Screenshot क्या है और मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लें ?

Screenshot Kya Hai और मोबाइल व कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे ले एवं इसका तरीका क्या है व How do you take screenshots on Google Chrome

दोस्तों  आज का हमारा विषय है, Screenshot क्या है अथवा स्क्रीनशॉट कैसे लिया जाता है? मोबाइल तो आजकल हर कोई  इस्तेमाल करता है। और लोगों को उसके फीचर्स के बारे में भी पता ही होता है। पर कुछ लोग अब भी ऐसे होते हैं जिनको सारे फीचर्स के बारे में पता नहीं होता। स्क्रीनशॉट हर मोबाइल का फीचर है जिसके माध्यम से अगर आपको कोई चीज पसंद आ रही है और आप उसे सेव नहीं कर पाते तो आप उस चीज का स्क्रीनशॉट लेकर अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं।

Screenshot क्या है

कभी-कभी कुछ चीजें होती हैं जो आपको पढ़ने में अच्छी लगती हैं तो आप सोचते हैं कि इन्हें कैसे सेव किया जाए तो उसे सेव करने के लिए अगर आप Screenshot लेते हैं तो आपकी वह चीज  सेव हो जाएगी अथवा  कोई ऐसी पिक्चर्स होती हैं जो आपको सेव का ऑप्शन नहीं देती हैं तो उनको सेव करने के लिए आप उस का स्क्रीनशॉट लेकर अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं।मोबाइल के अलावा आप कंप्यूटर व लैपटॉप में भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।क्या आप  लोग जानते हैं कि मोबाइल बा कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं। अगर नहीं तो आइए आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि मोबाइल अथवा लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लिया जाता है।

Screenshot Kya Hai
Screenshot Kya Hai

यह भी पढ़े: Mobile से Youtube Video Download कैसे करें

स्क्रीनशॉट मोबाइल में कैसे लेते हैं?

दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं एंड्राइड फोन की वैराइटीज अलग-अलग होती हैं। हर  एंड्राइड फोन दूसरे एंड्रॉयड फोन से अलग ही होता है  जब एंड्रॉयड फोन ही एक-दूसरे से अलग है तो  स्क्रीनशॉट लेने का तरीका भी सब का अलग ही होगा।पर हां एंड्राइड फोर सपोर्टर ने पावर और वॉल्यूम डाउन बटन दोनों साथ में इस्तेमाल करके स्क्रीनशॉट लेने के लिए सभी फोन का आसान तरीका यह बहुत ही आसान तरीका होता है पर अब भी कुछ लोग हैं जिनको इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती और उनके लिए मुश्किल हो जाता

इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए फोन मेकर्स ने एंड्रॉयड फोन में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका थोड़ा आसान कर दिया है।

सोनी कंपनी के मोबाइल में Screenshot कैसे लेते हैं?

वॉल्यूम डाउन बटन और पावर बटन को कुछ देर के लिए दबाए रखें इससे आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

पावर बटन को दबाए रखना है जब तक स्क्रीनशॉट प्रकट ना हो जाए।

मोटरोला कंपनी के फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?

  • पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन कुछ सेकंड तक दबाए रखने से आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

यह भी पढ़े: Social Media क्या है

सैमसंग कंपनी के फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?

  • सैमसंग गैलेक्सी 8:  पावर और वॉल्यूम डाउन बटन कुछ सेकंड के लिए दबाए रखें। इससे आपके स्क्रीनशॉट प्रकट हो जाएगा।
  • सैमसंग गैलेक्सी 7 और नीचे वाले फोन:  कुछ सेकंड के लिए होम और वॉल्यूम बटन दबाए रखें।

एचटीसी कंपनी के फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें?

  • पावर और वॉल्यूम डाउन बटन को कुछ सेकंड के लिए दबाए रखें। इससे आपका स्क्रीनशॉट प्रकट हो जाएगा।
  • ज्यादातर एंड्रॉयड फोन में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका यही है कि आप   वॉल्यूम  डाउन बटन और पावर बटन को दबाए रखें कुछ सेकंड के लिए इससे आपका  स्क्रीनशॉट प्रकट हो जाएगा।

कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लिया जाता है।

Windows XP

  • PRINT SCREEN:  यह पूरे डेक्सटॉप का स्क्रीनशॉट सेव करता है।
  • ALT+PRINT SCREEN:  यह स्क्रीनशॉट को एक्टिव विंडो क्लिपबोर्ड पर सेव करता है।

Mac OS X

  • COMMAND+SHIFT+X:  यह पूरे डेक्सटॉप स्क्रीनशॉट एक इमेज फाइल में सेव करती है।
  • CONMAND+SHIFT+4:  यह एक चुनिंदा इमेज को सेव करती है डेक्सटॉप की।

जेडटीई कंपनी के फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले

  • पॉवर और वॉल्यूम-डाउन बटन एक साथ दबाएँ रखें।

पिक्सेल और नेक्सस फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें

  • कुछ सेकंड के लिए पॉवर और वॉल्यूम-डाउन बटन एक साथ दबाएँ रखें।

हुयवेई और ऑनर कंपनी के फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें

  • पॉवर और वॉल्यूम-डाउन बटन को कुछ सेकंड के लिए एक साथ प्रेस करके रखें।
  • सुचना (notification) आइकॉन पर क्लिक करें, शार्टकट पर स्विच करके स्क्रीनशॉट आइकॉन पर क्लिक करें।

एसर कंपनी के फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें

  • पॉवर बटन के साथ आवाज (वॉल्यूम) वाले डाउन बटन को एक साथ कुछ सेकंड के लिए दबाएँ रखें।
  • अब नोटिफिकेशन आइकॉन पर क्लिक करके screenshot आइकॉन पर क्लिक करें।

Conclusion

तो दोस्तों उम्मीद करती हूं क आपको मेरे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि स्क्रीनशॉट क्या होता है अथवा स्क्रीन शॉट कैसे लिया जाता है मोबाइल व  लैपटॉप में। आगे भी ऐसे तन्हा आपको और चीज़ों के बारे में जानकारी प्रदान करती रहूंगी। बने रहिए मेरे साथ मेरी वेबसाइट पर अगर आपको इस से रिलेटेड कोई भी कठिनाई आती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हम से पूछ सकते हैं।

Leave a comment