Paternity Leave Application in Hindi | पितृत्व अवकाश आवेदन पत्र कैसे लिखे

Paternity Leave Application Kya Hoti Hai और पितृत्व अवकाश आवेदन पत्र कैसे लिखे एवं आवेदन पत्र लिखने की प्रक्रिया जाने हिंदी में

जब भी आप किसी सरकारी एवं गैर सरकारी कंपनी अथवा संस्था में कार्य करते हैं तो आपको किसी भी कारण वश छुट्टी लेने की आवश्यकता पड़ जाती है ऐसे में यदि आप पिता बन गए हैं और बच्चे की देखभाल के लिए आप छुट्टी चाहते हैं तो आप आसानी से पितृत्व अवकाश आवेदन पत्र के माध्यम से छुट्टी प्राप्त कर सकते हैं किसके लिए आपको अपने प्रबंधक के नाम एक Paternity Leave Application लिखना होगा इसके बाद आपको आसानी से छुट्टी प्रदान कर दी जाएगी यदि आपको पितृत्व अवकाश आवेदन पत्र लिखना नहीं आता तो इस लेख में हम आपको विस्तार से बताएंगे।

Paternity Leave Application in Hindi

पितृत्व अवकाश जो होता है वह किसी भी संस्था में चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी अपने कर्मचारियों को दिया जाता है जिसमें यदि वह पिता बन जाते हैं तो घर पर जाकर जच्चा बच्चा की देखभाल हेतु वह छुट्टी ले सकते हैं हालांकि Paternity Leave Application लिखकर ही जो कि उनके प्रबंधन के नाम होगी उन्हें छुट्टी प्रदान की जाएगी परंतु बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें छुट्टी नहीं मिल पाती क्योंकि वह इस प्रार्थना पत्र को लिख नहीं पाते हैं इसलिए हम आपको विस्तार से बताएंगे।

Paternity Leave Application in Hindi
Paternity Leave Application in Hindi

यह भी पढ़े: जॉब ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

पितृत्व अवकाश आवेदन पत्र कैसे लिखे

यदि आप पितृत्व अवकाश आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं परंतु आपको लिखना नहीं आता उसको डेमो के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे हालांकि आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की जो Paternity Leave Application होती है वह 15 दिनों के लिए किसी कंपनी के द्वारा दी जाती है इसलिए जब भी आप प्रार्थना पत्र लिखें तो उसमें अधिकतम 15 दिन की छुट्टी प्राप्त कर ले जो की अधिकतम दो बच्चों तक ही प्रदान की जाती है।

Paternity Leave Application in Hindi Demo-1

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

कचहरी,वाराणसी

महोदय,

मैं रवि कुमार आपके बैंक के कचहरी शाखा परिसर का कैशियर पद पर तैनात एक कर्मचारी और आपको अवगत कराना चाहता हूं की 13 अक्टूबर 2023 को मुझे पुत्र की प्राप्ति हुई है और मैं पिता बन गया हूं और मेरा आपसे अनुरोध है की बैंक में जो पितृत्व अवकाश की छुट्टी प्रदान की जाती है वह मुझे देने की कृपा करें जिससे मैं घर जाकर जच्चा बच्चा की सेवा कर सकूं।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे 14/10/2023 से 29/10/2023 तक अवकाश देने की कृपा करें।

धन्यवाद!

आपका आभारी

रवि कुमार

पद: कैशियर

पता: गिलठ बाज़ार,वाराणसी

मोबाइल नंबर:9889****36

दिनांक:13/10/2023

यह भी पढ़े: Bank Loan Ke No dues Ke Liye Application

Paternity Leave Application in Hindi Demo-2

सेवा में,

ब्रांच मैनेजर जी

इंडियन ऑयल इंडस्ट्री

अलीनगर,मुगलसराय

चंदौली

महाशय,

मैं रोहन शर्मा आपकी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात हो और मैं इस पद पर पिछले 4 वर्षों से कार्यरत हूं और आपको अवगत कराना चाहता हूं कि कल मैं पिता बन गया हूं और मुझे पुत्री की प्राप्ति हुई है ऐसे में अपनी बीवी और बच्ची की सेवा करने के लिए मैं कंपनी के द्वारा दिए जाने वाले पितृत्व अवकाश की मांग करता हूं और आपसे अनुरोध करता हूं कि मुझे 15 दोनों का पितृत्व अवकाश देने की कृपा करें।

अतः आप श्रीमान जी मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे 15/10/2023 से 30/10/2023 तक अवकाश देने की कृपा करें।

धन्यवाद!

आपका शुभचिंतक

रोहन शर्मा

पद: सुपरवाइजर

पता:रामनगर,वाराणसी

मोबाइल नंबर:8756****36

दिनांक:14/10/2023

पितृत्व अवकाश से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
पितृत्व अवकाश कब प्रदान किया जाता है?

जब कोई भी कर्मचारी पिता बनता है तो ऐसे में उसे कंपनी के माध्यम से अवकाश प्रदान किया जाता है जिससे वह जच्चा बच्चा की सेवा कर सके।

पितृत्व अवकाश अधिकतम कितने दिन का लिया जा सकता है?

किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में पितृत्व अवकाश की जो अवधि है वह अधिकतम 15 दिन की है।

Leave a comment