आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं- Aadhaar No Se Kitne Sim Chalu Hai

आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं और एक Aadhaar Card Se Kitne SIM लिया जा सकता है Aadhaar Card Link Mobile SIM जाने हिंदी में

जैसा कि हम जानते हैं कि हमें पहचान पत्र, Aadhar Card के द्वारा ही कोई भी Company का सिम प्राप्त होता है ऐसे में कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम अपना SIM Card तो निकलवा लेते हैं परंतु हमें यह नहीं पता होता कि हमने अपने पहचान पत्र या फिर आधार कार्ड के द्वारा कितने सिम निकलवाए हैं और हम भूल भी जाते हैं तो कभी हमारे ही नाम से आधार कार्ड का इस्तेमाल करके फर्जी तरीके से SIM निकलवा ली जाती है और हमें इसकी जानकारी भी नहीं होती

कभी-कभी तो यह भी देखने को मिला है कि फर्जी सिम के द्वारा बहुत सी ऐसी घटनाएं भी हो चुकी हैं जिससे आधार कार्ड वाला व्यक्ति ही फस जाता है तो आज हम इस Article के माध्यम से आपको Aadhaar Card Se Kitne SIM चल रहे हैं और उसे Block करने का तरीका बताएंगे जिससे यदि आपके नाम से भी कोई फर्जी सिम है तो वह आप बन करवा सके।

Aadhaar Card से Link Mobile SIM

वर्तमान समय में अब Mobile SIM Card लेने के लिए Aadhaar Card को अनिवार्य कर दिया गया है ऐसे में जब आप आधार कार्ड के माध्यम से नया सिम कार्ड लेते हैं तो आप अपने पुराने सिम कार्ड या खो चुके सिम कार्ड को भूल जाते हैं जबकि कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके ही आधार कार्ड का इस्तेमाल करके कोई अन्य व्यक्ति आपके नाम से SIM Card निकलवा लेता है और उसको इस्तेमाल भी करने लगता है जिसकी जानकारी आपको नहीं हो पाती है परंतु अब इस समस्या को दूर करने के लिए Telecom Regulatory Authority of India(TRAI)  ने एक नया Portal शुरू किया है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने बंद पड़े सिम या फिर पुराने सिम को आसानी से Disconnect कर सकते हैं।

Aadhaar No Se Kitne Sim Chalu Hai
Aadhaar No Se Kitne Sim Chalu Hai

यह भी पढ़े: Sim Card Lock और Unlock कैसे करें

एक Aadhaar Card से कितनी SIM लिया जा सकता है

पहले अलग-अलग SIM Operator Company Aadhaar Card के माध्यम से अलग प्रकार से SIM वितरित कराती थी परंतु TRAI के नए दिशा निर्देश का पालन करते हुए अब एक Aadhaar Card का इस्तेमाल करके अधिकतम 18 सिम कार्ड निकाला जा सकता है जोकि काफी ज्यादा संख्या है ऐसे में एक ही आधार कार्ड के माध्यम से बहुत सी फर्जी सिम कार्ड भी निकल जाते हैं जिससे बहुत से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था ऐसे में ट्राई ने एक नया Portal Launch करके असुविधा को दूर करने का कार्य किया है जिससे एक आधार कार्ड पर जितने भी फर्जी सिम है उसे आसानी से बंद किया जा सकता है।

आपके आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे है

यदि आप जानना चाहते हैं कि आप के Aadhaar Card के माध्यम से कितने SIM Card निकाले जा चुके हैं या फिर कितने मौजूदा समय में चल रहे हैं तो उसका तरीका हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • आपको सबसे पहले Telecom Regulatory Authority of India के माध्यम से शुरू किए गए Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Aadhaar Card Se Kitne SIM
Telecom Regulatory Authority of India Portal
  • इसके बाद आपके सामने Website का एक Homepage खुल कर आ जाएगा
  • यहां पर आपसे आपका Mobile Number दर्ज करने को कहा जाएगा जिसे आप दर्ज कर दें
  • मोबाइल नंबर को डालने के बाद Request OTP के Button पर Click कर देना होगा
  • अब आपके Mobile पर एक OTP आएगा जिसे आपको स्क्रीन पर ओटीपी भरे बॉक्स में डालकर Submit कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने सभी Mobile Numbers की सूची दर्शा दी जाएगी जो कि आप के Aadhaar Card से लिंक होंगे।
आपके Aadhaar Card से जुड़े फर्जी SIM को कैसे Block करें

उपरोक्त बताइए प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब आपके सामने सभी फर्जी नंबर Show होने लगेंगे तो उसके बाद आप इसे आसानी से Block भी कर सकते हैं जिस का तरीका हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

Aadhaar Card Se Kitne SIM
Aadhaar Card
  • जिसके बाद आपके सामने Website का एक प्रकार का होमपेज आ जाएगा
  • जहां पर आपको अपने Mobile Number को डाल कर Request OTP के Option पर Click कर देना होगा
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आपको सत्यापित कराना होगा
  • अब आपके सामने आपके आधार से जुड़े हुए सभी Mobile Number यहां दिखने लगेंगे
  • सभी नंबरों के आगे रिपोर्ट करें का विकल्प दिया होगा जिसमें यदि आप किसी नंबर से अनजान है तो Report के Button पर Click कर दें
  • जिसके बाद SIM Operator Company आपकी Request को Accept कर के फर्जी नंबर को Block कर देगी।
अपने Aadhaar Card का फर्जी तरीके से SIM निकलवाने से बचाओ

हमेशा ही यह देखने को मिला है की हम जब भी आधार कार्ड के द्वारा जब SIM निकलवाने जाते है तो बहुत बेफिक्र होकर दुकानदार को अपना Aadhaar Card पकड़ा देते है और हम ध्यान भी नही देते की वो क्या कर रहा है हमारे आधार कार्ड के साथ परंतु इन सब बातों का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए जोकि हम आपको बताने जा रहे है।

  • कभी भी किसी अनजान को अपना Aadhaar Card बिलकुल ना दे
  • किसी भी दुकानदार को SIM निकालने के लिए जब आधार कार्ड दे तो उस पर नजर जरूर रखें
  • किसी भी App को अपना आधार कार्ड Details बिलकुल ना दें जब तक आपको जरूरी न लगे
  • किसी भी अन्य व्यक्ति को अपना Aadhaar Card इस्तेमाल करने ना दे
  • कोई भी रिश्तेदार,दोस्त को अपने आधार कार्ड से SIM मुहैया ना कराएं

Leave a comment