टीडीएस क्या है- TDS कटौती चार्ट, वापसी नियम, टीडीएस कैसे जमा करे?

TDS Kya Hai और टीडीएस कटौती चार्ट, वापसी नियम क्या है एवं इसकी फुल फॉर्म क्या होती है व इसे कैसे जमा करे जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

दोस्तों आज का हमारा विषय है कि टीडीएस क्या होता है। टीडीएस की बात की जाए तो यह इनकम टैक्स का एक हिस्सा होता है जिसके माध्यम से हमें इनकम टैक्स को आंकने की मदद मिलती है।तो दोस्तों अगर आप भी TDS के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से TDS कटौती चार्ट, वापसी नियम, TDS कैसे जमा करें के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं आपको हमारा आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा

TDS क्या होता है?

(TDS) टीडीएस इनकम टैक्स का एक हिस्सा होता है जिसका मतलब होता है टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स इसकी मदद से हम इनकम टैक्स को आंक सकते हैं। दोस्तों आपको बता दें कि इनकम टैक्स TDS से ज्यादा होने पर रिफंड क्लेम किया जाता है और कम होने पर एडवांस टैक्स आईएस सेल्फ एसेसमेंट टैक्स जमा करना होता है।टीडीएस सुनते ही काफी लोगों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं जैसे कि यह क्यों लगाया जाता है और कितनी आय पर लगाया जाता है। आज आपको इन सारे विभिन्न सवालों के जवाब हमारे आर्टिकल के द्वारा प्राप्त होंगे।

TDS Kya Hai
TDS Kya Hai

यह भी पढ़े: इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें

टीडीएस को शुरू करने का क्या मकसद था?

दोस्तों आपको बता दें कि टीडीएस को शुरू करने का मकसद था कि सोर्स पर ही टैक्स काट लेना। जैसे कि अगर किसी की आय पर टैक्स काटकर व्यक्ति को बाकी रकम दी जाती है तो टैक्स के रूप में काटी गई कीमत को TDS कहते हैं। आपको बता दें कि टैक्स अलग-अलग तरह के आय स्रोतों पर काटा जाता है जैसे कि सैलरी किसी निवेश पर मिले व्यास या कमीशन आदि पर

TDS किस पर लागू किया जाता है?

टीडीएस हर आए पर लागू नहीं किया जाता अगर आपने डेट म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश किया है तो आप पर जो आय प्राप्त हुई है उस पर कोई टीडीएस चुकाना नहीं होगा लेकिन अगर आप एन आर आई है तो आपको इस फंड की आय पर टीडीएस चुकाना होगा। आपको बता दें जो पेमेंट कर रहा है TDS सरकार के खाते में जमा करने की जिम्मेदारी भी उसी की होगी | दोस्तों टीडीएस काटने वाले को डिडक्टर कहा जाता है और जिसका TDS कटता है उसे डिडक्टी कहा जाता है जो टीडीएस कटता है उस डिडक्टर को सर्टिफिकेट द्वारा यह बताना जरूरी होता है कि उसने कितना टीडीएस काटा और सरकार को जमा किया।

टीडीएस कैसे कटता है?

दोस्तों टीडीएस के दायरे में आने वाली कोई भी संस्थान जो भुगतान कर रहा है वह एक निश्चित रकम TDS के रूप में काटता है। और जैसे के आपको ऊपर बताया कि जो टैक्स काटता है उसे सर्टिफिकेट लेना जरूरी होता है। दोस्तों डिडक्टी अपने चुकाए गए टैक्स का टीडीएस क्लेम कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Direct Mutual Fund क्या है

टीडीएस रेट्स क्या है?

भुगतान के प्रकारसेक्शंसTDS रेट
SalariesSection 192At  applicable income tax rates inclusive of cess.
Accumulated taxable part of pfSection 192A10%
Interest on securitiesSection 19310%
Deemed DividendSection 19410%
Interest other than interest on securitiesSection 194A10%
Winning from lottery crosswords or any sort of gameSection 194B30%
Winnings from horse racesSection 194BB30%
Insurance commission received by an individualSection 194D5%
life insurance policies not exempt under section 10 (10) DSection 194DA1% in case payment in fy exceed rs 1 lakh
Commission or brokerage received except for insurance commissionSection 194 H5% in case payment in fy exceeds rupees 15000
Payment made while purchasing land or propertySection 194IA1%
Payment of rent by individual or h.u.f. exceeding rupees 50000 per monthSection 194IB5%
टीडीएस कितनी आय पर कटता है?

दोस्तों आपको बता दें कि TDS एक निश्चित आय पर कटता है। विभिन्न तरह की आय सीमा पर टीडीएस कटता है और आयकर विभाग ने सैलरी और ब्याज आदि पर टीडीएस काटने के कुछ नियम निर्धारित किए हैं जैसे कि 1 साल में एफडी से अगर 10000 से कम ब्याज मिलता है तो आपको उस पर टीडीएस नहीं चुकाना पड़ता पर अगर एक वित्तीय वर्ष में व्यक्ति की आय इनकम टैक्स छूट की सीमा से नीचे है तो डिडक्टी अपने नियोक्ता से टीडीएस फॉर्म 15g 15h भर के टीडीएस नहीं काटने के लिए बोल सकता है।

Conclusion

प्रिय दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा के TDS क्या होता है अथवा वह कितने रकम पर काटा जाता है आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करती रहूंगी।हम कोशिश करते हैं कि आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से हर विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करें फिर भी अगर आपको कोई कठिनाई आए तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आप का कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

Leave a comment