फोटो को वीडियो में कैसे बदलें- Photo to Video Convert, Photo से Video बनाये

Wondershare Filmora Software Kya Hai और फोटो को वीडियो में कैसे बदलें एवं Photo to Video बनाने का तरीका क्या है

दोस्तों आज का हमारा विषय है कि फोटो को वीडियो में कैसे बदलें। जैसे कि हम सब जानते हैं कि वीडियो एडिटिंग के लिए काफी ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है और जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सॉफ्टवेयर है वह है Wondershare filmora software तो दोस्तों अगर आप भी अपनी Photo to Video में बदलना चाहते हैंतो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि अपने फोटो को वीडियो में कैसे कन्वर्ट करें

Wondershare Filmora Software क्या है?

दोस्तों आपको बता दें कि वंडरशरे फिल्मोरा एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से आप अपने फोटोस को वीडियोस में कन्वर्ट कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर एक पेड सॉफ्टवेयर है पर इसे आप फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि वंडरशरे फिल्मोडरा सॉफ्टवेयर से हम Photo to Video में कैसे कन्वर्ट कर सकते हैं

Photo to Video
Photo to Video

WonderShare filmora से फोटो को वीडियो में कैसे कन्वर्ट करें?

  • सबसे पहले आपको इस WonderShare filmora सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना है।
  • सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद आपको इसे अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होगा।
WonderShare filmora
WonderShare filmora
  • इसके बाद आपको वंडरशरे फिल्मोरा सॉफ्टवेयर को ओपन करना होगा
  • ओपन करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे वहां आपको फुल फीचर मोड पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको इंपोर्ट मीडिया फाइल है पर क्लिक करना होगा।
  • फिर इन फोटोस को सेलेक्ट करें जिन्हें आप को वीडियो में कन्वर्ट करना है।
  • सभी फोटोस इंपोर्ट हो जाने के बाद आपको सारी फोटोस देखनी हैं
  • इसके बाद आपको ड्यूरेशंस सेट करना है के आपको वीडियो कितनी देर कि बनानी है।
  • यहां पर आपको आप फोटो के बीच में Transition सेट कर सकते हैं Transition सेट करने के लिए आपको बटन पर क्लिक करना है और सारे Transition आपको दिखाई जाएंगे।
  • अपनी पसंद का Transition सेट करें और आगे बढ़े।
  • इसके बाद आपको अपनी वीडियो में एक म्यूजिक ऐड करना होगा।
  • म्यूजिक के बटन पर क्लिक करें और अपने पसंद का म्यूजिक इंपोर्ट करें
  • इसके बाद आपको वीडियो को चला कर देखना है अगर आपको वीडियो एडिट करनी है तो आप एडिट कर सकते हैं और अगर आपको सेव करनी है तो आपको एक्सपोर्ट के बटन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको अपनी वीडियो को सेव करने के लिए उसका फॉर्मेट चुनना होगा फॉर्मेट चुनने के बाद उसे एक्सपोर्ट करें
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आप की वीडियो बनना शुरू हो जाएगी और आखिर में वह आपकी कंप्यूटर में सेव हो जाएगी।

इस तरह से आप सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके एक वीडियो बना सकते हैं। पर अगर आपको सॉफ्टवेयर बिना डाउनलोड करें फोटोस की वीडियोस बनानी है तो उसके लिए आपको एक वेबसाइट पर जाना होगा तो चलिए दोस्तों बताते हैं कि इस वेबसाइट से वीडियो कैसे बनाएं

Microsoft Windows क्या है 

Kapwing से वीडियो कैसे बनाएं

Kapwing एक ऐसी वेबसाइट है जिसमें आप 250mb तक वीडियो बिना वॉटर मार्क के फ्री में बना सकते हैं तो चलिए दोस्तों वीडियो बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको kapwing की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
Photo to Video
Photo to Video
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको टूल बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको गेट स्टार्टेड बटन पर क्लिक करना है
  • फिर क्लिक टू अपलोड बटन पर क्लिक करें
  • यहां आपको अपने फोटोस को सेलेक्ट करना है
  • उसके बाद आपको अपने फोटोस की ड्यूरेशंस सेट करनी है। ड्यूरेशन सेट करने के लिए एडिट स्टूडियो पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको वीडियो में म्यूजिक ऐड करना है म्यूजिक जोड़ने के लिए आपको दिए गए मीनू में ऑडियो के बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको क्लिक टू अपलोड ऑडियो बटन पर क्लिक करना है और कंप्यूटर में ऑडियो म्यूजिक को सेलेक्ट करके डन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको वीडियो चलाकर देखनी है और अगर आपको वीडियो पसंद आती है तो आपको एक्सपोर्ट के बटन पर क्लिक करना है
  • एक्सपोर्ट के बटन पर क्लिक करते ही वीडियो बनना शुरू हो जाएगी उसकी थोड़ी देर बाद आपको वीडियो डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसे क्लिक करना है।
  • और इस तरह से आप वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं |

Conclusion

प्रिय दोस्तों उम्मीद करते हैं की आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा के अपने फोटो को वीडियो में कैसे कन्वर्ट किया जाता है आगे भी इसी तरह आपको अपना आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करती रहूंगी अगर आपको कोई भी कठिनाई है तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आप का कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है 

Leave a comment