व्हाट्सएप बैकअप क्या होता है और WhatsApp Backup Kar le एवं व्हाट्सएप्प चैट बैकअप कैसे बनाए व लेने का तरीका क्या है जाने हिंदी में
कभी-कभी हम अपना व्हाट्सएप डिलीट या अपना फोन रीस्टोर करते समय हमारी पर्सनल चैट, वीडियो या फिर डॉक्यूमेंट डिलीट हो जाते हैं जिसकी वजह से हमें बहुत सारी परेशानियां होती है। WhatsApp Backup व्हाट्सएप की ओरिजिनल डाटा की एक कॉपी होती है जिससे के कभी भी हमारा डाटा डिलीट हो जाता है तो हम इसके उपयोग से दोबारा अपना डाटा रीस्टोर कर सकते हैं।आइए आज हम आपको अपने आर्टीकल के माध्यम से व्हाट्सएप डाटा को बैकअप गूगल ड्राइव में कैसे लेते हैं यह सभी बताएंगे। अगर आप भी अपने डिलीट हुई चैट, वीडियो और डॉक्युमेंट्स को दोबारा रिस्टोर करना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
व्हाट्सएप बैकअप क्या होता है ?
यहां हम आपको बता रहे हैं कि व्हाट्सएप बैकअप क्या होता है व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते वक्त हम जो चैट करते हैं जो फोटो वीडियो का आदान प्रदान करते हैं यह बैकअप की ओरिजिनल कॉपी होती है और कभी यह कॉपी डिलीट भी हो जाती है इन सब चीजों को जैसे चैट फोटो वीडियो को वापस लाने की प्रक्रिया को व्हाट्सएप बैकअप कहते हैं इसी प्रक्रिया को हम आपको समझ जाएंगे कि व्हाट्सएप बैकअप कैसे लेते हैं।
यह भी पढ़े: WhatsApp Web क्या हैं
गूगल ड्राइव में बैकअप बनाने के लिए आवश्यक बातें
अगर आप अपने WhatsApp Backup Google Drive में लेना चाहते है तो उसके लिए कुछ बातो का जानना आवश्यक है-
- सबसे पहले आपका गूगल अकाउंट होना जरूरी है अगर आपका गूगल अकाउंट बना हुआ नहीं है तो आप जीमेल पर क्लिक करके अकाउंट बना सकते हैं।
- उसके बाद आपके मोबाइल में गूगल प्ले सर्विस इंस्टॉल होनी चाहिए।
- जब आप गूगल अकाउंट बनाएंगे तब आपको गूगल, गूगल ड्राइव में 15 GB का स्पेस फ्री में देता हैं।
व्हाट्सएप डाटा को बैकअप गूगल ड्राइव में लेने के लाभ
- व्हाट्सएप डाटा को गूगल ड्राइव में लेने से हमारा डाटा सुरक्षित रहता है यदि किसी का मोबाइल खो जाता है या अपना मोबाइल चेंज करके न्यू मोबाइल लेते हैं तो हम बड़ी आसानी से अपना व्हाट्सएप डाटा के नए मोबाइल पर रिस्टोर कर सकते हैं।
- गूगल ड्राइव में लिया गया व्हाट्सएप डाटा हम कहीं से भी अपने फोन में एक्सेस से कर सकते हैं।
- गूगल ड्राइव में 15 जीबी तक का बैकअप बिल्कुल फ्री स्टोर कर सकते हैं जिसके लिए हमें कोई पैसा किसी को देना नहीं पड़ता है।
व्हाट्सएप डाटा को गूगल ड्राइव में लेने की प्रक्रिया
- अपना WhatsApp ओपन करके ऊपर जो तीन डॉट्स है उन पर क्लिक करके व्हाट्सएप की सेटिंग में जाये।
- अब जो आपके सामने मेनू दिख रहे है उनमे चेट ओपन करके और उसके बाद चेट बैकअप पर क्लिक करें।
- Chat Backup पर क्लिक करते ही आपके सामने एक मेनू ओपन होगा और उसमे कुछ option होंगे जिनको details में नीचे बताया गया हैं
- इसमे आपसे पूछ रहा है की आप अपने Whatsapp का backup कब लेना चाहते है। इसमें आप Daily को सेलेक्ट कर लें आप अपने अनुसार भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
- यहाँ पर आप अपनी Gmail id को डालें |
- यहाँ पर आपसे पूछ रहा की आपके WhatsApp का backup कब लिया जाये जब आप Wifi से connect हो तब या आपके मोबाइल data से। अगर आप Wifi इस्तेमाल करते है तो यहाँ पर WiFi Only को सेलेक्ट करें।
- अगर आप अपने WhatsApp Videos का भी Backup लेना चाहते है तो जो बॉक्स है इसमे Tick मार्क लगा दें।
- अब सारी सेटिंग होने के बाद Backup पर क्लिक करें।
अपने Iphone में व्हाट्सएप बैकअप केसे ले
- सबसे पहलेआपको अपने आईफोन में सेटिंग को ओपन करना है।
- उसके बाद एप्पल आईडी बैनर पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आईक्लाउड पर क्लिक करना है।
- अब इसी आईक्लाउड पेज पर इस स्कोरल डाउन करें और व्हाट्सएप के सामने वाले स्विच को ऑन करके आईक्लाउड एक्सेस को ऑन कर देना है।
- आईक्लाउड ऑन करने के बाद आप व्हाट्सएप बैकअप ले सकते हैं।
- तो बस अब आपका Whatsapp Backup हो गया है अब आपकी Delete Chats या Videos और Whatsapp का पूरा Data आपको वापस मिल जाएगा।
व्हाट्सएप बैकअप रीस्टोर केसे करें
- सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना है कि बैकअप के लिए उपयोग किया गया पहले वाला गूगल अकाउंट आपके फोन में ऐड है या नहीं।
- उसके बाद व्हाट्सएप को इंस्टॉल करें और फिर रीइंस्टॉल कर ले।
- आपका नंबर हां परखने के बाद आपको गूगल राइट से आप के मैसेज और मीडिया को रीस्टोर करने के लिए संकेत दिया जाएगा।
- रिस्टोर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप नेक्स्ट पर टैप करें और शुरू होने पर आपके चैट दिखाई देंगे।
- अपनी चेट रिस्टोर करने के बाद व्हाट्सएप आपकी मीडिया फाइल को रिस्टोर करना शुरू कर देगा।
व्हाट्सएप बैकअप फाइल से ऑफलाइन रिकवर केसे करे ?
पहला तरीका
- सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करना है।
- उसके बाद दोबारा से व्हाट्सएप इंस्टॉल करें और करते समय एक ऑप्शन आएगा जिसमें आपसे आपकी पुरानी चैट को रीस्टोर करने के लिए कहा जाएगा।
- बस आपको वहां वह रीस्टोर करने के लिए जाना है और ऐसा करते ही आपकी पुरानी शर्ट और मैसेज आपके सामने दोबारा आ जाएंगे।
दूसरा तरीका
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का फाइल मैनेजर खोलना है उसमें आपको व्हाट्सएप फोल्डर में जाना है।
- जो कुछ एसडी कार्ड /व्हाट्सएप/ डाटाबेसिस तरह से आएगा अगर आपका डाटा एसडी कार्ड में नहीं मिलता है तो आपको डिवाइस स्टोरेज या फिर इंटरनल स्टोरेज में जाना है।
- वहां आपको मैसेज स्टोर2016/10/05.1.db जैसे कई फाइल दिखाई देंगी जिसमे यह आखिर में डेट है।
- जिस भी तारीख को चेट आपको दोबारा से देखनी है इस फाइल को सेलेक्ट करके ऑप्शन में जाकर उसको रिनेम करना है।
- अब आपको पहले वाला तरीका दोबारा से करना है व्हाट्सएप इंस्टॉल करके दोबारा से इंस्टॉल करना है और ओल्ड चैट को रीस्टोर करना है।
- अगर आप फ्यूचर के लिए कोई भी चैट सेव करना चाहते हैं तो उसके लिए आप अपने व्हाट्सएप फोल्डर में जाकर एसडी कार्ड, व्हाट्सएप, डाटाबेस में जाए।
- वहां से आप डेटाबेस फाइल अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर व्हाट्सएप चैट बैकअप गूगल ड्राइव में भी ऑनलाइन सेव कर सकते हैं।
WhatsApp बैकअप एक App के द्वारा कैसे करें?
इंटरनेट पर उपलब्ध बहुत से ऐसे ऐप होते हैं जिनकी मदद से आप व्हाट्सएप का बैकअप ले सकते हैं। परंतु किसी Third Party Application के माध्यम से व्हाट्सएप बैकअप करने में आपके फोन में वायरस आने का खतरा रहता है। इसीलिए बेहतर होगा कि आप व्हाट्सएप का बैकअप लेने के लिए केवल गूगल ड्राइव बैकअप व्हाट्सएप का ही उपयोग करें। इस प्रकार आप सुरक्षित रह कर अपने व्हाट्सएप का बैकअप कर सकते हैं एवं बाद में इसका प्रयोग कर सकते।
व्हाट्सएप बैकअप फाइल से Old Chat ऑफलाइन Recover कैसे करें?
आप ऑफलाइन माध्यम से भी व्हाट्सएप बैकअप फाइल रिकवर कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़ना है एवं उनका पालन करना है:-
पहला तरीका
- सबसे पहले आपको फोन में व्हाट्सएप को अन इनस्टॉल करना है।
- अनइनस्टॉल करने के बाद आपको व्हाट्सएप को दोबारा इंस्टॉल करना है।
- दोबारा इंस्टॉल करते समय आपके सामने Old Chat को Restore करने का विकल्प आएगा।
- यदि आपको पुरानी चैट्स को रिस्टोर करना है तो आपको Yes के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप पुरानी चर्च को ऑफलाइन रिकवर कर सकते हैं।
दूसरा तरीका
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मैं फाइल मैनेजर को ओपन करना है।
- फाइल मैनेजर को ओपन करने के बाद आपको sdcard/Whatsapp/Databases का विकल्प नजर आएगा।
- यदि आपके पास एसडी कार्ड नहीं है तो आप को device storage/internal storage के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आप को msgstore-2016-10-05.1.db के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने डेट वाइज सारी चैट्स खुलकर आएंगी।
- आप जिस देश के चैट में कवर करना चाहते हैं उस विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां आपको Backup के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप चैट को रिस्टोर कर सकते हैं।