सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक की सूची 2024: List of Private and Government Bank

भारत में बहुत से ऐसे बैंक हैं जिनके माध्यम से व्यवस्थित तौर पर नागरिकों के पैसे को एक बेहतर सुरक्षा गारंटी के साथ निवेश किया जाता है और यदि देखा जाए तो देश में दो प्रकार की बैंक सुविधाएं नागरिकों को प्रदान की जाती है जिनमें से पहले सरकारी बैंक तथा दूसरा प्राइवेट बैंक होता है परंतु वर्तमान समय में बहुत से ऐसे Private Bank भी हैं जिनका राष्ट्रीयकरण सरकार ने अपने अधिकृत कर लिया है तो आज इस लेख में हम आपको Government Bank और प्राइवेट बैंक की सूची प्रदर्शित करेंगे जिसके माध्यम से आपको या ज्ञात हो सके कि भारत में कौन-कौन से बैंक किस श्रेणी में आते हैं।

तो यदि आप भी अपने धन की सुरक्षा की गारंटी पाना चाहते हैं और अपने पैसों का निवेश बैंकों में करना चाहते हैं तो आज इस सूची को देखकर Government Bank And Private Bank List के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लें।

सरकारी बैंक(Government Bank) क्या होता है?

यदि सीधे शब्दों में समझा जाए तो Government Bank सार्वजनिक क्षेत्र में एक ऐसा बैंक होता है जिसका लगभग 51% से अधिक हिस्सा सरकार के स्वामित्व में होता है और यही कारण है कि से आम भाषा में सरकारी बैंक के नाम से जाना जाता है हालांकि केंद्र और राज्य सरकार के स्वामित्व में ही या दोनों बैंक संचालित किए जाते हैं और इसके दिशा निर्देश सरकार के द्वारा ही व्यवस्थित किए जाते हैं वर्तमान समय में देखा जाए तो देश में State Bank of India,Central Bank of India,Punjab National Bank,Union Bank आदि सरकारी बैंकों की सूची में ही गिने जाते हैं जिनके माध्यम से नागरिकों के पैसे को एक बेहतर व्यवस्था के साथ निवेश किया जाता है और नागरिकों को अपने धन की सुरक्षा की गारंटी भी प्राप्त हो पाती है।

Government Bank And Private Bank List
Government Bank And Private Bank List

यह भी पढ़े:आरबीआई क्या है

भारत के सरकारी बैंक की सूची(List of Indian Government Bank)

Sr.NoBank NameHead Office
01State Bank of IndiaMumbai
02Punjab National BankNew Delhi
03Indian BankChennai
04Union Bank of IndiaMumbai
05Canara BankBanglore
06Overseas BankChennai
07UCO BankKolkata
08Bank of MaharashtraPune
09Punjab & Sindh BankDelhi
10Bank of IndiaMumbai
11Central Bank of IndiaMumbai
12Bank of BarodaGujrat

Private Bank(प्राइवेट बैंक) क्या होता है?

जो भी बैंक भारत में किसी व्यक्ति या संस्था के द्वारा संचालित किए जाते हैं उन्हें Private या निजी बैंक के नाम से जानते हैं यह सभी बैंक निजी क्षेत्रों में व्यवस्थित रूप से नागरिकों के पैसे एवं प्राइवेट कंपनियों के पैसों का निवेश करते हैं और इसका स्वामित्व किसी व्यक्ति या संस्था के पास ही होता है और जो भी Bank किसी संस्था के द्वारा संचालित किए जाते हैं उसके अंतर्गत आधे से अधिक इक्विटी का हिस्सा सम्मिलित होता है और आज के समय में प्राइवेट बैंक अपने लुभावने ऑफर और बढ़ती ब्याज दरों के द्वारा अपने ग्राहकों को काफी ज्यादा आकर्षित भी कर रहे हैं।

भारत के प्राइवेट बैंक की सूची(List of Indian Private Bank)

Sr.NoBank NameEstablished Year
01Yes Bank2004
02Axis Bank1993
03Bandhan Bank2015
04City Union Bank1904
05CSB Bank1920
06Dhan Laxmi Bank1927
07Federal Bank1931
08HDFC Bank1994
09ICICI Bank1994
10IDFC First Bank2015
11IndusInd Bank1994
12Jammu Kashmir Bank1938
13Karnataka Bank1924
14Kotak Mahindra Bank2003
15Nainital Bank1922
16RBL Bank1943
17South Indian Bank1929
18Tamil Nadu Marketile Bank1921
19DCB Bank1930
20IDBI Bank1964
सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक में क्या अंतर होता है?

Government Bank जो होते हैं उसका आधे से अधिक या फिर कहें कम से कम 51% की हिस्सेदारी सरकार के स्वामित्व में होती है जिस का संचालन राज्य या केंद्र सरकार के द्वारा किया जाता है परंतु Private Bank का निजी बैंक जो होता है उसे किसी संस्था या व्यक्ति के द्वारा ही संचालित किया जाता है जिनका आधे से अधिक इक्विटी उस Bank के अंतर्गत निवेश की जाती है या दोनों ही बैंक RBI की गाइडलाइंस और दिशानिर्देश के द्वारा देश में संचालित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े:एफपीआई (FPI) क्या है

Government Bank And Private Bank List से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है?

State Bank of India

HDFC Bank कौन सा बैंक है?

Private Bank

SBI Bank का मुख्यालय कहा पर है?

Mumbai में

ICICI Bank की स्थापना कब हुई?

वर्ष 1994 में

Leave a comment