Mi Account क्या है और एमआई खाता पंजीकरण कैसे करें. Mi अकाउंट बनाएं?

Mi Account Kya Hai और एमआई खाता पंजीकरण कैसे करें एवं खाता बनाने की प्रक्रिया क्या है व इसकी विशेषताएं तथा लाभ जाने हिंदी में

सबसे हम आपको बता दें कि एमआई का मतलब रेडमी के फोन से है। रेडमी एमआई भारत का नंबर वन स्मार्टफोन है। क्योंकि सबसे अच्छे फीचर्स इसी फोन के होते है और बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री इसी फोन की होती है। मार्केट में जब लहंगे फोन आते थे तब एमआई ने ही सस्ते दामों में अच्छे प्रोसेस फोन निकालने की शुरुआत की थी। एम आई के फोन केवल देखने में ही बेहतर नहीं होते बल्कि इसकी रैम और रोम, शानदार प्रोसेस आदि ने लोगों के दिलों में एक अच्छी जगह बनाई है।

एमआई खाता क्या है

आज भी ई-कॉमर्स वेबसाइट सेल में एम आई का फोन आता है तो मिनटों में ही फोन बिक जाता है। भारत के ज्यादातर आबादी में लोगों के पास रेडमी एमआई के फोन ही आपको देखने को मिलते हैं। जिन लोगों के पास रेडमी सीरीज का फोन है तो उन लोगों ने अपने एमआई अकाउंट के बारे में अवश्य सुना होगा। इस अकाउंट को बनाने के बाद ही आप इस फोन के सारे ऐप्स उपयोग कर पाएंगे। अगर आप चाहते हैं कि एम आई फोन की सभी सर्विस को आप अच्छे से यूज़ कर पाए तो आपके पास Mi Account होना बहुत जरूरी है। आज हम आपको एमआई से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जैसे अकाउंट क्या है और इसमें खाता रजिस्टर कैसे करते हैं? बताएंगे।

Mi Account Kya Hai
Mi Account Kya Hai

Mi Account Services

चाइनीस कंपनी के द्वारा एमआई अकाउंट फोन में दी जाने वाली सर्विस है, जिसे सिर्फ एमआई फोन यूज करने वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। एमआई फोन यूज करने वाले लोगों को बहुत सी सर्विस दी जाती हैं जैसे एमआइ क्लाउड, फोन लॉक, फोन फाइंडर सर्विस, एमआई गेम्स,एमआई थीम्स, एमआईएस आदि इन सर्विस को एक्सेस करने के लिए एमआई का अकाउंट होना बहुत आवश्यक है। अगर आप किसी एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके पास गूगल का अकाउंट होना जरूरी होता है ठीक उसी तरह रेडमी की सभी सर्विस का यूज करने के लिए Mi Account का होना बहुत जरूरी है। रेडमी के फोन में कई ऐसी एप्लीकेशन होती हैं जिन्हें हम बिना एमआई अकाउंट के यूज कर सकते हैं लेकिन कई एप्लीकेशन ऐसे भी हैं जिन्हें सिर्फ एमआई अकाउंट वाले यूजर्स ही एक्सेस कर सकते हैं |

एमआई पे से एम आई अकाउंट का संबंध

Mi के फोन में एम आई ते की भी सुविधा उपलब्ध है। सीधा का लाभ उठाने के लिए आपका एमआई अकाउंट होना जरूरी है। अगर आप एम आई यूजर है तो आपको एमआई पे की जानकारी होना बहुत जरूरी है।

एम आई पे क्या है ?

बैंक अकाउंट की एप्लीकेशन की तरह एमआई भी एक यूपीआई पर आधारित एप्लीकेशन हैं। जिससे हम पैसों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। यह बिल्कुल गूगल पे, फोन पे और पेटीएम की तरह होता है। एमआई पे पर एमआई युजर को अपने बैंक अकाउंट से एम आई पे को लिंक करना होता है। लिंक करने के बाद आप बहुत ही आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। एनआई पे को बढ़ावा देने के लिए ICICI बैंक और Pay U से साझेदारी की है।

Mi Account की विशेषताएं

  • एमआई अकाउंट में कई सारी चीजों को आसान कर दिया और इस स्मार्टफोन की रेंज भी मिडिल ही होती है साधारण व्यक्ति भी इस फोन को आसानी से खरीद पाय।
  • Mi Account के द्वारा फोन की सभी सर्विस इसका उपयोग करना बहुत ही आसान और सरल हो जाता है।
  • अगर आपको कोई नई एप्लिकेशन डाउनलोड करनी है और आप एम्यूजेस हैं तो आपको एमआई अकाउंट बनाना अनिवार्य है।
  • एमआई अकाउंट बनाने के बाद अगर आप चाहें तो उस अकाउंट को डिलीट भी कर सकते हैं।
  • एमआई के सभी स्मार्टफोन बहुत ही शानदार हैं और इनकी क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है।
  • बहुत ही कम कीमतों में एमआई फोन की अच्छी सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं।

एमआई खाता के लाभ

  • एमआई अकाउंट के साथ आप शियोमी एमआई की सभी सॉफ्टवेयर को एक ही अकाउंट से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • एम आई का उनके साथ डिवाइस के डाटा को sync करना बहुत ही आसान होता है।
  • Mi Account के साथ कई सारी सर्विस इस मिलती है जैसे फोन खो जाने पर डिवाइस प्रिंटर सर्विस फोन लॉक डाटा इकट्ठा करने की सर्विस थीम्स और क्लाउड आदि।
  • एमआई अकाउंट पर एमआई पे की भी सुविधा उपलब्ध है।
  • बहुत सारे नये नये गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं।

MI account बनाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में एम आई स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसमें सबसे आखिर में आपको अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको साइन अप लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा। अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको क्रिएट ए माई फॉर फ्री का ऑप्शन दिखेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Mi Account
Create Mi Account
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें जरूरी चीजें पूछी जाएंगी आपको ध्यान पूर्वक यह सभी चीजें भरनी है जैसे कंट्री कंट्री कोड फोन नंबर बर्थडे डेट और कैप्चा कोड।
  • यह सभी जानकारियां भरने के बाद आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपने जो मोबाइल नंबर दिया है उस पर एक ओटीपी आएगा। आपको उस ओटीपी enter verification code वाले बॉक्स मैं डालकर वेरीफाई करना है।
  • अब आपसे पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा आपको 8 से 16 डिजिट के बीच एक स्ट्रांग पासवर्ड डालना है। पासवर्ड डालने के बाद फिनिश के ऑप्शन पर क्लिक करना है स्ट्रांग पासवर्ड के लिए आप नाम स्पेशल कैरेक्टर नंबर आदि का चुनाव कर सकते हैं।
  • इस तरह आपका एमआई अकाउंट बन जाएगा और आप एमआई की सारी सर्विस इसका फायदा उठा सकते हैं।

 Mi Account का पासवर्ड भूल जाने पर भूल जाने पर रिकवर करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।
Password Reset
Password Reset
  • अब आपसे ईमेल या फ़ोन नंबर मांगा जाएगा आपको जो सही लगे उस नंबर को यहां दर्ज करें।
  • दर्ज करने के बाद आपके फोन नंबर या ईमेल आईडी जो आपने वहां डाला है उस पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उसे एंटर करके आगे बढ़ना है।
  • अब अगले पेज पर आपको नया पासवर्ड डालने के बारे में कहा जाएगा तब आप नया पासवर्ड डालें। नया पासवर्ड दो बार डालने के लिए कहा जाएगा।
  • इस तरह आपका पासवर्ड आसानी से रीसेट हो जाएगा।

एमआई पे के साथ एमआई अकाउंट को जोड़ने की प्रक्रिया

  • अपना एम आई का मोबाइल ले उसमें एम आई पे एप्लीकेशन को खोलें।
  • बैंक अकाउंट को ऐड करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद मांगी गई सभी डिटेल्स को ध्यान पूर्वक भरें।
  • डिटेल्स भरने के बाद एक एसएमएस वेरीफिकेशन आपके पास आएगा उसके बाद आपका एमआईपे एक्टिवेट हो जाएगा।
  • यूपीआई पिन बनाने के लिए आपको अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड साथ में रखना होगा।
  • एमआई पे से आप 1 दिन में 1 लाख तक का आदान प्रदान कर सकते हैं। एमआई पे के साथ आपके आईडी के आखिर में @myicici होगा।

Leave a comment