम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा।

 एयरटेल सिम कैसे बंद करें?

  • इसके लिए आपको एयरटेल नंबर से 121 या 198 पर कॉल करना है।
  • कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
  • सिम बंद करने का कारण बताना है।
  • सिम से जुड़ी जानकारी कस्टमर केयर को देनी है।
  • जानकारी कंफर्म होने के बाद आपका सिम बंद कर दिया जाएगा।

 वोडाफोन सिम बंद कैसे करें?

  • इसके लिए आपको वोडाफोन नंबर से 1503  या 198 पर कॉल करना है।
  • कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुनना है।
  • सिम बंद करने का कारण बताना है।
  • सिम से जुड़ी जानकारी कस्टमर केयर को देनी है।
  • जानकारी कंफर्म होने के बाद आपका सिम बंद कर दिया जाएगा।

 रिलायंस सिम बंद कैसे करें?

  • इसके लिए आपको रिलायंस सिम से 198 पर कॉल करना है।
  • कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुनना है।
  • सिम बंद करने का कारण बताना है।
  • सिम से जुड़ी जानकारी कस्टमर केयर को देनी है।
  • जानकारी कंफर्म होने के बाद सिम बंद कर दिया जाएगा।

 टाटा डोकोमो सिम बंद कैसे करें?

  • इसके लिए आपको डोकोमो सिम से 198 टोल फ्री नंबर 1860 266 555 पर कॉल करना है।
  • कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुनना है।
  • सिम बंद करने का कारण बताना है।
  • सिम से जुड़ी जानकारी कस्टमर केयर को देनी है।
  • जानकारी कंफर्म होने के बाद सिम बंद कर दिया जाएगा।

इसी तरह से आप यूनिनॉर और एयरटेल सिम के  लिए 121 या 198 डायल कर सकते हैं।

ऑनलाइन जिओ सिम कैसे बंद करे

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र HTTPS://WWW.jio.com पर क्लिक करना है।
Jio Sim
Deactivate Sim
  • वेबसाइट पर जाने के बाद साइड में 3 लाइन पर क्लिक करके साइन इन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपको अपना जिओ नंबर डालना है और नीचे जनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके जिओ मोबाइल नंबर पर और स्वीटी आएगा। OTP one time password डालकर सबमिट गेम बटन पर क्लिक कर दें।
  • अपने जिओ अकाउंट में सफलता पूर्वक लॉगिन करने के बाद setting के आईकॉन पर क्लिक करें।
  • आईकॉन पर क्लिक करने के बाद suspend and resume पर क्लिक करें।
  • बस इतना करते ही आपका जिओ सिम डीएक्टिवेट हो जाएगा जिसका उपयोग कोई भी नहीं कर पाएगा।

Conclusion

प्रिय दोस्तों उम्मीद करती हूं कि आपको मेरा आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि इस सिम कार्ड को जरूरत पड़ने पर ब्लॉक (Deactivate Sim) कैसे किया जाता है। आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करती रहूंगी अगर आपको कोई भी कठिनाई आए तो आप हम से नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a comment