मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र कैसे लिखे?

मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र कैसे लिखे और Mitra ko Janamdin Par Badhai Patra लिखने का तरीका व पत्र लिखने के लिए डेमो देखे हिंदी में

हम सबके जीवन में एक ऐसा मित्र जरूर होता है जो हमेशा हमारे साथ खड़ा रहता है और हमारे सुख-दुख में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलता है और जब ऐसे ही मित्र का जन्मदिन होता है तो जाहिर से बात है कि उसे Badhai Patraभी लिखना चाहिए जिससे वह Badhai Patra को पढ़कर काफी ज्यादा खुश हो जाए हालांकि आज के जमाने में बधाई पत्र का ज्यादा चलन तो नहीं है लेकिन यह सबसे अच्छा माध्यम माना जाता है सामने वाले के दिल को जीतने का ऐसे में यदि आपको मित्र के जन्मदिन पर बधाई पत्र लिखना है पर तो आपको लिखने नहीं आता तो आज इस लेख में हम आपको विस्तार से उसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र लिखना

जब हमारे प्रिय मित्र का जन्मदिन होता है और हम कहीं दूसरे शहर में रहते हैं या फिर उससे दूरी पर रहते हैं जिस कारण से हम उससे मिलकर शुभकामनाएं नहीं दे पाते हैं तो ऐसे में हमें अपने Mitra ko Janamdin Par Badhai Patra लिखना चाहिए यदि आपके मित्र का भी जन्मदिन आ रहा है और आप बधाई पत्र लिखने का सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा क्योंकि आज इस लेख में हम आपके Mitra ko Janamdin Par Badhai Patra कैसे लिखते हैं उसका डेमो प्रदर्शित करने जा रहे हैं।

मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र
Mitra ko Janamdin Par Badhai Patra

यह भी पढ़े:- जन्मदिन पर निमंत्रण पत्र कैसे लिखे

मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र लिखने का तरीका

यदि आपके मित्र का जन्मदिन आने वाला है और आप उसे जन्मदिन के मौके पर Badhai Patra लिखना चाहते हैं परंतु आपको वह लिखने नहीं आता है आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि निम्नलिखित हम आपको डेमो के माध्यम से बधाई पत्र का प्रारूप प्रदर्शित करने जा रहे हैं जो कि आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा।

मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र डेमो-1

प्रिय मित्र

अंशुमान

पीलीकोठी,जामिया नगर

वाराणसी

नमस्कार!

जैसा कि मुझे अभी-अभी यह ज्ञात हुआ कि आज तुम्हारा जन्मदिन है ऐसे में मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आज का दिन तुम्हारा मंगलमय हो और तुमको बहुत सारा प्यार मिले हालांकि मुझे याद है की पिछला जन्मदिन हम दोनों ने साथ मिलकर मनाया था लेकिन आज मैं तुम्हारे पास नहीं हूं लेकिन इस बधाई पत्र के माध्यम से मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि तुम हमेशा तरक्की करो और तुम्हारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहे क्योंकि तुम मेरे बहुत ही घनिष्ट मित्र हो और तुम्हारा आगे बढ़ाना मेरे लिए काफी गर्व वाला पल होगा। और मैं आशा करता हूं कि तुम हमेशा सुखी रहो और अपने परिवार का बहुत सारा ख्याल रखो।

हालांकि बधाई पत्र के साथ ही साथ में उपहार भी भेंट कर रहा हूं जो कि तुम्हें काफी ज्यादा पसंद आएगा और इसी के साथ एक बार फिर से मैं तुम्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

तुम्हारा मित्र

राजन

यह भी पढ़े:- जन्मदिन पर अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र डेमो-2

प्रिय मित्र

रोहन कुमार

हथुआ मार्केट,चेतगंज

वाराणसी

प्रणाम!

प्रिय मित्र रोहन जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज तुम्हारा जन्मदिन है और आज के दिन का मैं काफी अच्छे से इंतजार भी कर रहा था क्योंकि मुझे तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं देनी थी तो ऐसे में तुम्हें सबसे पहले जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और भगवान करें तुम हमेशा स्वस्थ और सुखी रहो और आने वाले जीवन में भी बहुत तरक्की करो और सफलता को अर्जित करो हालांकि अभी मैं शहर में नहीं हूं लेकिन बहुत ही जल आकर तुमसे भेंट करूंगा और फिर हम सब मिलकर एक साथ दोबारा से तुम्हारा जन्मदिन मनाएंगे।

इसी के साथ मैं दोबारा से तुम्हें दिल की गहराइयों से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

तुम्हारा मित्र

मोहन

यह भी पढ़े:- मित्र को नौकरी मिलने पर बधाई पत्र कैसे लिखे?

Leave a comment