USB Kya Hota hai और यूएसबी कितने प्रकार के होते हैं एवं यह कैसे काम करता है व इसके वर्जन कितने तरह के होते हैं जाने हिंदी में
दोस्तों आज हम आपको यूएसबी के बारे में बता रहे हैं कि USB क्या होती है और यह कितने प्रकार की होती है और उसे कैसे काम में लिया जाता है आज के जमाने में कोई व्यक्ति ही ऐसा होगा जो यूएसबी के बारे में नहीं जानता होगा सभी लोग तो कंप्यूटर लैपटॉप पर काम नहीं करते लेकिन जिन लोगों के पास मोबाइल भी है उन्हें भी यूएसबी के बारे में पता होता है क्योंकि आजकल जो चार्जर आ रहे हैं उन्हें भी यूएसबी लीड का होना आवश्यक हो गया है। चार्जर में जो यूएसबी पोर्ट होता है उसमें ही यूएसबी की कोर्ड लगती है।
इससे डाटा ट्रांसफर भी किया जा सकता है एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में या लैपटॉप में कंप्यूटर से मोबाइल में डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं यूएसबी की कई प्रकार के होते हैं और इनके वर्जन अलग-अलग होते हैं पहले बहुत कम स्पीड के वर्जन आते थे लेकिन अब मार्केट में बहुत ज्यादा स्पीड के वरजन आने लगे हैं जिन में डाटा ट्रांसफर के अलावा पावर सप्लाई की सुविधा भी उपलब्ध होती है।
यूएसबी क्या है ?
दोस्तों यहां हम आपको बता रहे हैं कि यूएसबी क्या है और यह कैसे कार्य करती है यह एक तकनीक का नाम है जो पावर के अलावा डाटा को भी ट्रांसफर करती है यह भी हमारी दिनचर्या का एक हिस्सा सा बन चुकी है यूएसबी की मदद से हम एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं और चार्जिंग की सुविधा भी इसमें उपलब्ध होती है USB को कई कंपनियों ने मिलकर बनाया था इन के नाम यह है इंटेल माइक्रोसॉफ्ट आईबीएम कंपैक्ट मॉर्टल और नेक। यूएसबी की फुल फॉर्म यूनिवर्सल सीरियल बस है तो दोस्तों हमने आपको बताया कि यह भी क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी दी अब हम आपको बताएंगे कि यह कितने प्रकार का होता है |
USB यूएसबी कनेक्टर कितने प्रकार के होते हैं ?
1- Mini USB कनेक्टर
यह कनेक्टर मोबाइल और कैमरा आदि में यूज़ किया जाता था। यह आकर में छोटा होता था लेकिन माइक्रो युएसबी आने के बाद इसका इस्तेमाल बंद हो गया। लेकिन अभी भी कुछ कैमरा में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।
2- Micro USB
यह वर्तमान समय में मोबाइल के अलावा अन्य उपकरणों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला कनेक्टर है। आज के समय में Apple को छोड़कर लगभग हर ब्रांड इसका इस्तेमाल कर रहा है।
USB वर्जन कितने तरह के होते हैं ?
यूएसबी वर्जन 6 तरह के होते हैं जिसके बारे में हम आपको बताएंगे के वर्जन किन-किन सालों में लॉन्च किए गए और इन की स्पीड कितनी होती है इसको समझने के लिए हम आपके लिए एक टेबल बना रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से समझ सकते हैं।
वर्जन का नाम | किस वर्ष में लांच हुआ | स्पीड |
यूएसबी 1.0 | सन 1996 | 3 Mbps |
यूएसबी 1.1 | सन 1998 | 12 Mbps |
यूएसबी 2.0 | सन 2000 | 480 Mbps |
यूएसबी 3.0 | सन 2008 | 5 Gbps |
यूएसबी 3.1 | सन 2013 | 10 Gpbs |
यूएसबी 3.2 | सन 2017 | 20 Gbps |
यह भी पढ़े: Computer Processor
ओटीजी क्या है ?
ओटीजी एक तरह का कनेक्टर है जो केबल के साथ या बिना केबल के आता है। ओटीजी का मतलब ऑन द गो (on the go) होता है। उसका इस्तेमाल दो मोबाइल फ़ोन को आपस में कनेक्ट करने या पेन ड्राइव को डायरेक्ट मोबाइल से कनेक्ट करके डाटा को एक्सेस कर सकते हैं। मोबाइल फ़ोन में micro-युएसबी या युएसबी-C port होता है। लेकिन अधिकतम युएसबी डिवाइस फुल साइज युएसबी पोर्ट को सपोर्ट करते हैं। यहाँ पर OTG एक कनवर्टर के तौर पर काम करता है।
यूएसबी devices क्या है
अपने दैनिक जीवन में हम लगभग लाखो की तादाद में यूएसबी devices का यूज़ अपने कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करके कर सकते हैं। अब हम आपको कुछ यूएसबी devices के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।
- Digital Camera
- External drive
- iPod or other MP3 player
- Keyboard
- Keypad
- Microphone
- Mouse
- Printer
- Joystick
- Jump drive aka Thumb drive
- Scanner
- Smartphone
- Tablet
- Webcams
USB Port कार्य न करने पर क्या करना चाहिए
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट लें। या फिर आप Physically यूएसबी पोर्ट
- को inspect कर सकते हैं।
- इसके बाद आप अलग अलग यूएसबी पोर्ट में plug को डाल सकते हैं और चेक कर सकते हैं की ये ठीक से काम कर रहा है या नहीं।
- या फिर किसी दुसरे यूएसबी केबल को इस्तमाल करके देख सकते हैं की आपका USB Cable सही है या नहीं।
- अपने Device को किसी दुसरे के कंप्यूटर में insert करके देख सकते हैं।
- या फिर आप अपने सिस्टम को Update भी कर सकते हैं क्यूंकि कई बार outdated drivers के कारण भी यूएसबी पोर्ट काम नहीं करता है।
USB के फायदे
- यूएसबी की सहायता से हम कंप्यूटर से मोबाइल में और मोबाइल से कंप्यूटर में डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं और इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है।
- हम अपने सीपीयू या लैपटॉप से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
- हम अपने मोबाइल से कैमरे को भी कनेक्ट कर सकते हैं यूएसबी के सहायता से।
- यूएसबी के सहायता से हम वीडियो गेम कंट्रोलर को भी अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं।
- USB के सहायता से हम स्केनर और प्रिंटर को भी कनेक्ट कर सकते हैं और इसकी सहायता से हमें कुछ भी स्कैन करना हो या प्रिंट करना हो तो बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
यूएसबी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
- यूएसबी को या उसके logo को अपने device पर यूज करने वाली हर कंपनी को इसे इस्तेमाल करने के लिए रॉयल्टी फीस देनी पड़ती है।
- कंप्यूटर में सबसे ज्यादा USB पोर्ट को ही इस्तेमाल किया जाता है।
- USB 3.0 के पोर्ट का कलर नीला होता है जिससे इसे आसानी से पहचाना जा सकता है।
- यूएसबी टेक्नोलॉजी को आजकल चलने वाला लगभग हर ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करता है।