सहज जन सेवा केंद्र 2024: MP Sahaj Portal ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लॉगइन करें

Sahaj Jan Seva Kendra 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें और MP Sahaj Portal लॉगइन प्रक्रिया, उद्देश्य, लाभ व महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जाने

सहज जन सेवा केंद्र:- मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों को तमाम प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए एक Online Platform की शुरुआत की है जिसे हम सहज जन सेवा केंद्र के नाम से जानते हैं ऐसे में कोई भी नागरिक आसानी से MP Sahaj Portal पर जाकर सभी प्रकार की सुविधाओं का ऑनलाइन माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकता है और ऐसे में उसे किसी भी सरकारी दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी उसे बस Sahaj Jan Seva Kendra के अंतर्गत अपना Registration कराना होगा जिसके बाद वह आसानी से इस सुविधा को अन्य लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर सकेगा।

Sahaj Jan Seva Kendra Kya Hai?

राज्य में जितने भी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक हैं उन्हें किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधाओं को लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं ऐसे में भारत सरकार की डिजिटल करण योजना के तहत मध्य प्रदेश राज्य ने एमपी सहज पोर्टल की शुरूआत के जिस के माध्यम से अब सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सहज जन सेवा केंद्र खोला जा सकेगा जिसके लिए कोई भी व्यक्ति आसानी से Registration कराकर सीएससी सेंटर के तौर पर Sahaj Jan Seva Kendra का इस्तेमाल कर सकेगा ऐसे में ग्रामीण परिवेश में रहने वाले नागरिकों को सभी प्रकार की सरकारी सेवाएं,बैंकिंग सेवाएं,मित्र सुरक्षा सेवाएं,वेतन सेवा आदि से जड़ी तमाम प्रकार की सुविधाओं को ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किया जा सकेगा।

Sahaj Jan Seva Kendra
Sahaj Jan Seva Kendra

यह भी पढ़े: Samagra ID कैसे खोजे

सहज जन सेवा केंद्र खोलने का उद्देश्य

Sahaj Jan Seva Kendra एक प्रकार का ऐसा Online Platform है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से तमाम प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जितने भी नागरिक हैं उन लोगों को सरकारी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों में जाने की आवश्यकता पड़ती थी परंतु MP Sahaj Portal के Launch होने से अब वह सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर आसानी से अपने सभी सरकारी कार्यों को व्यवस्थित तौर पर कर सकेंगे जिससे उनके समय की बचत होगी और ऐसे में भारत सरकार की मुहिम डिजिटलकरण को भी बढ़ावा मिलेगा

Key Highlights of MP Sahaj Jan Seva Kendra

लेख सहज जन सेवा केंद्र 2024
राज्यमध्य प्रदेश राज्य
पोर्टल का नामMP Sahaj Portal
संबंधSahaj Retail Limited
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से सरकारी सुविधाएं प्रदान करना
Registration ProcessOnline

Sahaj Jan Seva Kendra का लाभ क्या है?

  • सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी नागरिकों को सभी सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
  • राज्य सरकार के द्वारा जितनी भी सरकारी सुविधाएं संचालित की जाती है उन सभी के अंतर्गत आसानी से Sahaj Jan Seva Kendra के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा।
  • सहज जन सेवा केंद्र के अंतर्गत रोजगार हेतु आवेदन भी किया जा सकता है
  • MP Sahaj Portal के माध्यम से आप आसानी से अपने प्रमाण पत्रों को बनवाने हेतु आवेदन कर सकेंगे।
  • यदि किसी व्यक्ति के द्वारा Sahaj Jan Seva Kendra खोला जाता है तो यह रोजगार का माध्यम भी हो सकता है क्योंकि जितना भी सरकारी कार्य आप इस के माध्यम से करेंगे आपको उतना अधिक कमीशन प्रदान किया जाएगा।
  • देश में चलाई जा रही डिजिटलकरण की मुहिम को सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से बढ़ावा मिलेगा’

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना

MP Sahaj Portal पर उपलब्ध सभी सेवा

एमपी सहज पोर्टल के माध्यम से तमाम प्रकार की सेवाएं नागरिकों को प्रदान की जाती है जिससे नागरिक सभी सरकारी सुख सुविधाओं का लाभ ले पाते हैं ऐसे में निम्नलिखित हम आपको MP Sahaj Portal पर उपलब्ध सभी सेवाओं की सूची प्रदर्शित करने जा रहे हैं।

  • वित्तीय समावेशन
  • Banking Work
  • Fastag
  • कौशल विकास
  • मनोरंजन
  • E-Learning
  • Utility Payment
  • Government Consumer

एमपी सहज पोर्टल पर मिलने वाली अन्य सुविधाएँ

MP Sahaj Portal पर कोई भी नागरिक आधार कार्ड से जुड़ी हुई सेवाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकता है और इसके साथ ही साथ उसमें Correction जैसी सुविधा का भी लाभ उठा सकता है जिसके लिए उसे कहीं अन्य स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वह आसानी से सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से इस कार्य को पूर्ण कर सकेगा और इसके साथ ही साथ बैंकिंग से संबंधित कार्य जैसे बचत खाता खोलना, Deposit,ITR File करना आदि भी आसानी से Sahaj Jan Seva Kendra के अंतर्गत किया जा सकता है क्योंकि State Bank of India, Baroda UP Bank,Bank of Baroda आदि जैसों बैंकों की Mini Branch सहज जन सेवा केंद्र के अंतर्गत उपलब्ध होती है।

MP Sahaj Portal पर Online Registration करने हेतु पात्रता
  • यदि कोई व्यक्ति एमपी सहज पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना चाहता है तो उसकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी अनिवार्य है।
  • यदि किसी व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम है तो ऐसे में वह अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम पर भी सहज जन सेवा केंद्र स्थापित कर सकता है।
  • Sahaj Jan Seva Kendra को खोलने के लिए आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
  • सहज जन सेवा केंद्र को संचालित करने के लिए हिंदी के साथ ही साथ अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना अनिवार्य है।
  • जिस भी व्यक्ति को Sahaj Jan Seva Kendra खोलना है उसके पास खोलने हेतु स्थान होना आवश्यक है।
  • सहज जन सेवा केंद्र को संचालित करने के लिए लैपटॉप, कंप्यूटर, इंटरनेट सेवाओं का होना अनिवार्य है।
रजिस्ट्रेशन कराने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • Aadhaar Card
  • Pan Card
  • Voter ID
  • Bank Account Details
  • Educational Details
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Computer Certificate

सहज जन सेवा केंद्र (MP Sahaj Portal) खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • यदि आप Sahaj Jan Seva Kendra हेतु Online Registration करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले MP Sahaj Portal की Official Website  पर जाना होगा।
Sahaj Jan Seva Kendra
Sahaj Jan Seva Kendra
  • इसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको Registration के विकल्प में जाकर New Registration के Option पर Click कर देना होगा।
New Registration
New Registration
  • उसके बाद आपके सामने एक Registration Form खुलकर आएगा जिसमें आपको उद्देश में व्यक्तिगत वर्ग, योजना का चयन आदि Details को Select करके जारी रखें के Option पर Click कर देना होगा।
  • उसके बाद Next Page पर आपको अपनी कुछ Basic Details की जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे Name,Date Of Birth,Sex,Phone Number, Email ID, Mother’s & Father’s Name आदि
  • और सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद Save & Continue के Option पर Click कर देना होगा।
  • उसके बाद आपको Next Page पर Address से संबंधित जानकारी को दर्ज करके Save & Continue के Option पर Click करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खोलकर आएगा जहां पर आपको Bank Account Details से संबंधित विवरण को दर्ज करना होगा जिसमें Bank Name,Bank Account Number,IFSC Code आदि जानकारियों को Save & Continue Option पर Click कर देना होगा।
  • अब Next Page पर आपको अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को Scan करके Upload कर देना होगा और Submit के Option पर Click कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपको एक Reference Number प्रदान किया जाएगा जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति की भी जांच कर सकेंगे।
  • इस प्रकार से सहज जन सेवा केंद्र के अंतर्गत आपका Online Registration पूर्ण हो जाएगा।

MP Sahaj Portal Login प्रक्रिया

यदि आपने एमपी साहब पोर्टल के अंतर्गत अपना Registration पूर्ण कर लिया है तो उसके बाद आप आसानी से इसके अंतर्गत Login की प्रक्रिया को भी पूरा कर सकते हैं जिसके बारे में निम्नलिखित जानकारी देने जा रहे हैं।

  • MP Sahaj Portal के अंतर्गत Login करने के लिए आपको सबसे पहले सहज की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके आमने Website का Homepage खुल कर सामने आजाएगा।
  • जहां पर आपको Login Page पर सबसे पहले User ID और Password को दर्ज करना होगा।
Login Form
Login Form
  • उसके बाद आपको नीचे दिए गए Login के Button पर Click करके MP Sahaj Portal के अंतर्गत Login प्रक्रिया को पूरा कर लेना होगा।
  • जिसके बाद आप आसानी से Sahaj Portal पर सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
सहज जन सेवा केंद से संबंधित कुछ सवाल जवाब(FAQs)
सहज मित्र बनने का क्या लाभ है?

यदि किसी व्यक्ति के द्वारा सहज जन सेवा केंद्र खोलकर सहज मित्र बना जाता है तो ऐसे में नागरिकों को जितने भी सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाती है वह ऑनलाइन माध्यम से देने का कार्य कर सकता है उसके लिए वह अच्छा खासा कमीशन भी प्राप्त कर सकता है जिसे उसकी आय में वृद्धि हो सकेगी।

Sahaj Jan Seva Kendra पर कौन-कौन सी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं?

सहज जन सेवा केंद्र एक प्रकार का सरकारी सुविधाओं से लैस केंद्र होता है जिसमें सरकार के द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है और इसके साथ ही साथ वित्तीय सुविधा बैंकिंग सुविधा आदि जैसी सुविधाएं पर नागरिकों को प्रदान की जाती है।

सहज जन सेवा केंद्र पर बैंकिंग की कौन सी सुविधा उपलब्ध होती हैं?

Sahaj Jan Seva Kendra पर बहुत से ऐसे बैंक है जिनकी मिनी ब्रांच भी उपलब्ध रहती हैं जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यूपी बड़ौदा बैंक पंजाब नेशनल बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा आदि की सुविधाएं नागरिकों को प्रदान की जाती है जिसमें वह बचत खाता खोलना आइटीआर फाइल करना डिपाजिट करना आदि कार्य कर सकते हैं।

Leave a comment