|Step By Step| Adnow क्या है और Adnow पर अकाउंट बनाकर पैसे कैसे कमाए?

Adnow Kya Hota Hai और ऐडनाउ पर अकाउंट बनाकर पैसे कैसे कमाए व पैसे कमाने का तरीका क्या है एवं इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है

दोस्तों आज हम आपको adnow के बारे में बता रहे हैं Adnow क्या है और Adnow पर अकाउंट कैसे बनाएं उस पर अकाउंट बनाकर आप पैसा भी कमा सकते हैं पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले adnow पर अकाउंट बनाना पड़ेगा और इस पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और Adnow के क्या फायदे हैं इन सभी के बारे में आज हम आपको संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को बड़े ध्यान से पढ़ें।

AdNow Kya Hai ?

जो लोग ब्लॉगिंग का कार्य कर रहे हैं वह अच्छी तरह से जानते हैं कि Adnow क्या है ? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Adnow एक एडवरटाइजिंग नेटवर्क है जिसके जरिए आप अपने ब्लॉग पर एड्स लगाकर कमाई कर सकते हैं यह यूके की एडवरटाइजिंग कंपनी है जो सीपीसी और सीपीएम पर एड्स प्रदान करती हैअगर इंटरनेट से जुड़े एक्सपर्ट की मानें तो यह लगभग 110 से भी अधिक मुल्कों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है सन 2015 में ऐडनाउ कंपनी ने पब्लिशर्स के साथ अपना काम आरंभ किया था 2014 में ऐडनाउ को एक ग्रुप द्वारा बनाया गया था इस ग्रुप का नाम RBT And Big Data Group है जो एक डिजिटल मार्केटिंग ग्रुप चलाता है।

Adnow Kya Hai

ऐडनाउ किसके साथ काम करता है ?

Adnow ब्लॉगर्स के साथ कार्य करता है खास तौर पर उनके साथ जो हिंदी में अपने ब्लॉग अपलोड करते हैं हाल ही के दिनों में एक सर्वे के अनुसार adnow 150000 से अधिक अपलोडर्स के साथ काम कर रहा है और एक अनुमान के हिसाब से  1800 एडवरटाइजर इसके साथ काम कर रहे हैं इसमें सबसे अच्छी विशेषता यह है कि अगर आप हिंदी के ब्लॉग लिख रहे हैं और उसे अपलोड करते हैं तो यह कंपनी हिंदी में ही आपको ads प्रोवाइड कराती है।

AdNow से पैसा कैसे कमाए ?

अगर आप अपनी वेबसाइट के ब्लॉक पर विजिटर्स को बढ़ाते हैं तो ऐडनाउ से पैसा कमाना आसान हो जाता है जितने अधिक लोग आपकी वेबसाइट को विजिट करेंगे इतनी ज्यादा आप कमाई कर सकते हैं मिसाल के तौर पर अगर आप की वेबसाइट पर 100 से 300 तक विजिटर्स रोज विजिट करते हैं तो आप इस से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।इसके लिए सबसे पहले आपको adnow पर रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट बनाना होगा

AdNow पर अकाउंट कैसे बनाएं ?

अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा

  • इसके लिए आपको सबसे पहले AdNow की Official Website पर जाना होगा
  •  
Adnow Portal
Adnow Portal
  • यहां पर आपको Top Right Side में Signup का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा। 
AdNow Account
Sign up Form
  • जैसे ही आप Signup के Button पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने Registration का Form Open हो जायेगा।
  • यहां पर आपको अपनी सारी डिटेल भरनी होगी जैसे अपना नाम ईमेल आईडी जिस पर आपको अकाउंट बनाना है अकाउंट बनाने के लिए स्ट्रांग पासवर्ड बनाना है
  • इसके बाद पासवर्ड को कंफर्म करने के लिए पासवर्ड को दोबारा डालना होगा।
  • इसके बाद “I Accept And Agree To All Of The Terms And Conditions” पर क्लिक करना है।
  • फिर “आई एम नॉट ए रोबोट” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • सब Details भरने के बाद आपके Email Address पर एक Confirmation Mail आयेगा जिसमे आपको एक Link दी जाएगी जिस पर क्लिक करके आपको अपने Account को Activate कर सकते हैं। तो इस तरह आप AdNow पर Account बना सकते है।
ऐडनाउ कैसे इस्तेमाल करें ?
  • Account Activate होने के बाद आपको AdNow में Login करना है Login करने के लिए अपनी Email और Password डालें और Login Button पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद जैसे ही Login करते है तब आपके सामने एक Page Open होगा वहां पर आपको Add Site का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर एक नया पेज ओपन होगा जिस पर आपको अपने Blog की Details देनी है।
  • यहाँ पर आपको अपनी Website का नाम देना है जिस पर आप Ads लगाना चाहते है।
  • आप अपने Blog के लिए जो Website देना चाहते है उसे यहाँ पर भरना होगा।
  • अपनी Website की जो Language उसे Select करे।
  • इस Option में आपको आपने Blog का Traffic Select करना है।
  • सारी Details देने के बाद Add Button पर क्लिक दे 
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक New Pop Page Open होगा।
  • इसके बाद आपको “आई एग्री विद द पेनल्टीज इन केस आफ वायलेंस ऑफ द रूल” के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद “ओके” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप Ok Button पर क्लिक करेंगे तो आपकी Site AdNow Account पर Add हो जाएगी। 
  • अब आपके Mail पर AdNow Account के Approval का Mail आयेगा Email प्राप्त होते ही आप AdNow के Ads बनाकर अपने Blog या Site पर लगा सकते है।
  • अब आपके सामने एक Dashboard Open हो जायेगा जहाँ पर आप Add Widgets पर क्लिक करके आपके Blog के लिए Add बनाकर अपने Blog पर लगा सकते है।
ऐडनाउ के फायदे
  • आप जिस लैंग्वेज में भी अपने ब्लॉग अपलोड करते हैं एडनाउ उसी लैंग्वेज में आपको एड्स प्रोवाइड करता है
  • AdNow आपको 7 दिन के अंदर Payment कर देता है।
  • AdNow आपको पेमेंटPayoner, Paypal, और Wire Transfer के जरिए देती है।
  • Ad नेटवर्क आपको कम से कम 20$ Pay करती है।
  • ये Ads आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित होते है इस Ad Network की Ad पहले ही चेक करी हुई होती हैं।
  • आप इस Ad नेटवर्क में अपना पर्सनल अकाउंट बना सकते हैं जिसमे आपके Ads की पूरी जानकारी होती है।
  • ये Ad आपकी वेबसाइट पर किसी तरह की कोई परेशानी खड़ी नहीं करता इस नेटवर्क की गति तेज होती है इससे आपकी वेबसाइट पर कोई अफेक्ट नही पड़ता।

तो दोस्तों आए हमने आपको बताया कि AdNow क्या है और यह भी बताया AdNow किसके साथ काम करता है इससे पैसा कैसे कमाए AdNow पर अकाउंट कैसे बनाएं और इसे कैसे इस्तेमाल करें और इसके क्या फायदे हैं। उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपकी समझ में आ गया होगा।

Leave a comment