Application for Section Change करने के लिए हमें किस प्रकार एप्लीकेशन लिखनी चाहिए और सेक्शन बदलने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखते समय किन-किन बातो ध्यान में रखना चाहिए
जब भी हम स्कूल कॉलेज में अध्ययन करते हैं तो ऐसी बहुत सी समस्या हमारे सामने उत्पन्न हो जाती है जिसके लिए हमें प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्रधानाचार्य को अवगत कराना होता है और उसके बाद ही हमारी समस्या का निस्तारण हो पता है हालांकि यदि आप अपने सेक्शन बदलना चाहते हैं तो ऐसे में आप प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखकर भी आसानी से अपना वर्ग बदल सकते हैं क्योंकि बहुत से छात्र होते हैं जो कला, साइंस, गणित, वाणिज्य आदि क्षेत्र में पढ़ाई करते हैं परंतु उन्हें अगली कक्षा में कोई और सेक्शन प्रदान कर दिया जाता है जिससे उन्हें कुछ समझ में नहीं आता ऐसे में आज इस लेख में हम आपको Application for Section Change कैसे लिखते हैं उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।
सेक्शन बदलने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
जब भी हम किसी स्कूल अथवा कॉलेज में पढ़ाई करते हैं तो वहां हम देखते हैं कि Section को A,B,C,D आदि वर्गों में बांटा जाता है जिस में अलग-अलग विषयों के छात्र अध्ययन करते हैं हालांकि बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो पिछली कक्षा में किसी सेक्शन में थे और अगली कक्षा में किसी और Section में चले जाते हैं जिस कारण से उन्हें पढ़ाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इस दिक्कत को दूर करने के लिए उन्हें सेक्शन बदलने हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखना है की आवश्यकता होती है जिसके बारे में इस लेख में आपको विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़े: स्कूल में विषय में परिवर्तन हेतु प्रार्थना पत्र
Application for Section Change कैसे लिखें
यदि आप किसी Section से दूसरे क्षेत्र में जाना चाहते हैं और वहां पर आपको पिछली कक्षा के ही विषयों के साथ अध्ययन करना है तो उसके लिए आपको अपने प्रधानाचार्य को संबोधित करते हुए एक प्रार्थना पत्र लिखना होगा जिसमें आप अपनी समस्या से उन्हें अवगत करा सकते हैं और आसानी से अपना क्षेत्र बदलवा सकते हैं तो उस के लिए हम आपको डेमो के माध्यम से Application for Section Change कैसे लिखते हैं उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं।
Application for Section Change Demo-1
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी
हैप्पी मॉडल स्कूल
रामकटोरा,वाराणसी
विषय:विषयों से संबंधित सेक्शन बदलने हेतु
महोदय,
निवेदन है कि मैं राहुल कुमार कक्षा 11B सेक्शन का छात्र हूं और गत वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा में मैंने अपने कक्षा में सबसे अधिक 92% अंक लाकर उत्तीर्ण की थी परंतु आपको अपनी समस्या से अवगत कराना चाहता हूं कि मैं वाणिज्य विषय का छात्र हूं और उसी में मैं अपना करियर भी बनना चाहता हूं लेकिन 11वीं कक्षा में मुझे साइंस विषय प्रदान कर दिया गया है जिस कारण से मुझे साइंस पढ़ने में थोड़ा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे Section B से Section C में जाने की अनुमति प्रदान करें जिससे मैं दोबारा से वाणिज्य विषय को पढ़कर अपना बेहतर भविष्य बना सकूं।
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी छात्र
राहुल कुमार
कक्षा:11B
रोल नंबर:42
दिनांक:20/10/2023
यह भी पढ़े: Leave Application for Urgent Work
Application for Section Change Demo-2
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
सनराइज इंग्लिश स्कूल
हैदरगढ़,बाराबंकी
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं अंजनी कुमार आपके स्कूल के कक्षा 9B का छात्र हूं और आपको अपनी समस्या से अवगत कराना चाहता हूं कि पहले जिस स्कूल में मैं अध्ययन करता था वह हिंदी मीडियम का था जहां पर मैं आठवीं तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम के माध्यम से ही की है परंतु यहां 9th में अंग्रेजी माध्यम के कारण मुझे समझने में थोड़ा दिक्कत हो रही है जिस कारण से मैं पढ़ाई में निरंतर पीछे जा रहा हूं।
अतः श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरा ट्रांसफर 9th B से 9th C में कर दें जहां पर मैं हिंदी मीडियम से पढ़ाई कर सकूं जिससे मैं दोबारा से अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी रख सकूं।
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी छात्र
अंजनी कुमार
कक्षा:9B
रोल नंबर:53
दिनांक:21/10/2023
सेक्शन चेंज करवाने से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
यदि आपको विषय से संबंधित दिक्कत है और ठीक प्रकार से अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं तो आपको अपने प्रधानाचार्य के नाम एक प्रार्थना पत्र लिखकर अपना सेक्शन चेंज करवा लेना चाहिए।
यदि कोई छात्र हिंदी मीडियम का है परंतु उसका एडमिशन अंग्रेजी मीडियम में हो गया है तो वह एप्लीकेशन प्रोसेस के माध्यम से आसानी से अपने सेक्शन को चेंज कर सकता है।