Paytm Agent कैसे बने- पेटीएम KYC एजेंट बनो और कमाओ लाखो रुपये

Paytm Agent Kya Hota Hai और पेटीएम KYC एजेंट बनो एवं बनने की प्रक्रिया क्या होती है व इनका कार्य क्या होता है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

वर्तमान समय में जैसा कि आप जानते हैं कि सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में डिजिटल करण का बहुत ज्यादा प्रोत्साहन देखने को मिलता आ रहा है और ज्यादातर लोगों ने इसे बहुत सही भी ठहराया है जिससे समय की बचत अमूमन देखी जा रही है इन सुविधाओं के कारण घर बैठे ही आसानी से सभी कार्य हो जा रहे हैं चाहे वह ऑनलाइन शॉपिंग हो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बीमा रेलवे टिकट आदि इन सब को बहुत से ऐसे एप्लीकेशन है जिनके माध्यम से हम आसानी से कर लेते हैं आप को पहले से ही पता होगा कि भारत का सबसे पहला ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का जो एप्लीकेशन था वह पेटीएम को माना जाता है

पेटीएम का यूज लगभग संपूर्ण भारत में किया जाता है बहुत से लोग इस से निरंतर जुड़ते रहते हैं जिसमें केवाईसी के लिए Paytm Agent के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया जाता है क्या आपको पता है कि पेटीएम एजेंट कौन होते हैं तो निम्नलिखित आज हम आपको Paytm Agent कैसे बने के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे

Paytm Agent Kon Hota Hai?

शुरुआती दौर में जब पेटीएम का इस्तेमाल किया जाता था तो उस समय लोगों को सुविधा के लिए बिना KYC के ही Online Payment करने का मौका दिया जाता था जिसके लिए अपने मोबाइल में एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आसानी से रजिस्ट्रेशन करके कोई भी अपना ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या ऑनलाइन संबंधित कोई भी कार्य कर सकता था परंतु बाद में इसमें धीरे-धीरे थोड़ा बदलाव किए गए तथा पेटीएम ने बैंक की तरह ही इसमें भी केवाईसी अनिवार्य कर दी जो लोग इससे संबंधित जानकारी रखते थे वह तो अपने से केवाईसी करा लेते थे परंतु कुछ लोग ऐसे होते थे या फिर जो जनरल स्टोर या

शॉप पर पेटीएम का इस्तेमाल करते तो उनके लिए केवाईसी कराने के लिए एक एजेंट पेटीएम के द्वारा मुहैया कराया जाता था जो वहां जाकर आसानी से पेटीएम युद्ध की केवाईसी कर देता था जिसे हम पेटीएम एजेंट कहते है आज के समय में यह अच्छा कमाई का साधन हो गया है तथा हर कोई पेटीएम एजेंट बनने के लिए अपने मोबाइल से पेटीएम में रजिस्ट्रेशन करा लेता है।

Paytm Agent Kon Hota Hai
Paytm Agent Kon Hota Hai

यह भी पढ़े: बैंक मित्र कैसे बने 

Paytm Agent का कार्य

जब भी कोई पेटीएम उपयोगकर्ता अपनी KYC करने के लिए परेशान होता है तो उसे एक पेटीएम एजेंट की जरूरत पड़ती है जिसके माध्यम से फौरन ही पेटीएम अकाउंट में केवाईसी हो जाती है जैसा कि आपको पता है कि वर्तमान में सभी बैंकों में केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है ठीक उसी प्रकार पेटीएम ने भी अपने एप्लीकेशन के माध्यम से केवाईसी अनिवार्य कर दी जिसके लिए उसने पेटीएम एजेंट की नियुक्तियां की जो कि जगह जगह पर पेटीएम उपयोगकर्ता का केवाईसी करते हैं इसके माध्यम से उन्हें पेटीएम के द्वारा कमीशन भी प्रदान किया जाता है जो कि एक अच्छा कमाई का साधन माना जाता है।

पेटीएम एजेंट (Paytm Agent) बनने के क्या फायदे हो सकते है?

जैसा कि उपरोक्त आपको बताया गया है कि पेटीएम एजेंट का कार्य मुख्य रूप से Paytm Users का केवाईसी कराने का होता है वह चाहे जनरल स्टोर पर हो किसी शॉपिंग कॉन्प्लेक्स में या फिर कोई आम ग्राहक उन सभी की जिम्मेदारी एक Paytm Agent की होती है निम्नलिखित हम आपको पेटीएम एजेंट बनने के फायदे बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले तो यह कि यदि आप किसी साइबर कैफे जन सेवा केंद्र आदि चलाते हैं तो वहां से आप एक पेटीएम एजेंट का कार्य बहुत आसानी से कर के पैसे कमा सकते हैं इसके लिए जैसा आपको पता है कि हर कोई अपना कोई भी ऑनलाइन काम कराने के लिए साइबर कैसे आओ जन सेवा केंद्र पर ही जाना उचित समझता है यदि वहां पर आप केवाईसी करने का काम शुरू कर देंगे तो आपको एक अच्छी खासी कमाई हो जाएगी।
  • यदि आपके द्वारा किसी पेटीएम उपयोगकर्ता की केवाईसी की जाती है तो उसके लिए पेटीएम की तरफ से आपको कमीशन प्रदान किया जाएगा जिससे अगर महीने में आपने अच्छे खासे कस्टमर की केवाईसी की तो पेटीएम के द्वारा आपको अच्छे हंसी रकम मिल जाएगी।
  • पेटीएम की तरफ से केवाईसी करने पर कमीशन दिया जाता है यह तो आपको बहुत अच्छे से पता है परंतु यदि आप अपने जन सेवा केंद्र या साइबर कैफे में पेटीएम ग्राहक की केवाईसी करते हैं तो उसके लिए आप अपना एक चार्ज भी फिक्स कर सकते हैं जो कि ग्राहक की तरफ से आपको कैश में प्रदान किया जाएगा इससे भी आपकी एक अच्छी इनकम हो सकती है।

Paytm Agent बनने का Process

पेटीएम एजेंट बन कर उपयोगकर्ताओं की KYC करने में मिलने वाले फायदों को देखते हुए वर्तमान समय में हर व्यक्ति इस समय पेटीएम एजेंट बनने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा रहा है निम्नलिखित हम आपको पेटीएम एजेंट बनने का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से Paytm Agent बन सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन पर गूगल या किसी भी सर्च इंजन में जाना होगा तथा वहां पर आपको पेटीएम एजेंट बनने की ऑफिशल वेबसाइट को सर्च करना होगा |
Paytm Agent
Paytm Agent
  • उसके बाद आपके मोबाइल में एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आप से कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी
  • जैसे कि आपका नाम आपका पता राज्य पिन कोड पिता का नाम तथा उसके साथ-साथ मोबाइल नंबर मांगा जाएगा।
  • ध्यान रहे मोबाइल नंबर आपको वही देना है जो आपने अपने Paytm Account पर डाला हुआ है अन्यथा अलग नंबर देने पर आपके केवाईसी रद्द कर दी जाएगी।
  • उसके बाद आप Submit पर क्लिक कर दें तथा कुछ देर बाद OTP आएगी जिससे उसमें डाल कर आपको रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर लेना होगा।
  • 2 या 3 दिन के अंदर आपको Paytm की तरफ से कॉल आएगी जिसमें आप से कुछ जानकारियां मौखिक मांगी जाएगी जिसे आप सही-सही तथा भली-भांति बता दें।
  • ऐसा भी होता है कि कभी-कभी आपके Documents Verification के लिए कोई पेटीएम का एजेंट आकर Verified करता है उसके बाद ही आपको पेटीएम एजेंट की आईडी प्रदान की जाती है।

Leave a comment