NIA Officer क्या है और एनआईए कैसे बने | जाने योग्यता, सैलरी व Full Form हिंदी में

NIA Officer Kya Hai और एनआईए कैसे बने एवं इसकी फुल फॉर्म क्या होती है व जाने इसकी योग्यता, सैलरी तथा पोस्ट लिस्ट हिंदी में

भारत में बीच-बीच में आतंकवादी गतिविधियों के कारण बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है ऐसे में देश में किसी प्रकार की Investigation Agency ना होने के कारण आतंकवादी हमलों को भी झेलना पड़ा है जिसका मुख्य उदाहरण साल 2008 में हुए मुंबई शहर में ताज होटल पर भीषण आतंकवादी हमला देखने को मिलता है जिसके बाद केंद्र सरकार को देश में एक बेहतर जांच एजेंसी की आवश्यकता दिखने लगी जिसके माध्यम से आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखकर उनकी साजिशों को रोका जा सके इसी क्रम में एनआईए(NIA) का गठन किया गया जो कि एक प्रकार की इन्वेस्टिगेशन एजेंसी है जिसके माध्यम से देश में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का कार्य किया जाता है।

NIA Kya Hai?

भारत में वर्ष 2008 में हुए मुंबई में ताज होटल पर हमले के बाद एनआईए जांच एजेंसी की शुरुआत की गई जो कि 31 दिसंबर 2008 को संसद के द्वारा पारित अधिनियम के तहत इसकी शुरुआत हुई और इसके महानिदेशक राधा विनोद राजू को नियुक्त किया गया एक प्रकार की पेशेवर Investigation Agency है जोकि देश में आतंकी गतिविधियों को रोकने और उनकी साजिशों को नाकाम करने का कार्य करती है ऐसे में देश में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में इस एजेंसी की महत्वपूर्ण भूमिका देखने को मिलती है इसी तर्ज पर भारतीय केंद्र सरकार ने NIA जांच एजेंसी को कुछ महत्वपूर्ण विशेष अधिकार भी प्रदान किए हैं।

NIA Officer Kya Hai
NIA Officer Kya Hai

NIA(एनआईए) का Full Form

एनआईए केंद्र सरकार की सबसे विश्वसनीय एजेंसी है और यदि इसके फुल फॉर्म की बात करें तो अंग्रेजी में इससे National Investigation Agency(NIA) कहते हैं जबकि हिंदी में या राष्ट्रीय जांच एजेंसी के नाम से जानी जाती है जोकि देश की संपूर्ण सुरक्षा का जिम्मा अपने ऊपर लेकर कार्य करती हैं।

यह भी पढ़े: CBI क्या होता है

NIA Officer क्या होता है?

देश में जितने भी संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियां सम्मिलित होकर देश को नुकसान पहुंचाने का कार्य करती हैं उन सभी की जांच का जिम्मा National Investigation Agency(NIA) के अंतर्गत होता है जो कि एक एनआईए ऑफिसर के द्वारा इसकी जांच की जाती है एक NIA Officer टीम का वह सदस्य होता है जो कि शुरुआती दौर से पूरी जांच को बेहतर तरीके से करके देश को नाकाम साजिश से बचाने का कार्य करता है ऐसे में बहुत से युवा आज भी एनआईए ऑफिसर बन कर देश सेवा करने का कार्य कर रहे हैं यदि आप भी एक NIA Officer बनना चाहते हैं तो निम्नलिखित हम उसके बारे में भी जानकारी प्रदान कर रहे हैं

एनआईए (NIA) ऑफिसर कैसे बना जाता है?

एक NIA Officer बनने के लिए आपको सबसे पहले केंद्र सरकार के द्वारा कराई जाने वाली SSC CGL Exam को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा क्योंकि उस के माध्यम से ही आपको एनआईए ऑफिसर का पद प्रदान किया जा सकता है ऐसे में यह परीक्षा 4 चरणों में की जाती है जो कि Tier1, Tier2, Tier3 और Tier4 होती है जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

Tier:1

यह पहली परीक्षा होती है जिसमे अभ्यर्थी को General knowledge, General Study, Mathmatics,Reasoning & English के विषय से संबंधित सवालों का जवाब देना होता हैं। जोकि  25-25 प्रश्न तौर पर पूरे 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और जिस का पूर्णांक 200 होता है हालांकि इसके अंतर्गत Negative Marking भी होती है जोकि गलत जवाब पर  0.50 अंक काटे जाते हैं।

Tier:2

इस परीक्षा के अंतर्गत अभयर्थी को English और Math से संबंधित सवालों का जवाब देना होता है, जिसमें गणित से 200 अंक के 100 प्रश्न और अंग्रेजी से 200 अंक के 200 प्रश्न पूछे जाते हैं और इन दोनों को हल करने के लिए 2-2 घंटे का समय दिया जाता है। और इसमें भी नेगेटिव मार्किंग के तौर पर होती है  0.25 अंक काटे जाते हैं।

Tier:3

यह एक प्रकार की निबंध(Eassay) से संबंधित परीक्षा होती है जिसके अंतर्गत आपको कोई एक Topic प्रदान कर दिया जाएगा जिसपर आपको अच्छे से अच्छा निबंध लिखना होगा जोकि जितना अच्छा निबंध लिखा होगा उतना ही ज्यादा अंक आपको प्रदान किया जाएगा।

Tier:4

चौथे चरण की परीक्षा में आपको कंप्यूटर से संबंधित टेस्ट देना अनिवार्य होता है जिसमें मुख्य तौर पर टाइपिंग टेस्ट दिया जाता है और उसके साथ ही साथ आपसे कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के बारे में भी सवाल पूछे जाते हैं।

NIA Officer बनने हेतु शारीरिक योग्यता
  • एक एनआईए ऑफिसर बनने के लिए पुरुष की न्यूनतम लंबाई 170 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 150 सेंटीमीटर होना चाहिए।
  • यदि अभ्यार्थियों के सीने की बात करें तो उनका Chest न्यूनतम 76 सेंटीमीटर और फुलाने पर 81 सेंटीमीटर तक होना चाहिए और महिला अभ्यर्थियों के लिए ऐसी कोई भी योग्यता नहीं निर्धारित की गई है।
  • दोनों ही अभ्यार्थियों महिला एवं पुरुषों की आंखों का Vision सही होना चाहिए और उनकी आंखें स्वस्थ होनी चाहिए जिससे उन्हें दूर की चीजें भी साफ तौर पर दिखाई देनी चाहिए और किसी भी प्रकार का कलर ब्लाइंडनेस नहीं होना चाहिए।
  • एनआईए की परीक्षा पास करने के बाद आपको NIA के अंतर्गत एक Medical Test भी पास करना अनिवार्य होता है जिसके बाद ही आप आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाए जाएंगे।
एनआईए हेतु शैक्षणिक योग्यता
  • यदि कोई अभ्यर्थी NIA Join करना चाहता है तो उसके पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज, यूनिवर्सिटी से संबंधित Graduation Level की डिग्री होना अनिवार्य है।
  • अभ्यार्थियों को Graduation में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा को उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
NIA officer हेतु आयुसीमा
  • एनआईए के अंतर्गत बहुत से पद आते हैं ऐसे में यदि सामान्य तौर पर एनआईए ऑफिसर हेतु आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम 22 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक इसकी आयु सीमा को निर्धारित किया गया है।
  • हालांकि विशेष जाति वर्ग यानी एससी एसटी और ओबीसी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में कुछ छूट भी प्रदान की गई है।

एनआईए ऑफिसर का वेतनमान कितना होता है?

भारत के सभी राज्यों में एनआईए कार्यालय स्थापित किया गया है जिसका मुख्यालय दिल्ली राज्य में स्थित है ऐसे में जितने भी NIA Officer होते हैं उन सभी को अलग-अलग राज्यों में उनके आधार पर वेतनमान प्रदान किया जाता है वही यदि एक सामान्य NIA Officer की Salary की बात करें तो उन्हे शुरुवाती दौर में 40 हजार से 60 हजार तक प्रदान किया जाता है जोकि पद्दोन्नत होने पर इनके वेतनमान में बढ़ोतरी भी होती रहती है उसके साथ ही साथ उन्हें सरकार की तरफ से बहुत निशुल्क सुविधाए भी प्रदान की जाती है।

NIA Officer Post List

  • Technical Forensic Psychologist
  • Sub Inspector
  • Assistant Sub Inspector
  • Secratary
  • Law Advisor
  • Finger Print Expert
  • Explosive Expert
  • Cyber Forensic Examiner
  • Crime Scene Assistant
  • Biology Expert
  • Photographer
  • Accountent
  • Police inspector
  • DSP
  • ASP
  • अनुसंधान अधिकारी
  • उप कानूनी सलाहकार
  • आशुलिपिक
एनआईए से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
एनआईए का गठन क्यों किया गया?

जब देश में वर्ष 2008 में मुंबई में ताज होटल पर आतंकवादी हमला हुआ तो उस समय देश के पास कोई भी ऐसी जांच एजेंसी नहीं थी जिसके माध्यम से इन गतिविधियों को रोका जा सके ऐसे में 31 दिसंबर 2008 को एनआईए के गठन के लिए सदन में बिल पारित किया गया जिसके बाद इसके गठन की घोषणा कर दी गई ऐसे में अब देश में किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधियों को रोकने का कार्य राष्ट्रीय जांच एजेंसी का होता है।

एनआईए का मुख्यालय कहां है और इसके प्रथम महानिदेशक कौन थे?

एनआईओ को केंद्र सरकार के होम मिनिस्ट्री डिपार्टमेंट के द्वारा संचालित किया जाता है ऐसे में इसका हेडक्वार्टर दिल्ली में स्थित है और जब इसका गठन किया गया तो इसका प्रथम महानिदेशक राधा विनोद राजू को नियुक्त किया गया था।

देश में एनआईए क्या कार्य कर रही है?

वर्तमान समय में देश में जितने भी देश विरोधी गतिविधियां है उन्हें एनआईए के द्वारा पर्दाफाश करके उनकी साजिशों को नाकाम किया जा रहा है और उसके साथी साथ पाकिस्तान जैसे मुल्कों से संचालित की जाने वाली आतंकवादी गतिविधियों को भी रोकने का कार्य किया जा रहा है।

Leave a comment