स्कूल में फीस देर से जमा करने के लिए पत्र | Application For Late Fee in Hindi

स्कूल में फीस देर से जमा करने के लिए पत्र कैसे लिखे और एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या है एवं Application For Late Fee in Hindi

जब भी हम किसी स्कूल कॉलेज या विद्यालय में अध्ययन करते हैं तो ऐसे में वहां पर हमें मासिक तौर पर स्कूल फीस देनी होती है इसके बाद ही हम पढ़ाई को निरंतर जारी रख पाते हैं हालांकि सरकारी स्कूलों में यदि फीस की बात की जाए तो वहां काफी कम मात्रा में होती है लेकिन प्राइवेट स्कूलों में बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए हमें अत्यधिक फीस देना पड़ता है लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है की विकट परिस्थितियों के कारण हम समय पर फीस देने में असमर्थ रहते हैं इसके लिए स्कूल में फीस देर से जमा करने के लिए पत्र लिखा जाता है जो कि अपने प्रधानाध्यापक को संबोधित करते हुए लिखना होता है जिसके बारे में आज इस लेख में हम आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Late Fee Application Letter

यदि किसी भी स्कूल कॉलेज या फिर विद्यालय के अंतर्गत अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को समय पर फीस देने में असमर्थता होती है तो उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आसानी से Application For Late Fee in Hindi के माध्यम से अपने प्रधानाध्यापक को अवगत करा सकते हैं जिसके बाद किसी भी प्रकार आपको फीस जमा करने के लिए तत्काल दबाओ नही बनाया जाएगा आपको जब भी आसानी हो आसानी से आप फीस लाकर जमा कर सकते हैं हालांकि उसके लिए देर से फिर जमा करने हेतु प्रार्थना पत्र को बड़ी ही सहजता से लिखना होता है जिसका Formate हम इस लेख के अंत में बताएंगे।

Application For Late Fee in Hindi
Application For Late Fee in Hindi

यह भी पढ़े: फीस माफी की एप्लीकेशन

Application For Late Fee in Hindi

यदि आपको स्कूल में Fees देर से जमा करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखना नहीं आता है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है इसलिए के माध्यम से हम आपको उसे प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

Late Fee Application Letter Demo-1

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी

हैप्पी मॉडल स्कूल

रामकटोरा,नाटी इमली

वाराणसी 221001

महोड़ा,

सविनय निवेदन है कि मैं ऋषि कुमार आपके विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं का छात्रों और आपको अपनी स्थिति से अवगत कराना चाहता हूं कि मेरे पिताजी एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करते हैं परंतु पिछले एक महीने से उन्हें टाइफाइड के कारण घर पर ही रहना पड़ रहा है जिस कारण से कंपनी ने उनकी तनख्वाह को रोक रखा है ऐसे में हम लोगों को घर चलाने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इसी कारण वश मैं समय पर अपनी फीस भी नहीं जमा कर पाया हूं।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे फीस जमा करने के लिए कुछ दिन की मोहलत दें इसके बाद मेरे पिताजी की तनख्वाह आने पर मैं 2 महीने की इकट्ठे फीस जमा कर दूंगा। ऐसे में प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र

ऋषि कुमार

कक्षा:11 B

रोल नंबर 65

दिनांक 22/11/2023

यह भी पढ़े: क्लास टीचर को एप्लीकेशन कैसे लिखें

Late Fee Application Letter Demo-2

सेवा में,

प्राचार्य महोदय

नेशनल इंटर कॉलेज

पीलिकोठी वाराणसी

महाशय,

मैं आफताब आलम आपके स्कूल के कक्षा दसवीं का छात्रों और मैं पिछले 3 वर्षों से अपने कक्ष में प्रथम स्थान हासिल कर रहा हूं परंतु आपको यह बताना चाहता हूं कि इस माह मैंने समय पर फीस नहीं जमा की है जिस कारण से लेट फीस फाइन भी मेरे ऊपर लग चुका है परंतु आपको अपनी स्थिति से अवगत कराना चाहता हूं कि मेरे पिताजी किसी निजी कार्य से गांव गए हुए हैं ऐसे में उन्हीं के द्वारा मेरी फीस जमा की जाती है और उनको आने में 2 दिन का समय लगेगा इसके बाद मैं अपनी फीस समय पर जमा कर दूंगा।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरे ऊपर लगाई गई लेट फीस फाइन को रद्द कर दें और मुझे 2 दिन की अतिरिक्त मोहलत प्रदान करें इसके बाद में समय पर अपनी फीस जमा कर सकूं इस प्रकार से प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र

आफताब आलम

कक्षा 10

रोल नंबर 32

दिनांक:22/11/2023

Leave a comment