एटीएम कार्ड खो जाने पर एटीएम ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

एटीएम कार्ड खो जाने पर एटीएम ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे और ATM Card Block करने की लिए एप्लीकेशन लिखने की प्रक्रिया व एवं एप्लीकेशन लिखने के लिए डेमो देखे हिंदी में

बैंकों के द्वारा ग्राहकों को लेनदेन की सुविधा सरल बनाने के लिए एटीएम कार्ड प्रदान किया जाता है इसमें उसे एटीएम की सहायता से ग्राहक आसानी से अपना पैसा निकाल कर अपने कार्य को पूरा कर सकते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि ग्राहकों का एटीएम कार्ड खो जाता है जिससे उनका काफी ज्यादा परेशानी हो जाती है ऐसे में जब एटीएम कार्ड खो जाए तो आपको सबसे पहले ATM Card Block कर देना चाहिए जिसके लिए बैंक में प्रधान प्रबंधक को एक प्रार्थना पत्र लिखना होता है यदि आपको एटीएम कार्ड खो जाने पर एटीएम ब्लॉक करने हेतु एप्लीकेशन लिखने नहीं आता है तो आज इस लेख में हम आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

एटीएम कार्ड खो जाने पर एटीएम ब्लॉक करना

जब बैंकों के द्वारा ग्राहकों को सीधा प्रदान करने के लिए एटीएम कार्ड प्रदान किया जाता है उसकी सहायता से वह एटीएम मशीन जाकर आसानी से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं और अपने पैसे से जुड़े हुए कार्य को पूरा भी कर सकते हैं लेकिन यदि ग्राहकों का एटीएम कार्ड किसी कारणवश्यक हो जाता है तो उन्हें ATM Card Block करने के लिए पहले एक प्रार्थना पत्र लिखना चाहिए जो की अपने बैंक के प्रबंधक के नाम होना चाहिए जिससे आपका एटीएम ब्लॉक किया जा सके ताकि कोई दूसरे व्यक्ति के द्वारा आपके एटीएम का दुरुपयोग ना किया जा सके।

एटीएम ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन
ATM Card Block

यह भी पढ़े:- एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

ATM Card खो जाने पर Block कैसे करें

यदि आपका एटीएम कार्ड कहीं पर खो गया है जिस कारण से आपको असुविधा हो रही है तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपने बैंक के ब्रांच मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिखना होगा जिसमें एटीएम कार्ड खो जाने का कारण बात कर उस ATM Card Block करवाने के लिए विनती करनी होगी हालांकि यदि आपको प्रार्थना पत्र लिखने नहीं आता है तो निम्नलिखित हम डेमो के माध्यम से आपको जानकारी देने जा रहे हैं।

ATM Card Block करने के लिए Application Demo-1

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

पंजाब नेशनल बैंक

लहुराबीर, वाराणसी

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं राकेश कुमार आपके बैंक का पिछले 10 वर्षों से बचत खाताधारक हूं और मेरा खाता संख्या 5567 2388 253 है और आपको अवगत कराना चाहता हूं कि आज जब मैं बाजार गया था तो वहां पर जब एटीएम मशीन पर पैसा निकालने गया तो मेरे पास एटीएम कार्ड जिसका नंबर 4567 3526 9532 है,वह मौजूद नहीं था इसके बाद मैं बहुत खोजबीन की लेकिन मुझे एटीएम कार्ड नहीं मिल सका और मुझे लगता है कि मुझे वह कहीं पर खो गया है लेकिन किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा इसका दुरुपयोग ना किया जा सके इससे मैं थोड़ा चिंतित हूं।

अतः आपसे मां जैसे मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरे एटीएम कार्ड को तुरंत ब्लॉक करने की कृपा करें जिससे उसका दुरुपयोग करने से रोका जा सके।

धन्यवाद!

राकेश कुमार

खाता संख्या:5567 2388 253

एटीएम नंबर:4567 3526 9532

मोबाइल:7355****32

दिनांक:19/01/2024

यह भी पढ़े:- बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे

ATM Card Block करने के लिए Application Demo-2

सेवा में,

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

बुनकर मार्केट, बड़ी बाज़ार

वाराणसी

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं प्रदीप कुमार आपकी बैंक का पिछले 5 वर्षों से बचत खाताधारक हूं जिसका खाता संख्या 856243815423 है और मैं हाल ही में एक नया एटीएम कार्ड भी इशू करवाया था जिसका इस्तेमाल में निरंतर करता आ रहा था लेकिन जब मैं घर से एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकालने के लिए निकला तो वह कहीं मुझसे खो गया जिसे खोजने पर मुझे नहीं मिला ऐसे में किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा उसका कहीं दुरुपयोग ना किया जा सके उसे तत्काल ब्लॉक करने की आवश्यकता है।

अतः आपसे मैं विनती करता हूं कि मेरे एटीएम कार्ड को जिसका नंबर 5265283562867 है ब्लॉक करने की कृपा करें जिससे उसका दुरुपयोग ना हो सके प्रार्थी आपका सदआभारी रहेगा।

धन्यवाद!

प्रदीप कुमार

खाता संख्या:856243815423

एटीएम नंबर:5265283562867

मोबाइल:6492****35

दिनांक:19/01/2024

Leave a comment