NOC Letter Kya Hota Hai और Bank Loan Ke No dues Ke Liye Application कैसे लिखते है और बैंक ऋण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र लिखते वक्त किन- किन बातो का ध्यान रखना होगा जाने हिंदी में
जब भी आप बैंक के माध्यम से किसी भी प्रकार का कोई लोन लेते हैं चाहे वह Home Loan,Car Loan,Study Loan,Bike Loan आदि ही क्यों ना हो तो जब आपके द्वारा लोन ली गई सारी राशि को जमा कर दिया जाता है तो NOC Letter के लिए आपको आवेदन कर देना चाहिए जो की Bank Loan की जो No Dues Certificate होता है जिसमें विस्तार से लोन लिए गए व्यक्ति के बारे में दर्ज होता है कि उक्त व्यक्ति के द्वारा लोन की अवधि को पूरा किया जा चुका है अब उसके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई लोन नहीं है हालांकि बहुत से लोगों को NOC Letter लिखने नहीं आता है लेकिन आज इस लेख में एनओसी लेटर कैसे लिखते हैं उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।
बैंक ऋण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र
जब भी बैंक के द्वारा कोई व्यक्ति ऋण लेता है तो ऐसे में उसे प्रतिवर्ष ब्याज दर से कुछ समय का टाइम भी दिया जाता है जिससे वह धीरे-धीरे अपने Loan को चुकता करता है हालांकि जब Bank Loan पूरी तरह से समाप्त हो जाता है तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं होता कि अब उस व्यक्ति को लोन से छुटकारा मिल गया ऐसा इसलिए है क्योंकि जब तक वह अनापत्ति प्रमाण पत्र जिसे NOC कहते हैं उसके लिए आवेदन नहीं करेगा और उसे जब तक बैंक के द्वारा NOC नहीं प्रदान किया जाएगा तब तक वह किसी अन्य बैंक या इस बैंक से दोबारा से ऋण नहीं ले सकेगा इसलिए जब भी बैंक से ऋण तो अनापत्ति प्रमाण पत्र जरूर ले लेना चाहिए।
यह भी पढ़े: लोन की किश्त (EMI) कम करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
NOC Letter क्या होता है?
NOC जो होता है एक प्रकार का बैंक के द्वारा दिया जाने वाला ऋण समापन पत्र होता है जो की कानूनी दस्तावेज के तौर पर भी इस्तेमाल होता है जिसके अंतर्गत बैंक के द्वारा यह उल्लेखित किया जाता है कि उक्त व्यक्ति के द्वारा संबंधित ऋण की पूरी राशि चुकाई जा चुकी है और उधरकर्ता पर अब किसी भी प्रकार का कोई बकाया नहीं है इसके बाद ही वह दोबारा से कहीं पर भी लोन ले सकेगा हालांकि यदि आपके द्वारा किसी भी बैंक से यदि लोन लिया जाता है तो आपको Loan Closer Certificate हेतु प्रार्थना पत्र अपने Branch Manager को लिखना होगा इसके बाद ही आपको NOC प्रदान की जा सकेगी और फिर आप आसानी से बैंक से संबंधित कोई भी कार्य कर सकेंगे।
Bank Loan Ke No dues Ke Liye Application Likhne Ka Tarika
यदि आपके बैंक की ऋण की राशि पूरी हो चुकी है और आप बैंक लोन के No Dues के लिए Application लिखना चाहते हैं परंतु आपको लिखने नहीं आता तो उसके तरीके के बारे में हम निम्नलिखित विस्तार से आपको जानकारी देने जा रहे हैं।
NOC Letter In Hindi Demo-1
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
सिगरा,वाराणसी
विषय:होम लोन जमा करने पर एनओसी हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
मैं संजीत सिंह आपके बैंक का बचत खाताधारक हूं और मेरा खाता संख्या 258324321987352 है और आपके बैंक के माध्यम से 20 लख रुपए का होम लोन 5 वर्षों की अवधि के साथ 12% वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से लिया था जो कि मैंने हाल ही में पूरी धनराशि को ब्याज सहित चुकता कर दिया है और इसके साथ ही मैं बैंक के सभी नियम एवं शर्तों का पालन करते हुए बिना किसी देरी के ऋण भुगतान राशि को जमा किया है।
अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे बैंक लोन की NOC देने की कृपा करें जो कि मेरे भविष्य में काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगी और मैं इस प्रार्थना पत्र के साथ ही अपने पासबुक की प्रतिलिपि और ऋण भुगतान की रसीद भी आपको प्रदान कर रहा हूं।ऐसे में प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।
धन्यवाद!
आपका विश्वासी
संजीत सिंह
खाता संख्या:2588***43352
पता:बेनियाबाग
मोबाईल:6398****65
यह भी पढ़े: बैंक लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन
NOC Letter In Hindi Demo-2
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
कोटक महिंद्रा बैंक
हजरतगंज,लखनऊ
विषय: बाइक लोन जमा करने पर एनओसी हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
मैं शमशेर खान आपके बैंक की हजरतगंज शाखा का एक बचत खाता धारक हूं और मेरा खाता संख्या 698531740 है और मैं आपके बैंक के माध्यम से बाइक खरीदने के लिए₹200000 का लोन लिया हुआ था जिसकी अवधि 3 वर्ष और ब्याज 12% था हालांकि मैंने किस्त की सभी राशि समय पर पूरी जमा की और बैंक के सभी नियम एवं शर्तों का पालन भी किया हूं और ऐसे में मेरे ऊपर किसी भी प्रकार का बकाया नहीं है।
अतः आपसे मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरे ऋण की राशि की जांच कर ले और मुझे NOC प्रदान करें जो कि मेरे भविष्य के लिए उपयोगी साबित हो इस प्रकार से मैं इस प्रार्थना पत्र के साथ ही अपनी पासबुक की प्रतिलिपि और ऋण बकाया भुगतान की प्रतिलिपि भी सम्मिलित की है जिससे आपको संतुष्टि हो सके।
धन्यवाद!
आपका विश्वासी
शमशेर खान
खाता संख्या: 698531740
पता:हजरतगंज कोतवाली,लखनऊ
मोबाइल:7499****36
बैंक लोन में एनओसी से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
जिस भी व्यक्ति ने बैंक के माध्यम से लोन लिया हुआ है उसे लोन की पूरी राशि अदा करने के बाद बैंक के माध्यम से एक एनओसी प्रदान किया जाता है।
यदि आपके द्वारा लोन की राशि को पूरा जमा कर दिया गया है तो ऐसे में आप बैंक के मैनेजर को एक प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं जिसमें आप अपनी परिस्थितियों से अवगत करा कर एनओसी की मांग कर सकते हैं।
जिस भी बैंक के द्वारा लोन की राशि ली गई है वहां पर लोन अदा करने के बाद इस बैंक के द्वारा एनओसी प्रदान की जाती है।