OT Technician Kya Hota Hai और ओटी टेक्निशियन कैसे बने एवं बनने का तरीका क्या है व इसकी फीस, योग्यता व सैलरी हिंदी में जाने
जब भी आप हॉस्पिटल जाते हैं तो वहां तक सर देखते होंगे कि किसी ना किसी मरीज का ऑपरेशन करने की तैयारी चल रही होती है जिसके लिए डॉक्टर के साथ साथ और भी बहुत से लोग होते हैं जो उनकी टीम में उनका सहयोग करते हैं क्या आपको पता है कि वे लोग कौन होते हैं जो लोग डॉक्टर के सहयोग के साथ उस ऑपरेशन को सफल बनाने में लगे होते हैं उन्हें हम OT Technician कहते हैं जो कि ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टरों की सहायता के लिए नियुक्त किए जाते हैं तथा उनके साथ मिलकर किसी भी ऑपरेशन को करने के लिए वादे होते हैं चाहे वह सरकारी हॉस्पिटल हो या प्राइवेट हॉस्पिटल हर जगह ओटी टेक्नीशियन की जरूरत जरूर पड़ती है इसके लिए आज के समय में बहुत से छात्र जो मेडिकल की तरफ आकर्षित होते हैं वह तैयारी भी कर रहे हैं
Operation Theatre Technician क्या होता है?
किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी हॉस्पिटल में जब डॉक्टरों के द्वारा Operation Theatre में ऑपरेशन किया जाता है तो उससे पहले प्रयुक्त होने वाले उपकरणों की जांच तथा उनको सही जगह पर रखना तथा ऑपरेशन थिएटर से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों को जो व्यक्ति करता है उसे ओटी टेक्निशियन(OT Technician)कहते हैं जो कि एक डॉक्टर के सहायक के रूप में कार्यरत होता है आज के समय में यह लगभग सभी हॉस्पिटलों में मौजूद होते हैं एक ओटी टेक्निशियन बनने के लिए वर्तमान समय में मेडिकल क्षेत्र के सभी विद्यार्थी तैयारियों में जुटे रहते हैं जिनकी बदौलत सफल ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन आसानी से बन सकते हैं निम्नलिखित हम आपको ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन कैसे बने यह बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) कैसे बने
ओटी टेक्निशियन (OT Technician) कैसे बने?
ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन बनने के लिए आपको सबसे पहले मेडिकल क्षेत्र से पढ़ाई करनी होगी उसके बाद ही आपकी रूचि को देखते हुए इस क्षेत्र को चुनना चाहिए एक ओटी टेक्निशियन कैसे बनते हैं यह हम आपको निम्नलिखित पूर्ण रूप से विस्तृत में जानकारी देने जा रहे हैं:
1.OT Technician के लिए योग्यता
सबसे पहले यदि ओटी टेक्नीशियन बनने के लिए योग्यता की बात की जाए तो किसी भी अभ्यर्थी को कम से कम 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करनी होगी वह भी फिजिक्स केमिस्ट्री और बायो लाल जी के द्वारा तथा उसके साथ-साथ 12वीं में मिनिमम 50% अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य रखा गया है उसके बाद ही आप आगे ओटी टेक्नीशियन की पढ़ाई के लिए प्रवेश पा सकते हैं।
2.OT Technician का कोर्स
यदि ओटी टेक्नीशियन के कोर्स की बात करें तो यह दो तरह के अवसर प्रदान करता है पहला या तो कोई अभ्यार्थी 12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करके OT Technician बन सकता है तथा दूसरा यह है कि 12वीं के बाद उसे डिग्री कोर्स करना पड़ेगा जिसे बैचलर कोर्स कहते हैं इसके बाद ही कोई भी अभ्यर्थी इन दोनों कोर्सों में से किसी एक को पूरा करने के बाद ओटी टेक्नीशियन के पद पर कार्य कर सकता है।
निम्नलिखित ओटी कोर्स के नाम बताए जा रहे हैं–
- Diploma in OT Technician
- B.Sc in OT Technician
- Bachelor in OT Technician
- M.Sc/Master in OT Technician
3.OT Technician बनने के लिए कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया:
यदि बात करें ओटी टेक्नीशियन में प्रवेश लेने की तो यह भारत में प्रत्येक वर्ष एक प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है जिसके माध्यम से आपके अंकों के आधार पर कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी मुहैया करा दी जाती है जिसके द्वारा आप उक्त बताई गई यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन ले कर वहां पर आसानी से तैयारी कर सकते हैं निम्नलिखित हम कुछ प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बता रहे हैं जिनके द्वारा आप आसानी से ओटी टेक्नीशियन में एडमिशन पा सकते हैं।
- निम्स स्कूल ऑफ पैरामेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रवेश परीक्षा
- टैक महिंद्रा स्मार्ट अकादमी फॉर हेल्थकेयर प्रवेश परीक्षा
- चितकारा स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज प्रवेश परीक्षा
- यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी प्रवेश परीक्षा
4.OT Technician(ओटी टेक्नीशियन) की Course अवधि
यदि ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन की कोर्स अवधि की बात करें तो इसमें जैसा कि उपरोक्त आपको बताया गया है कि दो प्रकार के कोर्स होते हैं पहला डिप्लोमा तथा दूसरा डिग्री कोर्स डिप्लोमा कोर्स की बात करें तो यह 2 साल का होता है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं इसमें प्रत्येक छमाही पर परीक्षा का आयोजन किया जाता है तथा 2 साल के बाद आपको OT Technician Certificate प्रदान कर दिया जाता है और यदि डिग्री कोर्स की बात करें तो या 3 साल का कोर्स होता है जिसमें छह सेमेस्टर प्रयुक्त होते हैं प्रत्येक साल इसमें हर छमाही पर एग्जाम का आयोजन कराया जाता है तथा इसके साथ-साथ आपको अंतिम वर्ष में इंटरशिप भी प्रदान की जाती है जिसकी बदौलत आपको ऑपरेशन थिएटर से संबंधित कुछ जानकारियां प्रैक्टिकल के रूप में बताई जाती हैं।
5. ओटी टेक्निशियन बनने के लिए कॉलेज फीस
जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में दो प्रकार के कॉलेज चलाए जाते हैं तो सरकारी तथा दूसरा गैर सरकारी यदि सरकारी की बात की जाए तो इसमें चाहे कोई भी कोर्स हो Diploma या Degree उसकी फीस मानक के हिसाब से कम रखी गई है जिसका सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को फायदा मिल सके सरकारी डिप्लोमा कोर्स की बात करें तो इसकी फीस 2000 से ₹3000 निर्धारित की गई है जो कि पॉलिटेक्निक के माध्यम से कराई जाती है
वहीं गैर सरकारी डिप्लोमा कोर्स की बात करें तो लगभग 10000 से ₹15000 चलाना निर्धारित की गई है उसके साथ डिग्री कोर्स कराया जा रहा है 15000 से ₹20000 ताक सीमित रहती है वहीं गैर सरकारी कॉलेजों में इसकी फीस की कीमत लगभग 50000 तक पहुंच जाती है उपरोक्त बताए गई फीस सभी कॉलेजों की अलग-अलग निर्धारित की जाती है कहीं पर ज्यादा तो कहीं पर कम या देखने को मिलती है।
यह भी पढ़े: पैरामेडिकल (Paramedical Course) क्या होता है
6.OT Technician बनने के बाद नौकरी
यदि आप ओटी टेक्निशियन का कोर्स करने के बाद नौकरी की चाह रखते हैं तो उसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के समय में सरकारी हॉस्पिटल गैर सरकारी हॉस्पिटल नर्सिंग होम क्लीनिक ऑडियो में एक ओटी टेक्निशियन की बहुत ज्यादा जरूरत देखने को मिली है इसलिए इन सब जगह आपको आसानी से सहायक के तौर पर नौकरी प्राप्त हो सकते निम्नलिखित ओटी टेक्नीशियन का कोर्स करने के बाद किन किन पदों पर आप कार्य कर सकते हैं यह बताया जा रहा है।
- Assistant OT Technician
- Associate Consultant
- Teacher & Lecturer
- Lab Technician
- Anaesthetist Consultant
- OT Operator
7.OT Technician का वेतनमान
यदि कोई ओटी टेक्नीशियन डिप्लोमा कोर्स करके नौकरी पाता है तो उसे अमूमन 10000 से ₹15000 तक की शुरुआती वेतनमान दिया जाता है वही कोई डिग्री धारक ओटी टेक्निशियन किसी सरकारी हॉस्पिटल या किसी बड़े हॉस्पिटल में नौकरी पाता है तो उसे शुरुआती दौर में 15000 से 25000 तक का वेतन निर्धारित किया जाता है उसके साथ-साथ उसे हेल्थ कार्ड भी दिया जाता है जिसके बदौलत वह और अपनी फैमिली का इलाज मुफ्त में करा सकता है जोकि एक बहुत अच्छी सैलरी साबित होती है।