SBI Bank Balance कैसे चेक करें? घर बैठे एसबीआई अकाउंट बैंक बैलेंस देखें

SBI Bank Balance Kya Hai और एसबीआई अकाउंट बैंक बैलेंस कैसे चेक करें एवं घर बैठे एसबीआई अकाउंट बैंक बैलेंस देखें

भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक तथा सबसे सर्वश्रेष्ठ सरकारी बैंकों में से कोई एक गिना जाता है तो STATE BANK OF INDIA है वर्तमान समय में भारत में वर्तमान समय में लगभग 22000 SBI Branches हैं तथा लगभग 63000 ATM भी मौजूद है इसकी प्रसिद्धि का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि आज के समय में विश्व में भी 31 देशों में इसकी 229 ब्रांच स्थापित हुई है। बीच-बीच में एसबीआई बैंक अपने उपभोक्ताओं के लिए नई नई सुविधाएं लांच करता रहता है कई बार ऐसा होता है कि वक्ताओं के पास समय की दिक्कत की वजह से वह बैंक में जाकर अपना बैलेंस नहीं चेक कर पाते हैं तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम SBI Bank Balance कैसे चेक करें? घर बैठे एसबीआई अकाउंट बैंक बैलेंस देखें की संपूर्ण जानकारी आपको मुहैया कराएंगे।

SBI Bank Balance कैसे चेक करें

जैसा कि आपको पता है कि आज के दौर में हर किसी के पास समय की समस्या जरूर है ऐसा कोई भी नहीं चाहता कि उसका वक्त बेकार चला जाए इन्हीं सब के चलते हर कोई बैंक की शाखाओं में जाकर अपने बैलेंस की जानकारी तथा अन्य चीजें नहीं कर पाता है इन्हीं सब दुव्यवस्था को खत्म करने के लिए एसबीआई बैंक के द्वारा एक नई स्कीम लागू की जिसका नाम एसबीआई क्विक–मिस्ड कॉल सर्विस(SBI Quick-Missed Call Service) है।जिसके द्वारा भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक घर बैठे मिस कॉल तथा s.m.s. के माध्यम से अपने मोबाइल फोंस पर अपने खाता संबंधित सभी जानकारी देख सकता है निम्नलिखित आपको एसबीआई क्विक सर्विस के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं।

SBI Bank Account
SBI Bank Account

SBI Quick-Missed Call Service

इस योजना के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को ऐसे सुविधा प्रदान की जिसके द्वारा आसानी से घर बैठे बिना बैंक का चक्कर लगाए अपने बैंक की डिटेल तथा धनराशि आदि को अपने मोबाइल पर देख सकते हैं इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल नंबर को बैंक में रजिस्टर्ड करना अनिवार्य होगा तथा एसबीआई क्विक सर्विस पर अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा तथा उसके आगे की जानकारी हम आपको निम्नलिखित बता रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको एसबीआई क्विक सर्विस पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने मोबाइल पर REG लिख कर Space देना होगा फिर उसके बाद अपने बैंक का  Account Number टाइप करना होगा तथा उसे 09223488888

यह भी पढ़े: SBI Pension Seva क्या है

नंबर पर Send कर देना होगा।

  • उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा अब आपको अपनी बैंक की डिटेल आदि जानने के लिए 09223766666 पर Missed call करना होगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर आपकी बैंक की संपूर्ण डिटेल प्रदर्शित कर दी जाएगी।

SMS के माध्यम से एसबीआई बैंक की Details जाने

SBI Quick-Missed Call Service के साथ साथ भारतीय स्टेट बैंक ने SMS के माध्यम से भी आसानी से ग्राहकों को अपनी बैंक डिटेल जानने का अवसर प्रदान किया गया है जिसके लिए वह निम्नलिखित Step को Follow करके Bank Account details जान सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको अपने Registered Mobile Number से  एसएमएस बॉक्स में जाना होगा।
  • उसके बाद आपको BAL टाइप करके 09223766666 पर Send कर देना होगा।
  • उसके थोड़ी ही देर बाद आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से आपसे बैंक की सारी डिटेल्स सामने प्रदर्शित हो जाएगी।

Conclusion:

उपरोक्त आपको SBI Bank Balance कैसे चेक करें से संबंधित सारी जानकारी विस्तृत तौर पर बता दी गई है तथा एसबीआई क्विक मिस कॉल सर्विस की भी जानकारी आपको भली भांति दी गई है जिसके द्वारा आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट की डिटेल को चेक कर सकते हैं उसके साथ साथ यदि आप एसएमएस के माध्यम से अपनी डिटेल जानना चाहते हैं तो वह भी तरीका आपको बताया गया है यदि आर्टिकल आपको पसंद आए तो इसे दोस्तों को भी शेयर करें धन्यवाद।

Leave a comment