वेतन पर्ची और सैलरी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे हिंदी में

वेतन पर्ची और सैलरी सर्टिफिकेट क्या होती है और Vetan Parchi Aur Salary Certificate Ke Liye Aavedan Patra Kaise Likhe जाने हिंदी में

जब भी हम किसी Company या संस्था में कार्य करते हैं तो ऐसे में वहां के Register कर्मचारी के तौर पर माने जाते हैं जिसके बाद कंपनी का दायित्व होता है कि वह अपने कर्मचारियों के सुख, दुख या फिर उनकी कठिनाइयों को दूर करने का प्रयत्न करें ऐसे में कर्मचारियों को Home Loan लेने,Credit Card जमीन आदि की खरीद करने पर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न किया जाता है जिसमें से एक सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज वेतन पर्ची या सैलेरी सर्टिफिकेट को भी माना जाता है जिसके द्वारा ही आपको Home Loan,Credit Card,Income Tax Planning आदि की व्यवस्था प्रदान की जाती है तो आज इस लेख में हम आपको Vetan Parchi Aur Salary Certificate Ke Liye Aavedan Patra Kaise Likhe उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Vetan Parchi Aur Salary Certificate Ke Liye Aavedan
Vetan Parchi Aur Salary Certificate Ke Liye Aavedan

Salary Certificate या वेतन पर्ची क्या होती है?

जब भी हम लोन के माध्यम से घर,गाड़ी आदि खरीदते हैं या फिर उसके साथ ही साथ Income Tax Planning, Credit r,Home Loan आदि को प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए हमें अपनी नौकरी से संबंधित वेतन पर्ची या फिर Salary Certificate देना होता है जिसके अंतर्गत आपके द्वारा किए गए कार्य के वेतनमान का विवरण दर्ज होता है जिस हिसाब से यह प्रदर्शित किया जाता है कि उक्त व्यक्ति इस कंपनी अथवा संस्था में कार्यरत है तब जाकर दस्तावेजों की जांच करने के बाद ही आपको होम लोन, कार लोन इनकम टैक्स प्लानिंग व्यवस्था,क्रेडिट कार्ड आदि प्रदान करने का कार्य किया जाता है।

यह भी पढ़े: Pending Salary Request Letter

Salary Slip Request Letter क्यों लिखा जाता है?

यदि आप किसी भी कंपनियां निजी संस्था के अंतर्गत कार्यरत है और ऐसे में आपको Company से जुड़े हुए किसी भी कार्य की आवश्यकता पड़ती है तो कंपनी का दायित्व होता है कि वह आपकी परेशानियों को दूर कर सके इसलिए जब भी आपको सैलरी स्लिप या वेतन पर्ची की आवश्यकता पड़ेगी तो आपको उसके लिए एक प्रार्थना पत्र यानी Request Letter लिखकर अपने प्रबंधक को देना होगा तब जाकर आप की Salary Certificate की Details को आपके सामने प्रदर्शित किया जाएगा जिसके बाद आपका कार्य और भी आसान हो जाएगा।

Salary Certificate अथवा वेतन पर्ची के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते है?

यदि आपको अपने किसी जरूरी कार्य के लिए सैलेरी सर्टिफिकेट या फिर वेतन पर्ची की आवश्यकता पड़ती है तो ऐसे में आप जिस भी कंपनी में कार्य कर रहे हैं वहां के प्रबंधक के नाम पर एक प्रार्थना पत्र लिखकर Salary Slip प्राप्त कर सकते हैं निम्नलिखित हम वेतन पर्ची हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं उसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

  • वेतन पर्ची के लिए प्रार्थना पत्र
  • Salary Certificate के लिए प्रार्थना पत्र

यह भी पढ़े: जॉब ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

Salary Slip Request Letter Demo-1

सेवा में,

शाखा प्रबंधक जी

महिंद्रा एंड महिंद्रा

प्राइवेट लिमिटेड

रेणुकोट,सोनभद्र

विषय:वेतन पर्ची के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

मैं राजीव शुक्ला आपकी कंपनी के अंतर्गत पिछले 5 वर्षों से सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हूं और हाल ही में मैं अपना घर बनवाने के लिए होम लोन लेने की तैयारी कर रहा हूं ऐसे में बैंक के द्वारा मुझे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को जमा करने की अंतिम तिथि 18/05/2023 बताई गई है और उन सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से मुझे वेतन पर्ची की छाया प्रति भी लगाना आवश्यक है जिसके बाद ही मेरे दस्तावेजों की जांच करके मुझे होम लोन प्रदान किया जाएगा।

ऐसे में आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरी पिछले 6 महीने की वेतन पर्ची जारी करने की कृपा करें जिसे मैं 18/05/2023 से पहले अपने बैंक में जमा करके होम लोन प्राप्त कर सकूं और अपने घर को शीघ्र ही बनवा सकूं। प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

धन्यवाद!

आपका विश्वासी

राजीव शुक्ला

सुपरवाइजर

महिंद्रा एंड महिंद्रा

प्राइवेट लिमिटेड

रेणुकोट,सोनभद्र

मोबाइल नंबर:7389****86

दिनांक:16/05/2023

Salary Slip Request Letter Demo-2

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

बजाज फाइनेंस

कंपनी & प्राइवेट

हजरतगंज कोतवाली

गोमती,लखनऊ

विषय:Salary Certificate के लिए प्रार्थना पत्र

महाशय,

मेरा नाम रजनीश मिश्र है और मैं आपकी कंपनी के हजरतगंज ब्रांच का असिस्टेंट मैनेजर हूं जो कि मैं यहां पद पर पिछले 6 वर्षों से कार्य कर रहा हूं। ऐसे में मुझे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से क्रेडिट कार्ड लेने की आवश्यकता पड़ गई है जिसके लिए मैं अपने सभी दस्तावेजों को तैयार करने में लगा हुआ हूं और बैंक के द्वारा मुझसे सैलेरी सर्टिफिकेट की भी मांग की गई है जो कि 20/05/2023 तारीख से पहले मुझे इन सभी दस्तावेजों को बैंक में आवश्यक तौर पर जमा कर देना है।

अतः आपसे मेरा विनम्र अनुरोध है कि संबंधित कर्मचारी के माध्यम से मेरे पिछले 2 महीने की सैलरी सर्टिफिकेट निकलवा कर मुझे देने की कृपा करें ऐसे में मेरा कार्य आसानी से हो सकेगा इस कार्य के लिए प्रार्थी आपका सदैव ऋणी रहेगा।

आपका विश्वासी

रजनीश मिश्र

असिटेंट मैनेजर

बजाज फाइनेंस

कंपनी & प्राइवेट

हजरतगंज कोतवाली

गोमती,लखनऊ

मोबाइल नंबर:7899****30

दिनांक:15/05/2023

Leave a comment