Bullet Train क्या है और बुलेट ट्रेन कब चलेगी- जाने सभी कुछ हिंदी में

Bullet Train Kya Hai और बुलेट ट्रेन कब चलेगी एवं इसका आविष्कार किसने किया व इसके लाभ तथा परियोजना क्या है जाने सभी कुछ हिंदी में

जब भी दुनिया भर में Bullet Train की बात की जाती है तो सबसे पहला नाम जापान देश का ही  हमारे दिमाग में आता है क्योंकि भले ही बड़े से बड़े देशों ने विकास के क्षेत्र में अपना नाम आगे किया है परंतु बुलेट ट्रेन का इतिहास जापान के द्वारा ही किया गया है ऐसे में वहां पर एक इसे Shinkansen या Bullet Train के नाम से ही जानते हैं जो कि एक Highly-Advanced Technological Accomplishment तरीके से काफी तेजी से चलती है जिस कारण से जापान में Economy, Business, Culture और Corporate Sector को अत्यधिक लाभ और प्रभावित किया है और यदि बात भारत देश में की जाए तो वर्तमान समय में Bullet Train के लिए Track बनवाने का कार्य अभी जारी है

जिसके लिए जापान भी व्यवस्थित रूप से भारत की सहायता कर रहा है तो आज इस लेख में हम आपको बुलेट ट्रेन से संबंधित विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Bullet Train Kya Hai?

बुलेट ट्रेन जो होती है वह HSR यानी High Speed Rail है जोकि एकदम नई Technology से लैस Passenger Rail Transport होती है क्योंकि काफी यह ज्यादा Comfortable और Faster मानी जाती है ऐसे में यदि इसकी तुलना साधारण Train से की जाए तो यह सब Bullet Train के आसपास भी नहीं होती जैसा कि इसके नाम से ही प्रतीत होता है कि Bullet मतलब गोली होता है तो ठीक उसी प्रकार यह चलती भी है और इसकी लगभग 300 प्रति किलोमीटर की रफ्तार भी दर्ज की जाती है ऐसे में यह ट्रेन साधारण Railway पटरी पर बिल्कुल भी नहीं चल सकती है

इसके लिए एक Special Track का निर्माण किया जाता है जो कि इसकी Speed को अधिक से अधिक बढ़ाने में कार्यरत होती है और वर्तमान समय में भारत में बुलेट ट्रेन चलाने के लिए Track का निर्माण किया जा रहा है और आने वाले लगभग 2 से 3 सालों में या पूर्ण रूप से भारत में संचालित भी की जा सकेगी।

Bullet Train Kya Hai
Bullet Train Kya Hai

यह भी पढ़े: Train की Location कैसे देखे

बुलेट ट्रेन का आविष्कार किसने किया ?

विश्व में Bullet Train का आविष्कार सबसे पहले जापान में किया गया था जो कि जापान के Engineer Shima Hideo के द्वारा किया गया था और उन्होंने ही सबसे पहले Shinkansen Bullet Train का निर्माण करके Track पर चलाया था यह जापान के आधुनिक रेलवे के जनक भी कहे जाते हैं।

विश्व में Bullet Train का इतिहास क्या है?

यदि बात बुलेट ट्रेन के इतिहास की किया जाए तो इसका इतिहास ही जापान देश से शुरू होता है क्योंकि वर्तमान समय में सबसे तेज चलने वाली जो Bullet Train है वह जापान में ही मौजूद है जिसे Shinkansen के नाम से जाना जाता है और ऐसे में यदि बुलेट ट्रेन के अविष्कार की बात की जाए तो लगभग 50 साल पहले ही इसे जापान में Special Railway Track पर Launch किया जा चुका है और धीरे-धीरे यह पूरे विश्व में काफी ज्यादा लोकप्रिय होने लगी और वर्तमान समय में जापान के किसी एक Railway Station पर तकरीबन 23000 से भी अधिक सवारियां प्रति घंटे Bullet Train में सवारी करती है जो कि काफी ज्यादा Busiest Bullet Train Line के नाम से भी दर्ज है।

भारत मे Bullet Train कब से चलेगी

वर्तमान समय में भारत में बुलेट ट्रेन को चलाने के लिए अहमदाबाद और मुंबई के बीच एक Special Railway Track का निर्माण किया जा रहा है ऐसे में यह Project NHSRCL के माध्यम से निर्मित हो रहा है और इस Bullet Train को चलाने के लिए एक व्यवस्थित Railway Track का निर्माण जो की High-Speed Railway Corridor के नाम से जाना जाएगा उसकी पूरी लंबाई लगभग 508 किलोमीटर तक होगी और इस ट्रेन के अंतर्गत लगभग 750 सीटें होंगी जिसमें बहुत सी ऐसी Facilities यात्रियों को प्रदान की जाएगी जो अन्य साधारण रेल में नहीं होती है इसमें अलग-अलग लोगों के लिए व्यवस्थित Cabin बनाए जाएंगे जिसमें Luggage Space, Passenger,Extra Spacious Toilets,Wheelchair Bound Passenger आदि मौजूद होंगे।

भारत में बुलेट ट्रेन परियोजना क्या है?

भारत सरकार ने देश के अंदर पहली बुलेट ट्रेन परियोजना को अगर August 2018 में लागू किया है जिसके अंतर्गत मुंबई अहमदाबाद High Speed Rail Corridor बनाने का कार्य किया जा रहा है और ऐसे में Bullet Train चलाने के लिए एक Special Railway Track का निर्माण Under Contraction चल रहा है इसके पूर्णता निर्माण के बाद सीधे तौर पर गुजरात और महाराष्ट्र को जोड़ने का कार्य किया जाएगा और ऐसे में यह परियोजना भारत की पहली ऐसी परियोजना हो जाएगी जिसके माध्यम से देश में बुलेट ट्रेन की शुरुआत की जा सकेगी हालांकि इस परियोजना को शुरू करने के लिए Sabarmati Terminus की जमीनों को सरकार के द्वारा अधिकृत भी किया गया है। ऐसे में इस परियोजना को सफल करने के लिए जापान देश भी भारत की पूर्ण रूप से सहायता कर रहा है।

यह भी पढ़े: IRCTC में Train Ticket ऑनलाइन बुक कैसे करें

Bullet Train के अंतर्गत इस्तेमाल की जाने वाली Technology

जैसा कि हम सब जानते हैं कि पूरे विश्व भर में बुलेट ट्रेन का काफी ज्यादा बोलबाला है ऐसे में इसकी सफलता के पीछे खास करके टेक्नोलॉजी का काफी ज्यादा महत्व रहा है तो आइए निम्नलिखित हम आपको Bullet Train के अंतर्गत इस्तेमाल की जाने वाली उन Technology के बारे में आपको बताते हैं।

Streamlined Body

बुलेट ट्रेन यदि देखा जाए तो सामान तौर पर 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है ऐसे में इसका सबसे महत्वपूर्ण कारण यह होता है कि उसके आगे का जो हिस्सा होता है वह Aeroplane के नाक की तरह ही निर्मित किया जाता है जिसे Aerodynamic कहते हैं जिससे उन्हें Wind Resistance मिल पाता है और ऐसे में उनकी रफ्तार बढ़ती चली जाती है।

Minimizing Vibration

जैसा कि हम जानते हैं कि बुलेट ट्रेन की रफ्तार काफी ज्यादा तेज होती है ऐसे में इसके पहिए Vibrate करने लगते हैं और इससे यदि बेहतर तरीके से व्यवस्थित ना किया जाए तो इसके Compartments नीचे भी उतर सकते हैं जिससे ट्रेन पलटने का डर रहता है इसलिए इसे Minimizing Vibration के तौर पर निर्मित किया जाता है।

Modern Track

जैसा कि हम जानते हैं कि Bullet Train को सामान्य रेलवे ट्रैक पर नहीं चलाया जा सकता है क्योंकि उसकी गति इतनी तेज होती है कि वह यदि सामान रेलवे ट्रैक पर चलेगी तो ट्रेन के पलटने का खतरा बना रहता है इसलिए इसके लिए एक बेहतरीन Modern Track का निर्माण किया जाता है जिस पर बुलेट ट्रेन पकड़ बनाकर तेजी से चल सकती है।

Automatic Train Control

जैसा कि हम जानते हैं कि सामान्य ट्रेन जो होती है उसे Pilot के द्वारा Manual तौर पर व्यवस्थित किया जाता है परंतु जो Bullet Train होती है उसकी रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक होती है ऐसे में जो Pilot होता है उसके पास इतना भी समय नहीं होता कि वह ट्रेन की गति या फिर Signal को पढ़ सके ऐसे में बुलेट ट्रेन के अंतर्गत Automatic Train Control का System व्यवस्थित किया जाता है जिसके माध्यम से Speed Information को Transmit किया जा सकता है।

बुलेट ट्रेन का लाभ क्या होता है?
  • Bullet Train जो होती है वह एक प्रकार की हाई स्पीड रेलवे ट्रांसपोर्ट होती है जो कि किसी भी मौसम में अपनी एक ही रफ्तार में तेजी से चलती रहती है जिस पर किसी भी मौसम में प्रभाव देखने को नहीं मिलता।
  • बुलेट ट्रेन का जो Schedules होता है वह एक बार में ही Fixed Routes के माध्यम से व्यवस्थित किया जाता है ऐसे में यह Regular तौर पर उन्हीं रास्तों पर गुजरती रहती है जोकि Fix किया जाता है।
  • चाहे जितना भी Long Distance का सफर हो वह Bullet Train के माध्यम से कम समय में High Speed के साथ पूरा किया जा सकता है।
  • Transport का एक बेहतरीन साधन होता है जिसके माध्यम से जितने भी ज्यादा वजन की चीजें हैं उन्हें एक जगह से दूसरी जगह तक आसानी से ले जाया जा सकता है।
  • बुलेट ट्रेन में सफर करना काफी ज्यादा सस्ता होता है ऐसे में इसका आधे से अधिक खर्च सरकार के द्वारा वाहन किया जाता है जिससे लंबी दूरियां आसानी से यात्रियों को कम समय में प्राप्त हो जाती है।
  • Bullet Train एक प्रकार की Safety Technology से लैस High Speed Railway Train है जिसके माध्यम से Passenger की Safety का पूर्ण रूप से ध्यान रखना गया है।
  • बुलेट ट्रेन के अंतर्गत समान रेलवे ट्रेन से अत्यधिक कोच होते हैं उसके साथ ही साथ इस की Capacity भी अन्य ट्रेन के मुकाबले ज्यादा देखने को मिलती है।
Bullet Train (बुलेट ट्रेन) से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
Bullet Train की शुरुवात किस देश के द्वारा की गई?

Japan

Bullet Train के जनक किसे माना जाता है?

Japanese Engineer Shima Hideo

बुलेट ट्रेन की रफ्तार कितनी होती है?

300 प्रति किलोमीटर

भारत में बुलेट ट्रेन चलाने हेतु Track का निर्माण कहा हो रहा है?

Ahmedabad to Mumbai

Leave a comment