Google Bard AI Login 2024 कैसे करे और गूगल बार्ड लॉगिन करने का आसान और सुरक्षित तरीका क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
जैसा कि हम जानते हैं कि हाल ही के दिनों में Internet और Technology के क्षेत्र में Chat GPT ने Google को टक्कर देने का कार्य किया है ऐसे में ज्यादातर Users Chat GPT की तरफ आकर्षित हो रहे थे तभी से Google को दोबारा से अपने वर्चस्व को कायम करने के लिए एक ऐसी Technology की आवश्यकता थी जो चैट जीपीटी को बेहतर तरीके से टक्कर देने का कार्य कर सकें ऐसे में Google ने अपने AI(Artificial Intelligence) निर्माण के अंतर्गत लगभग 100 मिलियन डॉलर का निवेश करके एक नया Technology के क्षेत्र का Bard Launch किया है जिसे गूगल बार्ड लॉगिन के नाम से जानते हैं जो की पूरी तरह से Chat GPT के समान ही कार्य करता है तो आज इस लेख में हम आपको Google Bard AI से संबंधित जानकारियां और उसकी Login प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे।
Google Bard AI Kya Hai?
गूगल एआई बार्ड,Bard LaMDA और Google के अपने Conversational AI Chatbot पर आधारित किया गया है ऐसे में एक प्रकार की ऐसी Service है जो LaMDA Technology के माध्यम से निर्मित की गई है हालांकि Google अभी उसे अपने Tester और Selected Users के माध्यम से इसकी Testing कर रहा है पर आने वाले समय में यह Google के जितने भी Users है उनके लिए व्यापक तौर पर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा हालांकि Google के CEO Sundar Pichai ने इसे प्रायोगिक संवादी AI सेवा या Experimental Conversational AI के रूप में इसे प्रदर्शित करने का कार्य किया है।
गूगल एआई बार्ड का परिचय
Google के द्वारा फरवरी 2024 को Next Generation Language & Conversation क्षमताओं से लैस Tool Language Model For Dialogue Application का एक बेहतरीन अनावरण करने का कार्य किया गया जिसके अंतर्गत कंपनी ने विशेषज्ञों की सहायता से काफी गहन शोध भी किया और ऐसे में तब जाकर Google Bard AI का निर्माण किया गया है जो कि एक बेहतरीन Technology से लैस है हालांकि यदि देखा जाए तो वर्तमान समय में यह काफी ज्यादा सकता है उत्पादों का निर्माण किया है बहुत सारे लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया।
Key Highlights of Google Bard AI
लेख | Google Bard AI Login 2024 |
Technology | Google Bard AI (Artificial Intelligence) |
Launch | February 2024 |
Company | |
Working Model | LaMDA Model |
कार्य | आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब देना |
लॉगिन प्रक्रिया | Email ID/Mobile Number |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Google Bard AI Login
जैसा कि हम सब जानते हैं कि Google के द्वारा जो भी कार्य Technology के क्षेत्र में किया जाता है व अन्य संसाधनों से बेहतर और अच्छा किया जाता है जिससे ज्यादातर Users का विश्वास भी बना रहता है और शायद यही कारण है कि दुनिया भर में इसके अधिक मात्रा में Users देखने को मिलते हैं तो इसी को देखते हुए Google ने Artificial Intelligence (AI) निर्माण के क्षेत्र में भी अपना कदम रख दिया है हालांकि हम सब यह जानते हैं कि Chat GPT, Google के लिए एक बड़ा प्रतिद्वंद्वी साबित हो रहा था क्योंकि Microsoft ने चैट जीपीटी के अंतर्गत अपना निवेश किया हुआ था और ऐसे में Google और Chat GPT की टक्कर होना था
ऐसे में Google ने Google Bard AI Technology को लाकर यह साबित कर दिया है कि आज भी Technology के क्षेत्र में Google की बादशाहत कायम है यदि कोई भी User गूगल बार्ड लॉगिन को Use करना चाहता है तो उसके लिए उसे सबसे पहले Login Process को पूरा करना होगा जो कि आज इस लेख में हम आपको विस्तार से बताएंगे।
Google Bard AI कब होगा शुरू
जैसा कि हमने आपको बताया कि Google Bard AI को Google के द्वारा Launch कर दिया गया है परंतु अभी भी Google Company के विशेषज्ञ और कुछ चुनिंदा Users के माध्यम से इसकी Testing का कार्य चल रहा है और जिस दिन यह कार्य पूरा हो जाएगा और गूगल बार्ड लॉगिन व्यापक तौर पर कार्य करने के लायक हो जाएगा उस दिन Google विश्व भर के युवाओं के लिए गूगल बार्ड लॉगिन को व्यवस्थित तौर पर संचालित करने लगेगा हालांकि इसमें अभी थोड़ा समय लग रहा है परंतु निश्चित तौर पर यह एक बेहतर Technology को प्रदर्शित करने का कार्य करेगा।
Google Bard AI की सुरक्षित Login प्रक्रिया
यदि आप Google Bard AI के अंतर्गत सुरक्षित तरीके से Login करना चाहते हैं तो निम्नलिखित हम आपको आसान तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे है।
- यदि आप Google Bard AI के अंतर्गत सुरक्षित तरीके से Login करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने Mobile Phone के अंतर्गत Google की Official Website को Open करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने Google का Website खुल कर आ जाएगा जहां पर Right Corner पर Search Button का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
- उसके बाद आपके सामने Google Bard AI का नाम प्रदर्शित किया जाएगा जिस पर आपको Click करना होगा।
- जैसे ही आप इस पर Click करेंगे आपके सामने Login करने के लिए एक Page खुल कर आ जाएगा।
- जिसमें आपको अपनी Email ID को व्यवस्थित रूप से दर्ज कर देना होगा
- और फिर उसके बाद आपसे कुछ जानकारियों को दर्ज करने को कहा जाएगा जिससे आप व्यवस्थित रूप से दर्ज कर दें।
- जिसके बाद आप आसानी से गूगल बार्ड लॉगिन के अंतर्गत Login प्रक्रिया को पूर्ण कर सकेंगे।
- अब आप इसके अंतर्गत अपने सभी सवालों को पूछ सकते हैं और उनका जवाब भी व्यवस्थित और सटीक प्राप्त कर सकते हैं।
गूगल बार्ड लॉगिन से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
Artificial Intelligence
Google Company
Google की Official Website से
February 2024