ब्लॉगर क्या होता है और Blogger कैसे बने एवं Blogging से पैसे कमाए व पैसे कमाने के तरीके क्या है तथा Top 10 Tips हिंदी में जाने
जैसा कि हम जानते हैं कि आजकल का जमाना Digital तौर पर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है ऐसे में हर कोई Digital कार्यों को करके अपनी कमाई का जरिया बनाता है उन्हीं में से एक हैं Blogging करना, ब्लॉगिंग करने के लिए एक अच्छा Blogger होना काफी जरूरी होता है तभी आप Blogging के माध्यम से आसानी से पैसा कमा सकते हैं यदि आप भी ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो हम आपको इस Article के माध्यम से ब्लॉगर बनने की Top 10 Tips बताएंगे जिसकी सहायता से आप अच्छी तरीके से ब्लॉगिंग करेंगे और एक बेहतर Earning भी कर सकेंगे तो आइए निम्नलिखित हम आपको Blogger कैसे बनते हैं उसके बारे में टिप्स देते हैं।
How To Become A Successful Blogger?
यदि आप एक Successful Blogger बनना चाहते हैं तो आपको इस कार्य को पूरी ईमानदारी और लगन से करना होगा क्योंकि आज के समय में हर कोई पैसे के पीछे भागता है और वह Blogging भी पैसों के लिए ही करता है परंतु ब्लॉगिंग करने का भी कुछ नियम होता है जिसे यदि सही तरीके से किया जाए तो आप एक Successful Blogger भी बन सकते हैं और काफी अच्छी Earning भी कमा सकते हैं यदि कोई व्यक्ति ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आना चाहता है तो उसे पूरी ईमानदारी के साथ अपने Blog को लिखना होगा और ऐसे में कुछ Tips है जो कि हम आपको बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप एक Successful Blogger बन सकते हैं।
ब्लॉगर बनने के लिए Top 10 Tips
हम आपको 10 महत्वपूर्ण बातों को बताएंगे जिसके माध्यम से आप Successful Blogger बन सकते हैं तो आइए निम्नलिखित उन Tips को हम उजागर करते हैं।
उचित Topic का चुनाव
एक बेहतर Blogger बनने के लिए आपको सबसे पहले Blog लिखने के लिए Topic का उचित चुनाव करना बहुत जरूरी है क्योंकि यदि Content आपका सही नहीं होगा तो View भी नहीं आएंगे ऐसे में जितनी भी वर्तमान समय की हालिया खबरें हैं या फिर ऐसी खबरें जो लोगों को अपनी तरफ तुरंत ही आकर्षित कर ले उन पर खासतौर से Blogging करें यह आपके लिए काफी ज्यादा सही रहेगा खासतौर से उन Topic पर ज्यादा तवज्जो दें जिसकी CPC वर्तमान समय में ज्यादा चल रही है।
Passion & Credibility को उजागर करें
सबसे पहले आप अपने Reader को आकर्षित करने वाला Blogger लिखें और अपनी Reputation को एक व्यवस्थित तौर पर उजागर करें जिससे आप के Reader को यह लग सके कि आप ब्लॉगिंग को लेकर काफी ज्यादा Passionate है और आपकी Blogging को पढ़कर उन्हें यह लग सके की आप ब्लॉगिंग से Related काफी ज्यादा Passion और Credibility रखते हैं यही चीज आपको आगे Viewer के प्रति विश्वास जताएगी और अच्छे खासे View भी प्रदान करेगी।
निरंतर Blogging हेतु Blog लिखते रहना
सबसे जरूरी बात है एक अच्छे Blogger की उसे Continually Blogging करते रहना चाहिए शुरुआती दौर में Profit के बारे में बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि आपको शुरुआत में Profit ना के बराबर होगा परंतु यदि आप निरंतर Blog Post करते रहेंगे तो ऐसे में Blog भी बढ़ते जाएंगे और आपकी Blogging Site Rank होती रहेगी इसलिए आपको Blogging हेतु प्रतिदिन अच्छे Topic Choose करके Blog लिखने पड़ेंगे।
Readers की पहचान करें
आपने जो भी Blogging Post की है उस पर Regular Reader को पहचानने की कोशिश करें जो आपके Blog को लगातार Read करते रहते हैं ऐसे में उन्हें इसमें सम्मिलित करें और उनसे भी जानने की कोशिश करें कि वह किन चीजों में ज्यादा Interest रखते हैं और उन चीजों के बारे में आप अपने Blog में लिखें क्योंकि जो Reader आपकी Post को Continue पढ़ते रहते हैं वही आपके Blog को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
सरल Language का उपयोग
अपने Blog हमेशा सरल Language का ही इस्तेमाल करें जिससे जो सामान्य Reader हैं वह भी उसे आसानी से समझ सके जैसे मान लीजिए आपने किसी Technical चीजों पर Blog लिखा है ऐसे में जो Technical से Related Readers है वह तो इसे एक बार में ही समझ जाएंगे परंतु जो सामान्य Readers हैं उन्हें इसे समझने में दिक्कत ना हो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी तो खासतौर से उन भाषा का ज्यादा इस्तेमाल करें जो सभी के लिए एक समान रूप से व्यवस्थित हो।
Topic को Change करते रहें
जब भी आप किसी Blog के लिए Article लिख रहे हैं तो फिर एक ही चीज या एक ही क्षेत्र से Related Blogging ना Post करें समय-समय पर इसने बदलते रहे और खास तौर से नए-नए Topics को ज्यादा Choose करें क्योंकि नए Topic को यदि आप चयन करेंगे तो लोगों को पढ़ने में भी मनोरंजन आएगा और वह ज्यादा से ज्यादा आपके इस Article पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
Blog हमेशा Short,Clear और To the Point रखें
बहुत बार ऐसा देखने को मिला है कि लोग बड़े-बड़े Blog लिख तो देते हैं परंतु उसमें कुछ ऐसी जानकारी उनके Reader को नहीं प्राप्त हो पाती जो कि वह चाहते हैं इसीलिए लोग हमेशा Blog छोटा रखें और Clear तौर पर लोगों को समझ आने वाली चीजों को ही Point करें और खास तौर से कम शब्दों में अपनी बात को समझाने के लिए शब्दों का प्रयोग करें ऐसे में आपके Blog लोगों को आकर्षित भी करेंगे और उस पर View भी तेजी से बढ़ेंगे।
Publishing के पहले Proofread आवश्यक करें
जब भी आप अपने Blog को लिखने और उससे Publish करने जाए तो उससे पहले एक बार फिर से शुरू से आखिर तक अपने Blog को पढ़ें तथा उन में उन गलतियों को ढूंढें जो आपने की हुई है यदि उसमें किसी भी प्रकार की कोई गलती नहीं है तो उसे Publish कर दें अन्यथा यदि गलती मिलती है तो उसे सुधार कर ही Publish करें क्योंकि बहुत से ऐसे Blogger हैं जो अपने Article को लिखने के तुरंत बाद ही Published कर देते हैं जिसमें बहुत सारी गलतियां रहती हैं ऐसे में Readers उन गलतियों को देखकर ज्यादा तवज्जो नहीं देता।
Patience बना कर रखें
एक अच्छा Blogger बनने के लिए आपको धैर्य की बहुत ज्यादा आवश्यकता पड़ेगी ऐसे में आपको Patience बना कर रखना होगा क्योंकि कोई भी व्यक्ति रातों-रात सफल नहीं हो पाता इसके लिए बहुत परिश्रम और धैर्य की आवश्यकता पड़ती है ऐसे में जितना ज्यादा Patience आपके अंदर होगा उतना ही ज्यादा आप मजबूत होंगे।
Reader के Comments का Reply
जब भी आप अपना Blog Post करें तो उसमें अपना Comment Section जरूर On करके रखें ऐसे में Reader के द्वारा कॉमेंट करके आपके Blog से Related बातें बताई जाती हैं उसे ध्यान से पढ़ें और उन Readers का Reply जरूर दें ऐसे Reader का आपके ऊपर विश्वास बनता है और आप के Article को वो और भी ज्यादा अच्छे से पढ़ते हैं।