WhatsApp Beta Kya Hai और व्हाट्सएप्प बीटा कैसे डाउनलोड करे एवं डाउनलोड करने का तरीका क्या है व बीटा वर्जन को टेस्ट कैसे करे
आज के समय में जिस तरह से मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे यह पता चलता है कि दैनिक जीवन में मोबाइल का प्रयोग काफी जरूरी माना गया है। उसी तरह मोबाइलों में भिन भिन के एप्लीकेशन भी होते हैं। जिनका प्रयोग तरह तरह की सुविधाओं के लिए किया जाता है। उन्ही में से एक WHATSAPP MASSENGER भी होता है जिसके द्वारा कॉलिंग,वीडियोकॉलिंग तथा संदेशों का आदान प्रदान किया जाता है जोकि काफी सफल भी रहा है अपने क्षेत्र में, इसके साथ ही तरह-तरह के एप्स को बनाया जाता है। जिससे यह सुविधा और भी आसानी से प्राप्त की जा सके। उन्हीं में से एक WhatsApp Beta Version भी होता है जिसके द्वारा व्हाट्सएप की तमाम अपडेट इस वर्जन को चलाने वाले व्यक्ति तक आसानी से प्राप्त हो जाती है इसी से संबंधित बातें इसलिए के माध्यम से बताई गई है।
WhatsApp Beta Version Kya Hota Hai
कंपनी द्वारा किसी भी ऐप को लॉन्च करने के लिए उसे सही से जांच पड़ताल की जाती है। उसके सफल फीडबैक के बाद ही इससे लांच करते हैं। इसी के लिए व्हाट्सएप से संबंधित जो भी नया अपडेट आता है, वह सर्वप्रथम WhatsApp Beta Version यूज करने वाले यूजर्स के पास पहुंच जाता है। उस अपडेट को यूजर्स के द्वारा भली-भांति यूज़ किया जाता है और फिर उसकी संतुष्टि के बाद ही कंपनी उस वर्जन को पूर्ण रूप से लॉन्च करती है। यह एक प्रकार का टेस्टर ऐप होता है, जो व्हाट्सएप से संबंधित सभी अपडेट को टेस्ट करके लॉन्च करने का काम करता है। व्हाट्सएप्प बीटा वर्जन एक प्रकार का मैसेंजर ही होता है आप इसके माध्यम से भी संदेशों का आदान प्रदान कर सकते हैं। यदि इस में आए हुए अपडेट सफल हो जाते हैं तो कंपनी अपने तमाम व्हाट्सएप यूजर्स को या वर्जन प्रदान करती है।
यह भी पढ़े: GB Whatsapp क्या है
व्हाट्सएप बीटा वर्जन को टेस्ट करने का तरीका
व्हाट्सएप्प बीटा में टेस्टर की भूमिका पाने के लिए निम्नलिखित कुछ तरीके बताए गए हैं जिसके द्वारा व्हाट्सएप बीटा वर्जन के नए अपडेट को टेस्ट कर सकते हैं जो कि काफी सरल है।
- सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल में यूज़ करने वाले ब्राउज़र को ओपन करें तथा उसमें WHATSAPP BETA VERSION सर्च करें
- उसके बाद आपके सामने व्हाट्सएप बेटा वर्जन एप दिख जाएगा उसे इंस्टॉल करके उसमें WHATSAPP BETA VERSION TESTER पेज पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद ही एप के द्वारा आपका ईमेल आईडी मांगी जाएगी उसमें ईमेल आईडी डालकर सबमिट कर दो अब आप एक टेस्टर की भूमिका में आ चुके होंगे।
व्हाट्सएप बीटा वर्जन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कैसे करें?
यदि आप भी WHATSAPP BETA VERSION को इस्तेमाल करना चाहते हैं,तो आपको उसके लिए बहुत ही आसानी पूर्वक कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा, जो हमारे द्वारा बताया जा रहा है। जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में इसे बहुत ही सरलता से डाउनलोड कर सकते हैं और इसका आनंद ले सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं:–
- सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल के GOOGLE PLAY STORE पर जाना होगा
- उसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर के सर्च इंजन में WHATSAPP BETA VERSION सर्च करना होगा।
- अब आपके सामने यह ऐप का लोगो आ जाएगा जिसके दाईं तरफ इंस्टॉल का ऑप्शन ग्रीन कलर में दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद ही आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा तथा ओपन का ऑप्शन दिखते हैं लगेगा।
- इस ऐप को ओपन करने के बाद इसमें आपके मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे। जिस पर ओटीपी जाएगा, ओटीपी दर्ज करने के बाद इसमें अपने नाम डालकर अब आप इसे आसानी पूर्वक चला सकते हैं।