OLA Cabs क्या है और ओला उबर कैब कैसे बुक करें?

OLA Cabs Kya Hai और ओला उबर कैब कैसे बुक करें एवं ऍप डाउनलोड करने का तरीका व अकाउंट बनाने का तरीका क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

जब हम कहीं पर जाते हैं तो रोड पर हमें कई तरह की गाड़ियां दिखाई देती हैं जैसे बस ट्रक मिनी बस कार टेंपो ऑटो रिक्शा लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि हमें कुछ टैक्सियों पर OLA Cabs लिखा हुआ दिखाई देता है इसी के बारे में आज हम आपको जानकारी देंगे जब हमें कहीं जाना होता है और दूरी ज्यादा होती है कि हम ऑटो रिक्शा से नहीं जा सकते तो हमें किराए की टैक्सी का इंतजाम करना पड़ता है इसमें अगर कोई रजिस्टर्ड कंपनी की सर्विस ले तो वह ज्यादा बेहतर होगा और सुरक्षित होगा इसी के लिए एक रजिस्टर्ड कंपनी है

ओला कैब्स है जिसकी बुकिंग हम घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन करा सकते हैं बुकिंग कराने के बाद कंपनी हमें टाइम देती है कि इतने बजे तक हमारी गाड़ी आपके घर पहुंच जाएगी इसका फायदा ही होता है कि हमें टैक्सी बुक कराने के लिए टैक्सी स्टैंड नहीं जाना पड़ता |

Ola Cabs क्या है?

ओला कैब्स एक इंडियन कंपनी है जिसको दिसंबर 2010 में मुंबई से शुरू किया गया था इसके मालिक का नाम भाविश अग्रवाल है। यह ट्रैवलिंग कंपनी भारत के 110 शहरों में फैल चुकी है। और इसकी 4 लाख से अधिक गाड़ियां हमारे देश की सड़कों पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं और यह कंपनी भारत की टॉप मोस्ट कंपनियों में से हो गई है। ओला कैब्स कंपनी मोबाइल एप्लीकेशन बेस्ड है जिसकी बुकिंग आप अपने मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन घर पर ही बैठकर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर इसकी एप डाउनलोड करनी पड़ेगी।

OLA Cabs
OLA Cabs

यह भी पढ़े: डीआरएस क्या होता है

Ola App डाउनलोड करने का तरीका

अगर आप कहीं सफर करना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि घर पर ही बैठकर ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग की जाए तो आपको Ola Cabs की एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी यह तीनों प्लेटफार्म पर अवेलेबल है एंड्राइड, आईओएस और विंडो। इसके लिए आपको अपने मोबाइल के हिसाब से अपने ऐप स्टोर में जाकर इसे डाउनलोड करना होगा इसके बिना आप ओला कैब्स में सफल नहीं कर सकेंगे।

OLA Cabs
OLA Cabs App

Ola App में अकाउंट बनाने का तरीका

ओला ऐप में अकाउंट बनाने के लिए आपको ओला ऐप को ओपन करना पड़ेगा जो आपने डाउनलोड की है ओपन करने के बाद इस पर साइन अप करना होगा इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसे ध्यानपूर्वक भरना है

  • सबसे पहले आपको अपनी ईमेल आईडी भरनी है।
  • इसके बाद आपको एक अपना पासवर्ड बनाना होगा।
  • इसके बाद रीएंटर पासवर्ड का ऑप्शन आएगा जिसमें अपना पासवर्ड दोबारा लिखकर कंफर्म करें।
  • फिर अपना नाम मोबाइल नंबर और रेफरल कोड लिखना है।
  • इसके बाद साइन अप पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर लिखा है उस पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा।
  • इस वेरिफिकेशन कोड को एप्लीकेशन में लिखना है इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपका अकाउंट Ola Cabs पर बन गया अब आप इसकी कोई सी भी कैब बुक करा सकते हैं।
OLA Cabs Download
Download OLA Cabs

OLA Cabs बुक करने का तरीका

  • एप्लीकेशन खोलने के बाद आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे पहला ‘पिक अप फ्रॉम’ इसमें उस जगह का नाम लिखिए जहां से आपको सफर शुरू करना है दूसरा ‘ड्रॉप लोकेशन’ में आपको उस जगह का एड्रेस लिखना है जहां आपको  आपको जाना है। ऐप में नीचे की ओर आपको कई गाड़ियों के ऑप्शन दिखाई देंगे मिनी, माइक्रो, प्राइम, शेयर।
  • इनमें से आपको एक गाड़ी को सेलेक्ट करना होगा। अगर आपको अकेले यात्रा करनी है तो आपको शेयर कैप्स का ऑप्शन चुनना ज्यादा बेहतर रहेगा क्योंकि इसमें आप के किराए के 50% पैसे कम हो जाएंगे और आपके साथ दूसरी सवारी भी बैठ सकती है जिसमें आधा कराया वह व्यक्ति देगा।
  • अगर आपको इमरजेंसी में कहीं जाना है तो आपको ‘राइड नाउ’ का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और अगर कुछ समय बाद जाना है तो ‘राइड लेटर’ पर क्लिक करना होगा। आप अपने जाने का टाइम के हिसाब से टाइम भी सेट कर सकते हैं। इसके बाद आपको अनुमानित किराया बता दिया जाएगा और आपका सामने कई विकल्प दिखाई देंगे

पर्सनल – इसका अर्थ है कि आपने गाड़ी पर्सनली बुक की है आपको अकेले या अपने परिवार के साथ जाना है।

सेट अप पेमेंटक- इसमें आपको पेमेंट के दो ऑप्शन दिए जाएंगे पहला कैश और दूसरा ऑनलाइन फंड ट्रांसफर।

अप्लाई कूपन- अगर आपके पास ओला कैब का कोई कूपन है तो उसका कोड नंबर डालकर आप किराए में छूट पा सकते हैं।

कंफर्म बुकिंग– इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बुकिंग के सारी डिटेल आ जाएगी। बुक हुई गाड़ी का नंबर ड्राइवर का नाम चार अंको का ओटीपी कोड और कॉल करने के लिए ड्राइवर का मोबाइल नंबर होगा देर होने की सूरत में आप ड्राइवर को फोन भी कर सकते हैं।

Leave a comment