अवैतनिक अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र | Leave Without Pay (LWP) Application In Hindi

अवैतनिक अवकाश क्या होता है और अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे एवं लिखने का तरीका व Leave Without Pay (LWP) Application In Hindi

ज्यादातर किसी संस्था, कंपनी, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के अंतर्गत कर्मचारियों को उनके अनुरोध पर बिना वेतन के छुट्टी यानी एक अस्थाई गैर वेतन स्थिति और कार्य से अनुपस्थिति के तौर पर देने का कार्य किया जाता है ऐसे में यह छुट्टी चिकित्सा अवकाश,विस्तारित शैक्षिक उद्देश्य, विश्राम अवकाश या व्यक्तिगत कारणों के द्वारा प्रदान की जाती है जोकि कर्मचारी के द्वारा अनुरोध करने पर ही संस्था द्वारा दिया जाता है ऐसे में अवैतनिक अवकाश प्रार्थना पत्र लिखने के बाद ही उन्हें या छुट्टी मिलती है तो आज इस लेख में हम आपको Leave Without Pay (LWP) Application कैसे लिखते हैं उससे संबंधित Demo प्रदर्शित करेंगे।

Leave Without Pay (LWP) Application In Hindi

अवैतनिक अवकाश किसी भी कर्मचारी के द्वारा उनके प्रबंधक(Manager) के नाम लिखा जाता है जिसके अंतर्गत कई कारण प्रदर्शित किए जा सकते हैं जिसमें चिकित्सा अवकाश, विश्राम अवकाश, शैक्षिक उद्देश्य एवं व्यक्तिगत कारण आदि को दर्शाया जाता है और यह Leave Without Pay (LWP) कर्मचारी के द्वारा अनुरोध पत्र एवं प्रार्थना पत्र लिखने के बाद ही प्रदान किया जाता है तो आज इस लेख में हम आपको Leave Without Pay (LWP) Application कैसे लिखते हैं उसका ब्यौरा प्रदर्शित करेंगे।

Leave Without Pay Application
Leave Without Pay Application

यह भी पढ़े: Application For Sick Leave 

Key Highlights of Leave Without Pay (LWP) Application

लेख अवैतनिक अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
अंग्रेजी नामLeave Without Pay (LWP) Application
किसके द्वारा लिखा जाता हैकिसी भी कर्मचारी के द्वारा
किसको लिखा जाता हैशाखा प्रबंधक या मालिक को
लिखने का उद्देश्यअवैतनिक अवकाश लेने हेतु
कारणचिकित्सा अवकाश, विश्राम अवकाश, शैक्षिक उद्देश्य एवं व्यक्तिगत कारण

अवैतनिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखते है?

यदि आप Leave Without Pay (LWP) के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं तो आज इस लेख में हम आपको उससे संबंधित Demo प्रदान करने जा रहे हैं जिसको देखकर आप आसानी से अपना अवैतनिक अकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं तो आइए निम्नलिखित हम उसके बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़े: Leave Letter For Death

Leave Without Pay (LWP) Application in Hindi

सेवा में,

शाखा प्रबंधक,

टाटा ग्रुप ऑफ इंडिया

प्राइवेट लिमिटेड,

पड़ाव,चंदौली

विषय: स्वास्थ्य संबंध अवैतनिक अवकाश हेतु

महोदय,

जैसा कि मैंने आपको पहले ही अपनी परिस्थिति से अवगत कराया था कि वर्तमान समय में मैं पिछले महीने से अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं और ऐसे में बीमार होने के कारण मेरा काम भी काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है और इस तरह से मैं स्वास्थ संबंधित शिकायतों से भी जूझ रहा हूं ऐसे में मुझसे व्यवस्थित रूप से सेवाएं संचालित करने की उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि यदि इस स्थिति में मैंने अपने काम को जारी रखा तो मेरे और कंपनी दोनों के लिए या सही नहीं होगा ऐसे में जब तक मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हो जाता मैं कुशलता से कार्य करने में सक्षम नहीं हूं

और इसके साथ ही साथ मैंने डॉक्टर के द्वारा जारी किया गया स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी इस पत्र के साथ संलग्न किया हुआ है जिसे आप देख भी सकते हैं।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि 1 दिसंबर 2022 से मुझे बिना वेतन दिए छुट्टी देने की कृपा करें जिससे मैं अपना देखभाल कर सकूं और पूरी तरह से फिट होकर अपने कार्य पर वापस लौट सकूं। ऐसे में प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

धन्यवाद!

आपका विश्वासी

संजीव वर्मा

Area Manager

टाटा ग्रुप ऑफ इंडिया

प्राइवेट लिमिटेड,

पड़ाव,चंदौली

दिनांक: 01/12/2022

Leave a comment