बैंक में पैसे कैसे जमा करें | Cash Deposit Slip/ Form कैसे भरे जाने तरीका

Bank Me Paise Jama Kaise Kare और बैंक में पैसे जमा करने के लिए Cash Deposit Slip/ Form कैसे भरे जाने आसान तरीका हिंदी में

बैंक हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि बैंक के द्वारा ही हमारे पैसों का आदान प्रदान किया जाता है और अपने रुपयों को सुरक्षित रखने के लिए हम बैंक का ही सहारा लेते हैं ऐसे में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो Bank में पैसे निकालने और जमा करने की प्रक्रिया को आसानी से पूरी कर लेते हैं परंतु कुछ लोग जो बैंक में पहली बार जाते हैं और उन्हें इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं होती तो उन्हें काफी ज्यादा कठिनाइयों से सामना करना पड़ता है क्योंकि जब तक आप को इस प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी आप व्यवस्थित रूप से बैंकों से पैसे निकालने और जमा करने में असमर्थ रहेंगे तो आज इस लेख में हम आपको Bank Me Paise Jama Kaise Kare उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Bank Me Paise Jama Kaise Kare?

यदि आप पहली बार बैंक में जाकर अपने पैसे को जमा करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले काली या नीली स्याही वाली पेन को साथ में अवश्य रखना होगा क्योंकि इन सारी प्रक्रिया में Pen की सबसे ज्यादा आवश्यकता पड़ती है और इसके साथ ही साथ आपको अपना Debit Card और Bank Account Number जरूर पता होना चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण चीज आपका Phone Number है जो कि आपको अपने Bank Account से संबंधित फोन नंबर को ही रखना होता है ऐसे में आज हम आपको बैंक अकाउंट में पैसे कैसे जमा करते हैं उस प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Bank Me Paise Jama Kaise Kare
Bank Me Paise Jama Kaise Kare

यह भी पढ़े: आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले

Bank में पैसा जमा करते समय जरूरी बात

  • सबसे पहले आपके पास काली अथवा नीली स्याही वाली Pen का होना आवश्यक है
  • आपके पास आपका Debit Card जरूर होना चाहिए
  • आपको अपना Bank Account Number याद होना चाहिए या फिर आपके पास Bank Passbook जरूर होनी चाहिए।
  • आपके पास आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

Bank में Cash Deposit Slip से पैसा जमा कैसे करें

बैंक में पैसा जमा करने की सबसे समान प्रक्रिया Cash Deposit Slip के माध्यम से ही की जाती है जो कि आपको बैंक में अंदर जाते ही Counter पर पहले से ही रखी हुई Cash Deposit Slip प्राप्त हो जाएगी जिसमें आपको अपनी कुछ आवश्यक जानकारियों को दर्ज कर देना होगा और उसे Cash Deposit Counter पर ले जाकर अपने पैसे के साथ जमा कर देना होगा जिसके तुरंत बाद ही आपको Bank Account में पैसे Deposit करने की रसीद प्रदान कर दी जाएगी ऐसे में आप आसानी से अपने पैसे को बैंक में जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: बैंक में खाता कैसे खोले

Bank में पैसा जमा करने की प्रक्रिया

यदि आप अपने Bank में अपना पैसा जमा करना चाहते हैं तो निम्नलिखित हम इसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं इसके माध्यम से आप आसानी से बैंक जाकर पैसा जमा कर सकते हैं।

  • आपका सबसे पहले अपने Bank में जाकर Cash Deposit Slip को Counter से लेना होगा
  • जिसके बाद आपको अपनी पेन के सहायता से सबसे ऊपर की तरफ वर्तमान तिथि को दर्ज करना होगा
  • अब आपको अपने Bank Account के प्रकार को चुनना होगा जैसे यदि आपका बैंक में Saving Account है तो उसके सामने वाले Option पर Click कर दें
  • उसके बाद आपको खाली बॉक्स में अपने बैंक की शाखा का नाम दर्ज करना होगा जिस शाखा में आप पैसा जमा कर रहे हैं
  • उसके बाद आपको Account Name के अंतर्गत अपना नाम दर्ज करना होगा
  • अब आपको Account Number वाले खाली बॉक्स में अपने Bank Account Number को दर्ज करना होगा जो कि 11 या 12 अंकों का होता है कुछ कुछ Bank में यह नंबर कुछ अधिक भी हो सकता है
  • उसके बाद आपको Amount के कॉलम में जितना पैसा जमा करना है उसे शब्दों में दर्ज करना होगा
  • अब आपको नीचे की तरफ Cash वाले स्थान पर जाकर जितने की भी नोट पैसे के रूप में जमा करना है उन्हें गिन कर दर्ज कर देना होगा
  • अब सबसे नीचे आपको Signature का Option दिखाई देगा जहां पर आपको अपने नाम के सिग्नेचर कर देनी होगी
  • अब उस Cash Deposit Slip में बाई तरफ Receiving रसीद प्रदर्शित की जाएगी जहां पर आपको सभी जानकारियों को एक समान रूप से दर्ज कर देना होगा
  • अब उसके बाद आपको इस Slip के साथ Cash Counter पर जाना होगा जहां पर आपको पैसे के साथ-साथ Cash Deposit Slip को भी Cashier को दे देना होगा
  • अब उसके द्वारा आपके नोटों की गिनती Automatic Machine के माध्यम से की जाएगी और Cash Deposit Slip में भरी गई जानकारियों का मिलान किया जाएगा
  • इसके बाद सभी जानकारियां सही होने पर आपके Account में पैसा जमा कर लिया जाएगा इस प्रकार से आसानी से आप अपने बैंक में पैसा जमा करा सकते हैं।

Leave a comment