CBI क्या होता है और सीबीआई ऑफिसर कैसे बने- जाने CBI Full Form हिंदी में

CBI Kya Hota Hai और सीबीआई ऑफिसर कैसे बने एवं इसकी फुल फॉर्म क्या होती है सीबीआई ऑफिसर की सेलरी क्या होती है

आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सीबीआई ऑफिसर बनने से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे सीबीआई ऑफिसर की योग्यता सैलरी, कैरियर स्कोप एवं परीक्षा आदि के बारे में बताएंगे। बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे होते हैं जिन्हें बचपन से ही इन्वेस्टिगेशन करने का शौक होता है और वह बड़े होकर सीबीआई ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं हालांकि सीबीआई ऑफिसर बनना इतना आसान नहीं है क्योंकि उसके लिए बहुत ही मेहनत करने के साथ साथ दिमाग से भी सोचना पड़ता है। यह बात तो आप सभी लोग जानते होंगे कि किसी भी क्रिमिनल ,ड्रग्स या करप्शन जैसे बड़े-बड़े के सॉल्व करने के लिए CBI की मदद ली जाती है। बहुत सारे लोगों ने इस तरह के सीन फिल्मों में भी अवश्य देखें होंगे। दोस्तों आप में से जो भी सीबीआई ऑफिसर बनना चाहते हैं तो हमारे इस लेख हो अंत तक जरूर पढ़ें |

CBI क्या होता है ?

CBI की स्थापना विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के तौर पर वर्ष 1941 में की गई थी जिसका मुख्यालय नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास सीजीओ कॉन्प्लेक्स में स्थित है। सीबीआई की फुल फॉर्म Central Bureau Of Investigation  होती है जिसे हिंदी भाषा में केंद्रीय जांच ब्यूरो कहते हैं। यह भारत की टॉप सेंट्रल जांच ब्यूरो में से एक एजेंसी है जहां पर हाई प्रोफाइल क्रिमिनल, ड्रग्स या फिर करप्शन जैसे cases को सीबीआई अफसर द्वारा सॉल्व करवाया जाता है। अगर किसी अंतर्राष्ट्रीय देश को भारत के किसी क्रिमिनल के बारे में किसी भी तरह की इन्वेस्टिगेशन करानी होती है तब भी डायरेक्ट सीबीआई को संपर्क किया जाता है। ब्यूरो में काम करने वाले व्यक्ति को सीबीआई ऑफिसर के नाम से बुलाया जाता है। सीबीआई ऑफिसर को 3 वर्गों में विभाजित किया जाता है ग्रेड ए बी और सी क्योंकि इसमें भी सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर जैसे पोस्ट होती हैं।

सीबीआई ऑफिसर Personnel and Training Department के अधीन कार्य करते हैं। सीबीआई ऑफिसर को किसी भी मुद्दे पर जांच करने के लिए किसी भी तरह की कोई आदेश की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि उन्हें अपने हिसाब से जांच करने का पूरा हक होता है। किसी भी मुद्दे की जांच केवल राज्य तक सीमित नहीं बल्कि ज़रूरत पढ़ने पर दूसरे राज्य में जाकर भी जांच कर सकती है सीबीआई की टीम।

CBI Kaise Bane
CBI Kaise Bane

यह भी पढ़े: एसडीओ (SDO Officer) क्या होता है

Eligibility Of CBI Officer

  • सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से अपनी डिग्री या ग्रेजुएशन 55% अंकों के साथ पूरी करने अनिवार्य हैं।
  • इसके अलावा सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपको एसएससी और सीजीएल परीक्षा पास करनी आवश्यक है। उसके बाद ही आप आवेदन कर सकते हैं सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए।
  • आवेदक की आयु 20 से 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • सीबीआई ऑफिसर की एसआई पोस्ट में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के आवेदक की आयु पहले 27 वर्ष थी लेकिन अब 30 वर्ष कर दी गई हैं।
  • अब OBC वर्ग के लिए सब इंस्पेक्टर के लिए CBI में जाने के लिए आयु 33 वर्ष है जबकि SC/ST वर्ग के लिए यह 35 वर्ष है।

सीबीआई ऑफिसर की सेलरी

वैसे तो सीबीआई ऑफिसर की तनख्वाह उसकी स्केल के हिसाब से निर्धारित की जाती है लेकिन फिर भी आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहेंगे कि एक सीबीआई ऑफिसर की सैलरी प्रति महीने 9300 से 34800 रुपए तक हो सकती है। और इसके अलावा 4200 रुपए का ग्रेड पे और भत्ते के रूप में भी प्रदान किया जाता है। वर्तमान वेतनमान के अनुसार, आपको शुरू में लगभग 40,000 ₹/- का वेतन मिलेगा। पोस्टिंग के स्थान के अनुसार वेतन थोड़ा भिन्न हो सकता है।

यह भी पढ़े: IAS Officer कैसे बने

सीबीआई ऑफिसर का परीक्षा पैटर्न

जो भी विद्यार्थी सीबीआई ऑफिसर बनने में रुचि रखते हैं उनके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आयोजित की जाने वाली परीक्षा कब और कितने चरणों में की जाती है। तो सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि एसएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीजीएल की परीक्षा चार चरणों में पूर्ण होती है। विद्यार्थियों को इन चारों चरणों को सफलतापूर्वक पास होने के बाद ही सीबीआई ऑफिसर की पोस्ट ज्वाइन करने का मौका मिलता है।

SSC CGL EXAM

 First Step

  • पहले चरण में विद्यार्थियों से 100 objective सवाल पूछे जाते हैं जिसमें आपको 200 अंक मिलते हैं।
  • इस क्वेश्चन पेपर को हल करने का समय 2 घंटे दिया जाता है।
  • इस क्वेश्चन पेपर में सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence & Reasoning),  सामान्य जागरूकता (General Awareness), मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude), अंक, अंग्रेजी (English) से संबंधित प्रश्न आते हैं।
  • हर एक विषय में 50 50 अंक विद्यार्थियों को दिए जाते हैं।

Secend Step

  • दूसरे चरण में 200 200 अंकों के दो पेपर होते हैं। जिसे करने के लिए विद्यार्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • पहले पेपर मे क्वांटिटेटिव एलिजिबिलिटी के 100 ऑब्जेक्टिव पूछे जाते हैं।
  • दूसरे पेपर में अंग्रेजी के ऑब्जेक्टिव पूछे जाते है।

Third Steps

  • इसमे पुरुष उम्मीदवार का व्यक्तित्व परीक्षण (Personality Test) और वर्णनात्मक लिखित परीक्षा (Descriptive Written Test) ली जाती है।

Forth Steps

  • इस चरण में उम्मीदवार का कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षण (Computer Proficiency Test) और दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) किया जाता है।

इंटरव्यू

लिखित एग्जाम देने के बाद अगर आप उसमें सफल हो जाते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इस इंटरव्यू में आपको 100 अंक दिए जाते हैं और इंटरव्यू में आपकी पर्सनैलिटी, एक्टिविटीज, नॉलेज इन सभी चीजों को नोटिस किया जाता है और उसके आधार पर आपको अंक दिए जाते हैं। सभी चरण पूरे होने के बाद एक मेरीट जारी की जाती हैं जिसमे सफल घोषित हुए उम्मीदवार की सुचि होती हैं व उसी के आधार पर उन्हैंं उचित पद दिया जाता हैं।

Leave a comment