मैं अभी कहां पर हूं- Main Kaha Par Hun, जानिये आसान तरीका से 1 मिनट में

किस प्रकार जाने की मैं अभी कहां पर हूं और Main Abhi Kaha Par Hun जानिये आसान तरीका से 1 मिनट में एवं Mobile Phone के द्वारा से अपनी Location कैसे जाने

जैसा कि हम जानते हैं कि पहले के जमाने में जब लोगों को कहीं लंबे सफर पर जाना होता था तो अपने साथ नक्शा या फिर ऐसा कोई यंत्र लेकर जरूर जाते थे जिससे उन्हें अपनी Location का पता चल सके या फिर जब वह रेगिस्तान पर यात्रा करते थे तो बालू को मुट्ठी में उठाकर हवा में लहराते थे जिससे उन्हें सही दिशा का पता चल पाता था परंतु आज का आधुनिक जमाना है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपनी लोकेशन का पता 1 मिनट के अंदर ही लगा सकते हैं आपको भी अपने Exact Location अपने मोबाइल फोन में देखनी हो कि Main Abhi Kaha Par Hun तो आज इस Article में हम आपको उसके बाबत जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

किस प्रकार जाने Main Abhi Kaha Par Hun?

पुराने जमाने में जब यात्री कभी अपने यात्रा के समय में भटक जाते थे तो वह नक्शा, दिशा सूचक यंत्र का सहारा लेकर अपनी Location को जान पाते थे तो वहीं पानी की जहाज से यात्रा करने वाले लोग समुद्र के किनारे Light House को देखकर अपनी सही Location का पता कर पाते थे लेकिन आज के जमाने में Phone, Satellite और संचार का उपयोग करके आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में ही अपनी Exact Location को जान सकते हैं वर्तमान समय में जितने भी मोबाइल फोन आ रहे हैं उसमें Google Map अनिवार्य रूप से होता है ऐसे में आपको अपने मोबाइल फोन में अपनी Location On करके रखना होगा और यह Google Map आपको अपनी Exact Location बताने का कार्य करेगा जो कि आप किसी भी समय आसानी से मैं अभी कहां पर हूं देख सकेंगे।

मेरा घर कहां है

Main Abhi Kaha Par Hun

Mobile Phone के द्वारा से अपनी Location कैसे जाने?

यदि आप एक Smartphone Users है तो आपको पता होगा कि आपका फोन एक गाइड का भी काम करता है जिसकी सहायता से आप अपनी Location को आसानी से जान सकते हैं तो आइए Mobile Phone में अपनी Location कैसे जानते हैं उसका तरीका हम आपको निम्नलिखित बताते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने Smartphone में अपनी Location देखने के लिए अपने Data Connection को On करना होगा और उसके बाद आपको Setting में जाना होगा।
  • जब आप Phone की Setting में जाएंगे तो आपको Security & Location का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
  • उसके बाद आपके सामने कई प्रकार के Option लिख कर आएंगे जिसमें आपको Privacy Option पर Click करना होगा
  • जहां पर आपको Location का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
  • जैसे ही आप Click करेंगे आपके सामने एक New Page Open होकर आएगा जिसमें आपको Use Location के Option पर Click कर देना होगा
  • इसके बाद आपको अपने Mobile Phone के Google Map पर जाना होगा
Main Abhi Kaha Par Hun
  • जहां पर आप को दाएं साइड Dot का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
  • Click करते ही आपके सामने आपकी Exactly Location खुलकर आ जाएगी इससे आप आसानी से मैं कहां पर हूं जान सकेंगे

आपके Smartphone पर Map की सुविधा प्रदान करने वाले Top 10 App

ApplicationDownload Link
Google MapClick Here
Apple MapClick Here
Waze MapClick Here
Bing MapClick Here
HERE WeGoClick Here
Map QuestClick Here
Maps.MeClick Here
OsmAndClick Here
OpenstreetMapClick Here
Map Of IndiaClick Here

Conclusion: निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको खासतौर से Mobile Phone का इस्तेमाल करके अपनी Exact Location को कैसे जानते हैं उसका तरीका बताया है तथा उसके साथ ही साथ उन महत्वपूर्ण Application की Download Link भी दर्शाई है जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल पर मैं अभी कहां पर हूं आसानी से जान सकते हैं आज के आधुनिक जमाने में Mobile Phone ही सबसे उपयोगी चीज है जिसके माध्यम से आप सही दिशा और जगह का पता लगा सकते हैं हम आशा करते हैं कि ये Article आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा।

Leave a comment