Pregnancy Test Kit Kaise Use Karte Hain- प्रेगनेंसी टेस्ट किट कैसे और कब उपयोग करे

Pregnancy Test Kit Kya Hoti Hai और प्रेगनेंसी टेस्ट किट कौन कौन सी होती है व कैसे एवं कब उपयोग करे जाने हिंदी में

आज के समय में किसी भी मां-बाप के लिए सबसे बड़ा सुख संतान प्राप्ति का होता है जिसके लिए वह अपने हर बड़ी से बड़ी खुशी को त्यागने के लिए तैयार रहते हैं परंतु किसी महिला को संतान होने का पता शुरुआती दौर से ही लग जाता है जब उसके मासिक धर्म आने बंद हो जाते हैं ऐसे में उसकी जांच के लिए बाजारों में Pregnancy Test Kit भी उपलब्ध है जिस को यूज करके महिलाएं आसानी से यह पता लगा लेती हैं कि वह Pregnant है या नहीं है परंतु बहुत सी ऐसी महिलाएं होती हैं जिन्हें Pregnancy Test Kit यूज करने नहीं आता है तो आज इस Article के माध्यम से हम आपके प्रेगनेंसी टेस्ट किट कैसे यूज़ करते हैं तथा उसका तरीका बताने जा रहे हैं जिससे यदि बिस्किट की सहायता से आप आसानी से अपनी प्रेगनेंसी की जांच कर सकती हैं

प्रेगनेंसी टेस्ट किट क्या होती है

Pregnancy Test Kit एक प्रकार की ऐसी तकनीक है जो गर्भावस्था के समय महिलाओं की Pregnancy की जांच करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसमें महिलाओं को अपने Urine की कुछ बूंदों को डालकर अपनी Pregnancy Check करनी होती है। इस कीट में यूरीन की बूंदों में मौजूद एचसीजी हार्मोन की मात्रा की जांच की जाती है जिसके 5 मिनट बाद ही परिणाम आपके सामने होता है। डॉक्टर भी महिलाओं को इस Pregnancy की जांच के लिए इस कीट के इस्तेमाल की राय देते हैं जिसे आसानी से प्रेगनेंसी टेस्ट किया जा सके यह हर मेडिकल स्टोर पर अलग-अलग दामों पर आपको मिल जाएगी यदि शादी के बाद आपको पीरियड आना बंद हो गया है तो उसके बाद आपको इस किट को खरीदकर अपनी प्रेगनेंसी की जांच कर लेना चाहिए क्योंकि उसके बाद ही आप की गर्भावस्था का पता चल पाता है।

Pregnancy Test Kit Kaise Use Karte Hain
Pregnancy Test Kit Kaise Use Karte Hain

यह भी पढ़े: Narco Test क्या होता है

Pregnancy Test Kit Use kaise karein

जैसा कि आपको बताया गया कि बाजार में आजकल Pregnancy Test करने के लिए बहुत सारी Kit उपलब्ध है ऐसे में सभी किट अपने अलग-अलग तरीके से कार्य करती हैं तो आइए निम्नलिखित हम आपको प्रेगनेंसी टेस्ट करने के तरीके के बारे में बताते हैं।

Digital Pregnancy Test Kit के द्वारा

  • सबसे पहले यदि आपको अपने गर्भावस्था की जांच करना है तो उसके लिए आपको संभोग के 2 हफ्ते के बाद अपनी जांच अवश्य करें क्योंकि ज्यादातर यह देखा जाता है कि महिलाओं में Human Chorionic Gonadotropin(HCG) बनाने में लगभग 7 से 14 दिन लगता है जो कि महिलाओं के मूत्र में पाया जाता है।
  • जांच करने के लिए सुबह का समय अच्छा होता है। आपको सबसे पहले सुबह ही अपने मित्र को किसी साफ एवं सूखे बर्तन में रखना होगा।
  • उसके बाद बाजार में मिलने वाली Digital Pregnancy Test Kit को लेना होगा
  • उसके बाद आपको Test Kit पर लिखी हुई निर्देशों को ठीक तरह से पढ़ लेना होगा क्योंकि हर कंपनियां की Kit अपनी अलग अलग तरीके से टेस्ट करती हैं
  • उसके बाद बताइए गई जगह पर Urine की कुछ बूंदों को डालकर उसे रख दें
  • 5 से 10 मिनट के बाद जब आप Kit पर देखेंगे तो आपके सामने परिणाम दिखाई देने लगेगा
  • Digital Pregnancy Test Kit में सकारात्मक परिणाम के लिए Pregnant और नकारात्मक परिणाम के लिए Non Pregnant लिखा हुआ दर्शाता है ऐसे में आपकी जांच पूर्ण हो जाएगी।

Prega News Pregnancy Test Kit के द्वारा

  • सबसे पहले आपको बाजार से Prega News Pregnancy Test Kit को खरीदना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने मूत्र को किसी साफ बर्तन में इकट्ठा करके रख लेना होगा।
  • अब आपको Kit को निकालकर उसमें अपने मित्र की 2 से 3 बूंद डालनी होगी।
  • उसके बाद आपको लगभग 5 मिनट के लिए किटको रख देना होगा।
  • अब आपको अपनी Kit की जांच करनी होगी यदि उसकी में दो गुलाबी रेखाएं दिख रही है तो यह सकारात्मक माना जाता है जिससे आप गर्भवती हो चुकी हैं।
  • यदि किट में एक ही गुलाबी रेखा दर्शाई जा रही है तो इसका मतलब यह है कि आप अभी गर्भवती नहीं हुई है।

यह भी पढ़े: डीएनए क्या है

Best Pregnancy Kit कौन कौन होती है

बाजारों में कभी-कभी हमें डुप्लीकेट pregnancy Test Kit प्रदान कर दी जाती है जिसका परिणाम हमें संतोषजनक नहीं मिल पाता ऐसे में हमेशा Brand की ही Pregnancy Test Kit खरीदना चाहिए निम्नलिखित हम कुछ बेस्ट प्रेगनेंसी किट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा पास आने से अपने गर्भावस्था की जांच कर सकती है।

  • Prega News
  • Prega News Advance
  • I-Can
  • Accurate Advance
  • Everteen
  • Dr Reddy’s Velocity Easy
  • Prigacame
  • Trimacare 3
  • Pregcolor
  • Microsid
  • Preg-oh
  • I- know
  • Mama-Expert

Pregnancy Test Kit के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

हमेशा ही यह देखा जाता है कि महिलाएं Pregnancy Test Kit खरीद तो लेती हैं परंतु उन्हें इसका इस्तेमाल करने का तरीका नहीं पता होता है ऐसे में वह अपने तरीके से इसे इस्तेमाल कर लेती हैं और परिणाम भी स्वाभाविक तौर पर नहीं देखने को मिलता परंतु आपको यह बता दें कि इसके इस्तेमाल के साथ ही साथ इसमें कुछ सावधानियां भी बरतनी होती है जिसको हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • यदि आपने Pregnancy Test Kit मंगा ली है और आपका मासिक धर्म समय पर नहीं आया है तो उसको आप को जांच करने में परिणाम नकारात्मक मिल रहा है तो घबराएं नहीं आप 72 घंटे बाद दोबारा से गर्भावस्था की जांच कर सकती है क्योंकि शुरुआत में HCG Hormone की कमी महिलाओं में पाई जाती है इसलिए प्रथम परिणाम को स्वाभाविक नहीं माना जाता है
  • अपने Pregnancy की सही एवं सटीक जांच करने के लिए आपको हमेशा प्रातः काल के पहले मूत्र का ही इस्तेमाल करना चाहिए
  • जब भी आप गर्भावस्था की जांच करने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको चाय पानी और काफी का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके ज्यादा सेवन से आप का परिणाम प्रभावित हो सकता है
  • अपने Pregnancy की जांच करते समय जिन जिन चीजों का आप इस्तेमाल कर रही हैं उसको हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए
  • जब भी आप अपनी Pregnancy Test Kit खरीद रही है तो सबसे पहले आपको Expiry date देख लेना चाहिए क्योंकि एक्सपायरी डेट के बाद वाली Kit आप के परिणाम को प्रभावित कर सकती है और हमेशा यह प्रयास करें की Pregnancy Test Kit को खोलने के 10 घंटे के अंदर ही इसका इस्तेमाल कर ले
  • Pregnancy Test Kit के द्वारा यदि आप अपने गर्भावस्था की जांच कर रही है तो उसके लिए आपको 5 से 10 मिनट तक का इंतजार करना चाहिए क्योंकि परिणाम आने में थोड़ा समय लग सकता है।
Conclusion: निष्कर्ष

आज के इस Article के माध्यम से हमने आपको गर्भावस्था की जांच किस प्रकार करते हैं तथा उसका तरीका बताया है उसके साथ ही साथ मुख्य रूप से Pregnancy Test Kit के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है तथा उसको किस तरह से इस्तेमाल करते हैं तथा उसको इस्तेमाल करते समय किन किन सावधानियों को बरतना चाहिए इन सभी को हम ने विशेष तौर पर बताने का प्रयास किया है हम आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होगा।

Leave a comment