टिंडर एप्प (Tinder) क्या है- टिंडर कैसे उपयोग करे, What Is Tinder Hindi Me Jane

Tinder App Kya Hai और इस ऍप का उपयोग कैसे किया जाता है एवं App Online Download Kaise Kare व डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज के समय में ज्यादातर काम इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं। इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी सुविधाएं प्रदान की जाती है जहां पर आप घर बैठे ही अपने बहुत सारे काम महज कुछ ही सेकंड में कर सकते हैं चाहे मोबाइल रिचार्ज हो या बिजली का बिल भरना हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग करना है। इसी तरह जो लोग सोशल मीडिया पर दोस्ती करना पसंद करते हैं उनके लिए आ जाओ एक बहुत ही अच्छी न्यूज़ लेकर आए हैं और वह टिंडर ऐप। यह एक ऐसा ऐप है जहां पर आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी को भी डेट कर सकते हैं जी हां इसे हम डेटिंग एप भी कह सकते हैं।

चलिए आज हम आपको आपने इस पोस्ट के माध्यम से टिंडर एप्प से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं। जो लोग दोस्ती करना पसंद करते हैं और लोगों से चैट करना पसंद करते हैं तो वह हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि टिंडर एप्प उनके लिए एक बहुत ही अच्छा ऐप हो सकता है।

Tinder App Kya Hai?

टिंडर ऐप एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप है जिसके माध्यम से आप अपनी पसंद के किसी भी लड़का या लड़की से दोस्ती कर सकते हैं। आपके आस पास अगर कोई लड़का या लड़की इस ऐप का इस्तेमाल करता है और अगर आप उस इंसान से दोस्ती करना चाहते हैं तो आप आसानी से टिंडर एप्प की मदद से उसका पता लगाकर दोस्ती कर सकते हैं। जिन लोगों को दोस्ती करना और बातें करना अच्छा लगता है उनके लिए यह ऐप एक बेहतरीन तरीका है किसी को भी डेट करने का। इस ऐप पर आप अपनी पसंद के यूजर्स की sweeping motion की मदद से फोटो चुन सकते हैं और दोस्ती कर सकते हैं। इस ऐप पर आपको जो फोटो आपकी फोटो के साथ मैच हो जाते हैं उन्हें दाईं ओर स्वाइप करते हैं और जो फोटो मैच नहीं करते उन्हीं  बाईं ओर स्वाइप किया जाता है।

Tinder App Kya Hai
Tinder App

Features Of Tinder App

1- swipes

इस फीचर की मदद से आप अगर कोई पसंद नहीं आता है तो लेफ्ट साइड स्वाइप कर सकते हैं और अगर आपको कोई पसंद आता है तो आपको राइट साइड स्वाइप कर सकते हैं।

2- सुपर लाइक्स

अगर किसी को सच्चे दिल से पसंद करते है तो आप इस फीचर का उपयोग कर सकते है।

3- Boosts

इस फीचर का उपयोग करने से आपके आसपास के जितने भी लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी प्रोफाइल टॉप पर आती है।

4- Swipe With Friends

इस फीचर की सहायता से आप फ्रेंड ग्रुप को भी सर्च कर सकते है ओर फ्रेंड्स ग्रुप भी बना सकते हैं।

5- Chat

एक बार जब आप किसी से Match हो जाते है या किसी Group से तो आप बात करना Start कर सकते है। और उन्हें Gif भी Send कर सकते है। जो बिल्कुल Free है।

यह भी पढ़े: Facebook Account कैसे बनाये

टिंडर एप्प के लाभ

  • डेटिंग के हिसाब से यह एक बहुत ही यूजफुल ऐप हैं।
  • जो लोग शादी के हिसाब एक सुंदर लड़की की तलाश में हैं उनके लिए यह ऐप बहुत ही यूजफुल ऐप साबित हो सकता हैं।
  • इस ऐप की मदद से आप अपने आसपास के लड़के ओर लड़कियों के बारे में पता लगा सकते हैं जो लोग इस ऐप का उपयोग करते है उनसे दोस्ती कर सकते है।
  • बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो फेक आईडी चलाकर लोगो के साथ टाइम पास करते हैं तो इस ऐप का उपयोग बहुत ही सावधानी के साथ करे।
  • इस टिंडर एप्प के माध्यम से आप केवल आसपास ही नहीं बल्कि दूरदराज के लोगों के बारे में पता कर दोस्ती कर सकते है।
  • आपको कोई पसंद आता है तो आप राईट साइड स्वाइप कर सकते है।
  • यह App Ios और एंड्रॉयड दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

टिंडर एप्प डाउनलोड करने के प्रक्रिया

Tinder App Download
Tinder App Download
  • या गूगल ऐप स्टोर से टिंडर डाउनलोड करें। आप इसे टिंडर के वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Tinder App
Search Tinder App
  • डाउनलोड करने के बाद टिंडर पर प्रोफाइल बनाने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक अकाउंट से इसे लॉगिन करना है। इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका प्रोफाइल फेसबुक पर बिल्कुल सही हो क्योंकि टिंडर आपको आपके फेसबुक फ्रेंड्स से भी लिंक करेगा और अन्य लोगों से भी। इसके लिए आपको अपने device में नया फेसबुक ऐप इंस्टॉल करना है।
  • आपको अपना फेसबुक अकाउंट अपडेट करना है।
  • आपको अपने आकर्षक फोटो अकाउंट में रखने होंगे और इस बात का खास ख्याल रखना है कि कोई फोटो धुंधला ना हो।
  • Tinder प्रोफाइल बनाने के लिए app के ऊपरी दाएं हिस्से में बने edit text पर tap करना है।
  • अगर कुछ बातें समझ ना आएं तो उन स्थानों को खाली ही रहने दें क्योंकि अक्सर लोग आपकी फ़ोटो देखकर ही chat करते हैं।

Leave a comment