पत्रकार क्या होता है और Journalist Kaise Bane एवं बनने का तरीका क्या होता है व इसकी योग्यता क्या होती है तथा सैलरी कितनी होती है
दोस्तों यह तो हम सब जानते हैं कि हर इंसान अपनी जिंदगी में एक अच्छा आदमी बनना चाहता है। स्कूल में ही हर कोई अपना लक्ष्य रखता है कि हमें क्या करना है और वह लक्ष्य उसके शौक पर ही निर्भर होता है ऐसे में कुछ लोगों का शौक पत्रकार बनने में होता है। दोस्तों अगर आप भी एक पत्रकार बनना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि Journalist Kaise Bane| पत्रकार बनने से संबंधित संपूर्ण जानकारी हम आपको प्रदान करने जा रहे हैं जो निम्नलिखित है।
पत्रकार कौन होते हैं?
Journalist एक व्यक्ति होता है जिसका काम है कि वह दुनिया भर में से प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार के राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, शैक्षिक, सामाजिक और प्राकृतिक क्षेत्रों में से डाटा इकट्ठा करके समाचार पत्रों में समाचार लिखें। यह एक तरह के व्यक्ति होते हैं जिनका काम डाटा इकट्ठा करना होता है और उसे दुनिया के सामने वर्णन करना होता है। एक पत्रकार की जिम्मेदारी है कि वह देशवासियों को उनके सरकार के प्रति जागरूक और उन्हें देश में हो रही घटनाओं के बारे में बताएं।
यह भी पढ़े: 12वीं के बाद क्या करें
पत्रकार कैसे बने विशेषताएं
- पत्रकार बनकर आप सरकार की नीतियों से अच्छे से अवगत हो सकते हैं।
- एक पत्रकार अच्छी तरह से हर एक परियोजना की अच्छाइयों तथा उसकी खामियों तक देशवासियों तक पहुंचाता है।
- Journalist का काम होता है कि पूरे विश्व मैं चल रही घटनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करें तथा समाचार दें।
- पत्रकार का काम होता है कि देशवासियों को पूरे विश्व के साथ जोडे रखें।
Journalist (पत्रकार) कैसे बने?
दोस्तों लाइफ में कुछ भी बनने के लिए हमें एक अच्छी पढ़ाई करनी पड़ती है। ऐसे में Journalist बनने के लिए भी काफी ऐसे डिग्री कोर्सेज डिप्लोमा कोर्स मास्टर कोर्सेज है जिन्हें पढ़कर आप एक अच्छे जनरलिस्ट बन सकते हैं तो चलिए दोस्तों जानते हैं पत्रकार बनने के कोर्सेज के बारे में
12th पूरा करें-
लाइफ में कुछ भी बनने के लिए सबसे पहले इंसान को अपना स्कूल पूरा करना पड़ता है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पहले अपनी दसवीं और बारहवीं पूरी करें और इन परीक्षाओं में अच्छे अंकों के साथ पास करनी है जनरलिज्म में जाने के लिए आपको अपने 10वीं और 12वीं परीक्षा में कम से कम 60% अंक लाने अनिवार्य है। 12वीं पास करने के बाद आपको Journalist के लिए डिप्लोमा कोर्स ज्वाइन करने होते हैं जैसे कि
- Diploma in journalism and mass communication
- Diploma in journalism
- Diploma in web media online media
- Diploma in broadcast journalism
- Diploma in electronic media
- Diploma in print media
बैचलर ऑफ जर्नलिज्म
दोस्तों यह एक ग्रेजुएशन कोर्स है जिस में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं परीक्षा 60 परसेंट अंक से पास करना होता है उसके बाद आप इसमें एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। बैचलर ऑफ जर्नलिज्म के कोर्स कुछ इस प्रकार है
- BA in mass communication
- BSc in mass communication
- BA in journalism
- BSc in advertising and journalism
- Bachelor in journalism and mass communication
- Bachelor in broadcast journalism
- Bachelor in print media
जनरलिज्म का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको जनरलिज्म का ग्रेजुएशन कोर्स पूरा करना होगा और उसमें 60 परसेंट अंक प्राप्त करने होंगे उसके बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन ले सकते हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स कुछ इस प्रकार हैं
- Masters in mass communication
- Masters in journalism
- Masters in advertising and journalism
- Masters in journalism and mass communication
- Masters in broadcast journalism
- Masters in print media
पत्रकार बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
- आपकी भाषा अच्छी होनी चाहिए
- आपके मन में हमेशा कुछ अच्छा करने की इच्छा होनी चाहिए।
- आपका कम्युनिकेशंस कल अच्छा होना चाहिए।
- आपके अंदर तथ्य और कल्पना के बीच अंतर करने की क्षमता होनी चाहिए।
- आपको राजनीतिक सांस्कृतिक धार्मिक सामाजिक और वर्तमान मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में रूचि वह ज्ञान होना चाहिए।
Journalist बनने के लिए फेमस कॉलेज?
- Delhi bhartiya Vidya Bhawan Delhi
- Jamia millia islamia Delhi
- Banaras Hindu university
- Delhi university
- Aligarh Muslim university
- Indraprastha university
- Guru Nanak Dev university
- Chandigarh university
- Punjab university
- Symbiosis Institute of mass communication.
- Lucknow university
पत्रकार बनने के बाद नौकरी कहां प्राप्त करें?
पत्रकार की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं। नौकरी पाने के लिए आपको अपना मनपसंद
क्षेत्र चुनना होगा तो चलिए दोस्तों जानते हैं पत्रकार नौकरी पाने के क्षेत्र के बारे मे
- Advertising agencies
- Educational institutes
- Newspaper
- Portals websites
- Radio channels
- Magazines
प्रिय दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि पत्रकार कैसे बने| आगे भी उसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और विषयों के बारे में जानकारी प्रदान करते रहेंगे अगर आपको कोई भी कठिनाई आती है तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आपको कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |
एक अच्छा पत्रकार बनने के लिए क्या करना चाहिए ?
अगर आपने पत्रकार बनने से संबंधित ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कर लिया है तो आपको खुद ही प्रैक्टिस करनी होगी इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़े हैं।
लगन से पढ़ना
पत्रकारिता एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें लिखना बहुत जरूरी है और लिखने की प्रैक्टिस करना भी बहुत जरूरी है इसलिए बेहतर लिखने के लिए हमें अच्छे-अच्छे आर्टिकल पढ़ने चाहिए क्योंकि अगर आपको एक अच्छा पत्रकार बनना है तो आपको अनेक तरह की भाषा और शैलियों का ज्ञान होना जरूरी है इसके लिए अलग-अलग पत्रकारों के आर्टिकल्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इससे आपकी वोकैबलरी में बढ़ावा होगा और कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी। करंट अफेयर्स पॉलिटिक्स संस्कृति धर्म और सामाजिक मामले जैसे विभिन्न क्षेत्रों के बारे में ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा जिससे आपको अलग-अलग क्षेत्रों में ज्ञान में बढ़ावा मिलेगा। यह सब चीजें एक Journalist को एक विश्वसनीय पत्रकार बनने में सहायक सिद्ध होंगी।
न्यूज पढ़ना और सुनना
एक बेहतर पत्रकार बनने के लिए आपको न्यूज़ को पढ़ना और सुनना बहुत जरूरी है इससे आपको यह फायदा होगा कि आप वर्तमान खबरों से अपडेट रहेंगे। आपके ज्ञान को बढ़ाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आपको पता होना चाहिए कि दुनिया में क्या चल रहा है और इससे आपको लिखने का एक नया विचार आता है आपको अलग-अलग तरह की खबरों से अपडेट होते रहना चाहिए ताकि आपको लिखने में कुछ नई इनफार्मेशन जोड़ने में सहायता मिल सके। इससे आपको लिखने में बहुत सहायता मिलेगी। तो अगर आप पत्रकार हैं तो आपको वर्तमान की खबरों के बारे में लिखने से पहले उसके बारे में सारी मालूमात का होना बहुत जरूरी है जब ही आप एक अच्छे पत्रकार साबित हो सकते हैं।
लिखने की प्रैक्टिस करें
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं पत्रकारिता के लिए लिखना बहुत अहम है। इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा लिखने की प्रैक्टिस करनी चाहिए जितनी ज्यादा बार आप लिखेंगे उतनी ही आपको प्रैक्टिस होगी। इस तरह से प्रैक्टिस करते हैं तो आपकी लेखन कुशलता में सुधार आएगा। कोई भी लेख लिखने के बाद उसे देख कर पढ़ना और अपनी सहयोगी या किसी मित्र के सामने उसे पढ़ने से आपके अंदर कुशलता बढ़ेगी।
व्याकरण के इस्तेमाल को समझना
एक अच्छा Journalist बनने के लिए आपको किसी भी भाषा की ग्रामर को समझना बहुत जरूरी है बिना ग्रामर के आप कोई भी लेखन कार्य नहीं कर सकते ग्रामर के अलावा वोकैबलरी पर ध्यान देना बहुत जरूरी है आपकी भाषा आसान शब्दो पर आधारित होनी चाहिए ताकि सुनने वाले या पढ़ने वाले को आपकी बात समझ में आ सके। इस तरह से आसान भाषा का उपयोग करके आप एक कुशल पत्रकार बन सकते हैं जिसमें व्याकरण के अलावा शब्दावली का भी उचित उपयोग हो और भाषा भी आसान हो।
वरिष्ठ पत्रकारों से सीखना
एक अच्छा पत्रकार बनने के लिए आपको लिखने और पढ़ने के साथ-साथ अच्छे और वरिष्ठ पत्रकारों से भी बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है और अच्छी पत्रकारिता के लिए आपको अच्छे पत्रकारों को सुनना और पढ़ना चाहिए इससे आपकी पत्रकारिता में सुधार पैदा होगा। सेमिनार अटेंड करें और अच्छे पत्रकारों की सोहबत में रहकर उनसे सलाह मशवरा करते रहना चाहिए। वरिष्ठ और अच्छे पत्रकारों के संपर्क में रहने की आदत डालें। और उनके साथ अपने विचारों का आदान प्रदान करें ऐसा करने से आप एक अच्छे पत्रकार साबित हो सकते हैं।