RSS Join कैसे करें?- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी, How To Join RSS

RSS Kya Hota Hai और RSS Join कैसे करे एवं इसकी फुल फॉर्म क्या होती है व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी हिंदी में

भारत देश एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है परंतु समय-समय पर इसे हिंदू राष्ट्र स्थापित करने के लिए कई मांगेगी उठाई गई हैं तथा कई ऐसे संगठन भी हैं जो कि भारत की संस्कृति धरोहर तथा विचारों को मजबूत बनाने के लिए औपचारिक रूप से हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार प्रसार करते रहते हैं इनमें से ही एक सबसे मुख्य संगठन जो है वह RSS Join है यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोकि  अपनी विचारधारा से निरंतर लोगों को जोड़ता रहा है तथा भारत वर्ष के महानता से सबको रुक रुक कर आ रहा है आपदा के समय में Rashtriya Swayamsevak Sangh एक सामाजिक संगठन के रूप में भी कार्य करता है यदि आप भी आर एस एस की विचारधारा से प्रभावित हैं और इसे ज्वाइन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित हम इसके बारे में विस्तार से आपको जानकारी प्रदान करेंगे।

What is RSS(आरएसएस क्या है)?

भारत में बहुत से संगठन हैं जो कि अपनी कट्टरता तथा हिंदुत्ववादी विचारधारा को बढ़ाने का कार्य करते हैं परंतु भारत के दक्षिणपंथी हिंदू राष्ट्रवादी तथा ऐसा समूह जो कि व्यापक तौर पर भारत को अपनी दिशा में निरंतर बढ़ावा देता रहता है वह Rashtriya Swayamsevak Sangh(RSS) है वैश्विक तौर पर देखा जाए तो RSS विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवक संगठन माना जाता है वर्तमान समय में इसमें 60 लाख से अधिक स्वयंसेवक है जोकि बहुत से देशों में अपने संगठन को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।यह मुख्य रूप से भारत के संस्कृति तथा संस्कार को उजागर करता है तथा आपदाओं के समय में यह सभी धर्मों का आदर करके उनकी मदद करने के लिए तत्पर रहता है। RSS का जो मुख्य संचालन है वह मोहन भागवत के हाथों में जोकि आरएसएस के सभी इकाइयों की बागडोर संभाले हुए है।

RSS Join
RSS Join

यह भी पढ़े: विश्व व्यापार संगठन (What Is WTO) क्या है

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारकों की लिस्ट

प्रचारक नामवर्ष
डॉक्टर केशवराव बलिराम हेडगेवार1925-1940
माधव सदाशिवराव गोलवलकर1940-1973
मधुकर दत्तात्रय देवरस1973-1993
प्रोफ़ेसर राजेंद्र सिंह उपाख्य रज्जू भैया1993-2000
कृपाहल्ली सीतारमैया सुदर्शन2000-2009
डॉ॰ मोहनराव मधुकरराव भागवत2009 से अबतक

Rashtriya Swayamsevak Sangh से संबंधित जानकारी

संगठनराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
स्थापना27 September 1925
संस्थापकडॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार
विस्तारलगभग 100 से अधिक देश
मुख्य देशभारत
मुख्यालयनागपुर,महाराष्ट्र
संघ संचालकमोहन भागवत
सदस्य60 लाख से अधिक
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

RSS Join करने की प्रक्रिया क्या है?

यदि आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारधारा से प्रभावित है और इस संगठन के अंतर्गत जुड़ना चाहते हैं तो उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित जानकारी देने जा रहे हैं।

RSS Join
RSS Join
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा।
  • जहां पर आपको Join Rss के Option पर Click कर देना होगा
RSS Join
RSS Join
  • जिसके बाद आपके सामने एक Registration Form खुलकर आ जाएगा
  • जिसमें आपको अपनी कुछ Basic Details के साथ-साथ कुछ अन्य जानकारियों को भी दर्ज करना होगा
  • जैसे नाम, उम्र, क्षेत्र, जिला, राज्य, Present Address, Permanent Address आदि।
  • उसके बाद आपको Captcha Code को दर्ज करना होगा
  • और अंत में Submit के Button पर Click करके अपना आवेदन पूर्ण कर लेना होगा
  • उसके कुछ दिनों बाद आपके Mobile Number पर Massage के माध्यम से Joining Letter प्रदान कर दिया जाएगा
  • जिसके बाद आप अपनी नजदीकी शाखा पर जाकर अपना ID Card ले सकते हैं।

Leave a comment