UMANG App क्या है, उमंग ऐप डाउनलोड | रजिस्ट्रेशन | लॉगिन व उपयोग कैसे करें

उमंग ऐप क्या होता है और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, login कैसे करेUMANG App डाउनलोड कैसे करे एवं डाउनलोड करने का तरीका क्या है जाने हिंदी में

वर्तमान समय में भारत सरकार के द्वारा कई प्रकार की सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से अपने नागरिकों को प्रदान की जा रही है जिसके माध्यम से देश का प्रत्येक नागरिक इन सेवाओं का फायदा उठा सकें ऐसी ही परिस्थिति में सरकार ने UMANG APP लॉन्च किया है जोकि एक प्रकार की सरकार से जुड़ी हुई E-governance की सारी सुविधा और सेवाएं एक ही प्लेटफार्म पर नागरिकों को प्रदान करने का आसान तरीका है। इस App के द्वारा कोई भी व्यक्ति कोई भी सरकारी कार्य आवेदन भर्ती रिजल्ट आदि की जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकता है तो आइए आज हम आपको उमंग एप से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां आप को मुहैया कराते हैं जिससे आप भी इस बेहतरीन Application का फायदा उठा सकें।

UMANG App Kya Hai?

भारत सरकार के द्वारा नवंबर 2017 को उमंग ऐप (UMANG App) की शुरुआत की गई जोकि 13 भाषाओं में चलने वाला Application है इस App की सहायता से भारत सरकार से संबंधित जितनी भी ई गवर्नेंस सेवाएं हैं वह नागरिकों को आसानी से प्राप्त हो जाती है भारत सरकार के अधीन इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा E-governance से संबंधित एप्लीकेशन की शुरुआत की गई थी जोकि वर्तमान समय में काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है इसके माध्यम से देश के सभी नागरिक विभिन्न प्रकार की सीमाओं का आनंद एक ही Platform पर प्राप्त कर ले रहे हैं जोकि उनको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वह घर बैठे ही अपने सभी कार्य आसानी से कर लेंगे।

UMANG App
UMANG App

यह भी पढ़े: मानव सम्पदा पोर्टल

उमंग ऐप(UMANG App) का उद्देश्य क्या है?

भारत सरकार के द्वारा UMANG App को लॉन्च करने का यही उद्देश्य है कि इसके माध्यम से देश के संपूर्ण नागरिकों को जितने भी सरकारी सेवाएं हैं वह एक ही App पर प्रदान किया जा सके और वह सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने से बच सकें ऐसे देखा जाए तो बहुत से ऐसे Application है जोकि भारत सरकार से जुड़ी सभी सुविधाओं को प्रदान करते हैं पर उनमें पूर्ण रूप से सेवाएं प्राप्त नहीं हो पाती थी ऐसे में नागरिकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था इसलिए इस Application को Launch करके उनके समय और पैसे दोनों की बचत करने का कार्य किया गया और इस App में पारदर्शिता सुनिश्चित भी की गई।

उमंग ऐप से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

एप्लीकेशन UMANG APP
शुरुवातNov 2017
शुभारंभइलेक्ट्रॉनिक एवम सूचना प्रद्यौगिकी मंत्रालय,भारत सरकार
उद्देशदेश के समस्त नागरिकों को एक ही प्लेटफार्म पर E-Governance से जुड़ी सारी सुविधा दिया जा सके
लाभार्थीभारत का प्रत्येक नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

UMANG APP के लाभ एवम विशेषताएं क्या क्या है?

उमंग ऐप के द्वारा भारत सरकार अपने नागरिकों को कई प्रकार के सुविधाएं प्रदान कर रही है जिसके बारे में हम आपको नहीं लिखित बताने जा रहे हैं।

  • उमंग एप्लिकेशन किसी भी Mobile System में आसानी से चलाया जा सकता है चाहे वह Android हो iOS या फिर कोई अन्य Software हो।
  • UMANG App के द्वारा भारत के संपूर्ण नागरिकों को केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले जितने भी सेवाएं हैं वह सभी प्रदान की जाती है
  • जितने भी सरकारी भर्तियां हैं उनका आवेदन आसानी से इस App के द्वारा भरा जा सकता है
  • किसी भी सरकारी कॉलेज या फिर गैर सरकारी कॉलेज का आवेदन फॉर्म इस App के द्वारा आसानी से भर सकते हैं
  • उमंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने से देश के नागरिकों को अब किसी भी प्रकार की सेवा लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ऐसे में उन्हें घर बैठे ही आसानी से सारी सुविधा प्राप्त हो जाएंगे
  • UMANG App का इस्तेमाल करने से नागरिकों का समय और पैसा दोनों ही बचेगा और इस प्रणाली में पारदर्शिता भी साफ तौर पर देखने को मिलेगी।

UMANG App Download कैसे करें?

यदि आप अपने मोबाइल फोन में UMANG App Download करना चाहते हैं तो उसका तरीका हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store  पर जाना होगा।
  • जहां पर आपको Search में जाकर UMANG App  लिखकर Search कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने उमंग एप्लीकेशन पहले नंबर पर आ जाएगा।
  • जिसके सामने Install का Option दिया होगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • जिसके थोड़ी ही देर बाद आपके Mobile Phone में UMANG App Download हो जाएगा।

उमंग ऐप में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

जब आपका मोबाइल फोन में उमंग एप्लिकेशन Download हो जाएगा तो उसके बाद आपको इसे Open करके Registration करना होगा जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में UMANG APP को Open करना होगा जो कि आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं।
UMANG App
Umag App
  • जहां पर आपके सामने Application का एक Homepage खुल कर आ जाएगा।
  • जिसमें आपको Login/Register के Option पर Click कर देना होगा।
UMANG App
Login Form
  • अब आपकी Screen पर फिर से एक नया पेज खुल कर सामने आ जाएगा
  • जिसके बाद आपको Create a Account का Option दिखाई देगा उस पर आपको Click कर देना होगा।
Create a Account
Create A Account
  • जहां पर आपको अपना Mobile Number दर्ज करके Get OTP के Option पर Click कर देना होगा।
  • जिसके थोड़ी ही देर बाद आपका मोबाइल फोन में एक OTP आएगा जिससे आपको खाली बॉक्स में Type करके दर्ज करना होगा तथा उसके बाद आपको Captcha Code दर्ज कर देना होगा।
  • उसके बाद आपको Register के Option पर Click कर देना होगा।
  • इस प्रकार आपका Registration आसानी से UMANG APP में हो जाएगा।

UMANG APP में लॉगिन करने की प्रक्रिया

यदि आपने UMANG APP में अपना Registration करा लिया है तो उसके बाद आपको इस App में Login करना होगा जिस का तरीका हम आपको निम्नलिखित बता रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको उमंग एप्लिकेशन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जहां पर आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा।
  • अब आपके सामने Login/Register का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
Online Registration
Online Registration
  • इसके बाद आपकी Screen पर फिर से एक नया Page आ जाएगा इसमें आपको अपना Mobile Number और MPIN दर्ज कर देना होगा।
  • और अंत में आपको Login के Option पर Click करके UMANG APP में Login हो जाना होगा।

Leave a comment