पीवीसी आधार कार्ड क्या होता है और PVC Aadhar Card Print Kaise Kare एवं पीवीसी आधार कार्ड कैसे आर्डर करे जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
जैसे कि आप सभी लोगों को बताने की आवश्यकता नहीं है कि आधार कार्ड दैनिक जीवन में कितना महत्व पूर्ण हो चुका है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसको अनिवार्य कर दिया गया है। प्रत्येक देशवासी को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में उपयोग किया जाता है। तो चलिए फिर आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से PVC Aadhar Card से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे प्रदान करने जा रहे हैं। यदि आप अपना आधार कार्ड पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (पीवीसी) रिप्रिंट कराना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
PVC Aadhar Card
अब हम आपको पीवीसी आधार कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं कि यह किस प्रकार का दिखता है। आधार बनाने वाली संस्था UIDAI-Unique Identification Authority of India द्वारा आधार कार्ड को रिप्रिंट कराने की सुविधा प्रदान करने का फैसला किया गया है जिसमें पीवीसी आधार कार्ड एक प्रकार का प्लास्टिक का कार्ड होगा जो बिल्कुल डेबिट या क्रेडिट कार जैसा दिखता है। PVC आधार कार्ड की सबसे खास बात यह है कि यह आपके वॉलेट में आसानी से आ जाएगा और इसके जल्दी खराब होने की भी कोई गुंजाइश नहीं होगी। यह आधार कार्ड दिखने में बहुत ही अट्रैक्टिव और लैमिनेटेड के साथ-साथ लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स भी बहुत अच्छे है जिनमें होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट शामिल है। पीवीसी आधार बनवाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने नहीं होंगे बल्कि आप 50 रूपए के भुगतान में इस आधार की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
पीवीसी आधार का उद्देश्य
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि पहले आधार कार्ड कागज का बना होता था जिसकी वजह से लोगों को उसे बहुत संभाल कर रखना पड़ता था क्योंकि बारिश या पॉकेट में रखने के कारण लोगों को उसके जल्दी खराब होने की चिंता रहती थी इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए आधार बनाने वाली संस्था द्वारा आधार कार्ड को पीवीसी आधार में रीप्रिंट कराने का फैसला किया गया। आप किसी भी नागरिक का आधार कार्ड जल्दी खराब नहीं होगा बल्कि बहुत ही आसानी से एटीएम और क्रेडिट कार्ड की तरह पॉकेट में डालकर बिना किसी डर के आसानी से कैरी किया जा सकता है।
PVC Aadhar Card In Highlights
आर्टिकल का नाम | पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (पीवीसी) आधार कार्ड |
किसके द्वारा आरंभ हुआ | आधार बनाने वाली संस्था UIDAI-Unique Identification Authority of India |
उद्देश्य | सुविधाजनक साइज में आधार कार्ड की सुविधा |
लाभ | लंबे समय तक सुरक्षित आधार कार्ड |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
आवेदन के प्रकार | ऑनलाइन आवेदन |
आवेदन की तिथि | जारी है |
आवेदन की अंतिम तिथि | अभी घोषित नहीं हुई |
ऑफिशियल वेबसाइट |
यह भी पढ़े: आधार से पैन कार्ड लिंक कैसे करें
Benefits Of PVC Aadhar card
- पीवीसी आधार एकदम मौसम प्रूफ और लैमिनेटेड है।
- यह एक तरह से डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह है आसानी से वॉलेट में जारी किया जा सकता है।
- कागजी आधार कार्ड के मुकाबले पीवीसी आधार सुविधाजनक एवं सुरक्षित है।
- यूआईडीएआई ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे।’
- अपने आधार पीवीसी को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं।
- पीवीसी आधार लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है।
- इसके सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट है।
- इस कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपये का खर्च देना होगा।
- आप एक ही मोबाइल नंबर से पूरे परिवार के लिए PVC आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
यह भी पढ़े: आधार कार्ड सेंटर फ्रेंचाइजी (Aadhaar Card Franchise) कैसे ले
पीवीसी आधार कार्ड बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना है।
- जिसके बाद ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना है।
- इसके बाद आपके सामने सिक्योरिटी कोड या कैप्चा आएगा जिसे आपको भरना होगा।
- जिसे भरते ही Send OTP का ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है, और ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त होगा,
- जहां से उसे देखकर ओटीपी वाले सेक्शन में भरना है, इसके बाद आप ऑनलाइन फार्म को सबमिट कर सकते हैं।
- इस पूरी प्रोसेस के बाद आपके सामने स्क्रीन पर पीवीसी आधार कार्ड का प्रीव्यू होगा साथ ही इसमें नीचे पेमेंट का ऑप्शन भी दिखाई देगा।
- जिस पर क्लिक करने से आप पेमेंट मोड़ में चले जाएगे। जिसके जरिए आपको 50 रुपये फीस जमा करनी है।
- इसके बाद आपकी आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।पूरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा।
- इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।