केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे?- जाने आसान तरीका हिंदी में

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे? जाने Canara Bank Credit Card बंद करने का तरीका व Net Banking के द्वारा Credit Card बंद करवाने की प्रक्रिया व हेल्पलाइन नंबर द्वारा बंद करवाने का तरीका एवं प्रबंधक को प्रार्थना पत्र लिखने का आसान तरीका हिंदी में

आजकल सभी बैंकों के द्वारा ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के लिए Credit Card उपलब्ध कराया जाता है ऐसे में केनरा बैंक भी अपने ग्राहकों को शॉपिंग आदि कार्यों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड देने का कार्य करता है परंतु कई बार ऐसा भी होता है कि जो क्रेडिट कार्ड ग्राहक के द्वारा लिया जाता है उसे बंद करवाने की भी आवश्यकता पड़ जाती है जो की ब्याज दर या भुगतान की कठिनाई के कारण ही अक्सर देखने को मिलता है ऐसे में यदि आप भी Canara Bank Credit Card Use करते हैं और उसे आप बंद करना चाहते हैं परंतु आपको उस प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करते हैं उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Canara Bank Credit Card बंद कैसे करें

यदि आप केनरा बैंक के ग्राहक है और अपना केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते हैं परंतु आपको उन तरीकों के बारे में पता नहीं है तो आज इस लेख के माध्यम से हम उन आसान तरीकों के बारे में आपको जानकारी देगी जिसकी सहायता से आप अपने Canara Bank Credit Card को आसानी से बंद कर सकेंगे हालांकि क्रेडिट कार्ड जो होते हैं वह ग्राहकों की सुविधा के लिए ही होते हैं लेकिन कुछ असुविधाओं के कारण इन्हें बंद करने की आवश्यकता पड़ जाती है।

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करे
Canara Bank Credit Card

यह भी पढ़े:- क्रेडिट कार्ड से लेनदेन विफल

Canara Bank Helpline Number के द्वारा Credit Card बंद करवाना

  • यदि आप केनरा बैंक के उपभोक्ता है तो आपको सबसे पहले Canara Bank Customer Care Number 18004250018 पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपकी Call Connect कर दी जाएगी जिसमें आपको IVRS को Follow करना होगा।
  • उसके बाद आपको हिंदी भाषा के चयन के लिए 2 दबाना होगा और फिर Customer Care अधिकारी से बात करने के लिए 9 दबाना होगा।
  • जब कस्टमर केयर अधिकारी के द्वारा कॉल रिसीव कर ली जाएं तो उनसे क्रेडिट कार्ड बंद करने का अनुरोध करे।
  • उसके बाद आपसे Credit Card Verification हेतु कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
  • जिसके बाद आपका Canara Bank Credit Card बंद कर दिया जायेगा।

Net Banking के द्वारा Credit Card कैसे बंद करवाएं

  • यदि आप केनरा बैंक के उपभोक्ता है और Mobile अथवा Net Banking का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसके माध्यम से भी अपना Canara Bank Credit Card बंद करवा सकते हैं जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में केनरा बैंक के Net Banking Section को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको नेट बैंकिंग के अंतर्गत अपना Login कर लेना होगा।
  • फिर आपको होम पेज के अंतर्गत Card Section में जाना होगा जहां पर Credit Card का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने Close/Permanent Block का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना होगा।
  • उसके बाद आपका Canara Bank Credit Card Deactivate हो जायेगा।

यह भी पढ़े:- Pan Card क्या है

केनरा बैंक में क्रेडिट कार्ड बंद करने हेतु प्रबंधक को प्रार्थना पत्र

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

केनरा बैंक

सिगरा,मालवीय नगर

वाराणसी

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं राहुल शर्मा आपके बैंक का एक बचत खाताधारक हूं और मेरा अकाउंट नंबर 5739 82765 है और मैने अपने अकाउंट से एक क्रेडिट कार्ड जारी करवाया है जिसका नंबर 543 787629853 है और आपको अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले 4 महीना से मैं अपना क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं ऐसे में फिर भी मुझे क्रेडिट कार्ड के उपलक्ष में कुछ ब्याज दर राशि जमा करनी होती है ऐसे में मैं इसे अब बंद करवाना चाहता हूं।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरे क्रेडिट कार्ड को जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद!

दिनांक:08/01/2024

प्रार्थी:राहुल शर्मा

खाता संख्या: 5739 82765

मोबाइल नं: 7872**9853

पता:सिगरा वाराणसी

यह भी पढ़े:- एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

Leave a comment