एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें और SBI Credit Card बंद करने की प्रक्रिया व जाने SMS तथा एप्लीकेशन के द्वारा क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का आसान तरीका हिंदी में
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया है जो अपने ग्राहकों को कई महत्वपूर्ण सेवाओं के माध्यम से सुविधा प्रदान करता है ऐसे में जो ग्राहक लोन या कर्ज नहीं ले पाते हैं उन्हें SBI Credit Card के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया जाता है लेकिन बहुत से ग्राहक ऐसे भी हैं जो क्रेडिट कार्ड के खर्च और बिल से परेशान रहते हैं जिस कारण से उन्हें अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाना भी पड़ जाता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह मासिक या वार्षिक तौर पर अपने क्रेडिट कार्ड को मैनेज नहीं कर पाते ऐसे में यदि याद भी SBI Credit Card के उपभोक्ता है और आप भी अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते हैं लेकिन आपको बंद करवाने नहीं आता तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको उन तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे
SBI Credit Card को बंद करना
एसबीआई बैंक के बहुत से ऐसे उपभोक्ता है जिनके पास SBI Credit Card उपलब्ध तो है परंतु वह उसे मैनेज नहीं कर पाए जिस कारण से क्रेडिट कार्ड में लेनदेन संबंधित कई परेशानियां भी सामने आने लगती हैं ऐसे में उन उपभोक्ताओं को अपना SBI Credit Card बंद करवा लेना चाहिए हालांकि बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिनको अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने नहीं आता लेकिन आज इसलिए के माध्यम से हम आपको SBI Credit Card को किस प्रकार से बंद करते हैं उन तरीकों को के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़े:- एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नुकसान और फायदे क्या है
एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें
- जब भी आप SBI Credit Card बंद करवाएं उससे पहले Credit Balance Statement को सही से चेक कर लेना चाहिए।
- यदि आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड में रीवार्ड प्वाइंट है, तो बंद करने से पहले रिडीम कर लें।
- आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए अपने क्रेडिट कार्ड के बकाया राशि का भुगतान कर देना चाहिए।
- यदि आपके द्वारा SBI Credit Card बंद करवाने का एप्लीकेशन बैंक में दिया गया है तो उसका उपयोग बंद कर देना चाहिए।
SBI Credit Card बंद करवाने का तरीका
- यदि आप कस्टमर केयर के माध्यम से अपना SBI Credit Card बंद करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने एसबीआई कस्टमर केयर अधिकारी को निम्नलिखित दिए गए नंबर पर कॉल करके बात करनी होगी।
- 186050012901800180129018601801290
- 39020202
- हालांकि एक बात का विशेष ध्यान रखें कि जब भी कस्टमर केयर अधिकारी के पास कॉल करें तो Bank Account में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही कॉल करें।
- उसके बाद आपसे आपके SBI Credit Card से संबंधित जानकारी को पूछा जाएगा जिसे आपको स्पष्ट रूप से बता देना होगा।
- फिर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां से संबंधित बातों को भी आपसे Verification कराया जाएगा जिसे आपको कर देना होगा।
- उसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी के द्वारा आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े:- केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे
SMS के माध्यम से एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने का तरीका
- यदि आप SBI Credit Card को एसएमएस के द्वारा बंद करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कस्टमर केयर अधिकारी के पास इसमें भेज कर भी इसे बंद करवा सकते हैं।
- जिस के लिए आपको 5676791 पर SMS करना होगा।जिसका प्रारूप निम्न है:
- Block<Credit Card 4 Digits Number>and Send to 5676791
- उसके बाद एक दो दिन के अंदर ही आपके क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी का वेरिफिकेशन करके उसे बंद कर दिया जाएगा।
- और इस प्रकार से आप आसानी से एसएमएस के माध्यम से एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकेंगे।
एप्लीकेशन के माध्यम से एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना
यदि आप बैंक में जाकर अपने SBI Credit Card को बंद करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक प्रार्थना पत्र को लिखना होगा और यदि आपको प्रार्थना पत्र लिखने नहीं आता है तो इसका प्रारूप हम निम्नलिखित आपको दर्शा रहे हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से एप्लीकेशन के माध्यम से एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकेंगे।
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक आफ इंडिया
कचहरी,गोलघर
वाराणसी
विषय: एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के संबंध में,
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं राहुल खन्ना आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा गोलघर कचहरी में ही मेरा बचत खाता है जिसका खाता संख्या 85625****45235 और मैं एसबीआई क्रेडिट कार्ड का भी काफी लंबे समय से उपयोग भी कर रहा हूं जिसका क्रेडिट कार्ड संख्या 8565 3526 6**2 हैं।
परंतु मैं आपको अपनी स्थिति से अवगत कराना चाहता हूं कि वर्तमान समय में मेरी नौकरी छूट गई है जिस कारण से मैं क्रेडिट कार्ड का ब्याज दर और एनुअल फीस भुगतान करने में असमर्थ हूं।इसीलिए मैं अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहता हूं।हालांकि मैंने अपना सभी बकाया धनराशि का भुगतान भी कर दिया है।
अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र निवेदन है कि मेरे क्रेडिट कार्ड को बंद करने की कृपा करे ऐसे में मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद!
नाम:राहुल खन्ना
बैंक खाता संख्या: 85625****45235
क्रेडिट कार्ड नंबर: 8565 3526 6**2
फोन नंबर:652385**36
हस्ताक्षर :
दिनांक:13/01/2024