Video Editing Kya Hoti Hai और यह कैसे करे एवं वीडियो एडिटिंग 15 मिनट में सीखे व इसे सीखने का आसान तरीका क्या है जाने हिंदी में
आज के समय में हर कोई चाहता है कि वह एक बेहतर से बेहतर Video को Edit करके अपने Social Media Platform पर Post कर सके जिससे ज्यादा से ज्यादा Like और View मिल सके। ऐसे में बहुत लोग अपने Smartphone में Video Editing ऐप का इस्तेमाल करके अपनी वीडियो को और भी ज्यादा आकर्षित बनाते हैं परंतु बहुत लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें Video Editing करना नहीं आता है और ना ही वह उसे ज्यादा Attractive बना पाते हैं और जैसा कि आज के जमाने में Whatsapp, Facebook, Instagram जैसे Social Media Platform पर हम एक से बढ़कर एक वीडियो देखते आए हैं तो हम भी चाहते हैं कि हमारे पास भी एक बेहतर Video Editing का ऐप हो जिससे हम अपने सारे Video को Edit कर सके।
Video Edit करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?
यदि आप भी Social Media Account पर बेहतर Post करना चाहते हैं और एक अच्छा Video डालना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Video Editing करना होगा और यदि आप Video Editing करना चाहते हैं तो इसका तरीका बहुत ही सरल है जो कि आप आसानी से इसे Edit करके ज्यादा से ज्यादा Like और View प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए हम आपको इससे संबंधित विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आप भी एक बेहतर Video Upload कर सकें। और आप यदि किसी Video Clip को दूसरे वीडियो में प्रयोग करना चाहते हैं तो उसे पहले से ही Set करके रखना चाहिए जिससे आपको Video Editing करते समय आसानी होगी।
यह भी पढ़े: Instagram से Photos और Videos कैसे डाउनलोड करे
Mobile से Video Editing कैसे की जाती है?
यदि आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से Video Editing करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे ज्यादा सरल होगा जिसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में किसी भी Video Editing ऐप को Download Or Install कर लेना होगा।
- उसके बाद आपको उस Application को अपने मोबाइल फोन में Open करके Video को Select करना होगा।
- जब आपके मोबाइल फोन में Video Select हो जाए तो उसके बाद आपको सबसे पहला काम Theme का चयन करना होगा जिससे आपका Video और भी ज्यादा Attractive नजर आने लगेगा।
- उसके बाद आपको Background Music के लिए किसी भी अच्छे Song को Add कर लेना होगा जिससे आपका Video पूरी तरह से मैच हो जाए।
- यदि आपको इस वीडियो के अंतर्गत किसी अन्य वीडियो को जोड़ने की आवश्यकता पड़ रही है तो उसे भी आप Select कर सकते हैं जिसके बाद आप आसानी से इसे Effect डालकर इस्तेमाल में ला सकते हैं।
KineMaster App से Video Editing कैसे की जाती है?
वर्तमान समय में यदि Mobile Application के तौर पर देखा जाए तो कि KineMaster App काफी ज्यादा लोगों को आकर्षित कर रहा है ऐसा इसलिए भी है क्योंकि KineMaster App,Android और Iphone सभी के लिए एक समान रूप से Video Editing कर रहा है और यदि आप इसके माध्यम से Video Editing करना चाहते हैं तो उसके कुछ Tips के बारे में निम्नलिखित जानकारी देने जा रहे हैं।
KineMaster App को डाउनलोड करें
यदि आप अपने मोबाइल फोन में Video को बेहद आकर्षित और अच्छा बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Video Editing करने की आवश्यकता पड़ेगी और ऐसे में आपको अपने मोबाइल फोन में एक बेहतर Application को Install करना होगा जिसके लिए आपके पास सबसे अच्छा Video Editing App, KineMaster उपलब्ध है जिसे आप अपने मोबाइल फोन में आसानी से Install कर सकते हैं।
KineMaster App को Open करें
जब आपके मोबाइल फोन में KineMaster App Install हो जाए तो उसे Open कर ले और फिर आपको जिस भी Video को Edit करना है उसे Select करके Open कर लेने की आवश्यकता होगी जिस पर आप आसानी से Editing का कार्य कर सकेंगे।
Video Editing के लिए बेहतर Theme का चयन
जब आपके KineMaster Application में आपका Video Open हो जाए तो उसमें सबसे पहले आपको अपनी Theme को ओपन करना होगा क्योंकि जब तक आप उसमें अपना Theme नहीं जोड़ेंगे वीडियो में आकर्षण पैदा नहीं होगा और उसके साथ ही साथ आपको उस Theme के अंतर्गत कुछ अपने Titles भी Add करने होंगे जिससे Video में एक अलग ही Attraction पैदा हो जाएगी।
Music को Add करें
यदि आप अपने वीडियो के अंतर्गत कुछ Song को जोड़ना चाहते हैं जिससे आपके Video और भी ज्यादा अच्छा लगे तो उसके लिए आपको Music के Option में जाकर अपने Background Song को Change कर लेना होगा ऐसे में आपके Video का जो Song होगा वह हट कर Music का Sound Add हो जाएगा जिससे वीडियो में एक बेहतर आकर्षित करने वाला अंदाज दिखेगा।
दूसरे Video को Add करना
जब आप Music का चयन कर ले तो उसके बाद आपको यदि ऐसा प्रतीत होता है कि इसके अंतर्गत दूसरे Video को भी Add करना चाहते है तो आप आसानी से इसमें किसी अन्य मिलते जुलते वीडियो को भी Add कर सकते हैं जिससे आपके Video में Climax भी बनेगा और यह ज्यादा आकर्षण भी दिखने लगेगा।
Mobile Phone के द्वारा Video Edit करने का बेहतरीन App की सूची
यदि आप भी अपने Video को Video Editing करने का शौक रखते हैं तो ऐसे में आप निम्नलिखित बताए गए मोबाइल फोन के द्वारा Video Editing करने का बेहतरीन ऐप काफी कारगर साबित हो सकता है जिसे आप आसानी से अपने किसी भी Video को Attractive बना सकते हैं।
- Kinemaster Application
- Video Editor
- Filmora Go Video Editor
- InShot Video Editor
- YouCut Video Editor
- VN Video Editor
- VivaCut Pro Video Editor
- Power Director Video Editor
- Quick Video Editor
- VITA Video Editor