|Step By Step| गूगल हिन्दी इनपुट टूल्स क्या है- Google Hindi Input Tools

गूगल हिन्दी इनपुट टूल्स क्या है और Google Input Tools क्या है एवं डाउनलोड कैसे करे व उपयोग कैसे करे जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

विभिन्न ऑनलाइन माध्यम से हमें हिंदी भाषा का उपयोग कर मैसेज भेजने की आवश्यकता पड़ती है परंतु हिंदी भाषा को टाइप करने में हमें बहुत से टूल्स का उपयोग करना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसे ही टूल जीसे हम गूगल हिंदी इनपुट टूल के नाम से जानते हैं उससे संबंधित जानकारी बताने जा रहे हैं। गूगल हिंदी इनपुट टूल एक प्रकार का टूल है जो गूगल द्वारा लोगों को आसानी प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया है। दुनिया के किसी भी कोने से आप इस टूल का उपयोग करके हिंदी में टाइप करने में सक्षम रहेंगे। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Google Hindi Input Tools क्या है से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृपया हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।

गूगल हिन्दी इनपुट टूल्स क्या है- Google Hindi Input Tools

यह एक प्रकार का टूल है जिसका उपयोग करके देश के लोग दुनिया के किसी भी कोने से हिंदी में टाइप करने में सक्षम रहेंगे। इस टूल का उपयोग करके आप किसी भी लोकल या ग्लोबल भाषा में भी लिख सकते हैं और उन्हें लिखने में आपको बहुत से स्टाइल और बोलियां प्राप्त हो सकती हैं। साथ ही साथ गूगल हिन्दी इनपुट टूल्स अहम विशेषता यह है कि आप इसमें QWERTY या ENGLISH कीबोर्ड का चयन कर किसी भी भाषा में लिखने में सक्षम रहेंगे। इस टूल को गूगल द्वारा लोगों को आसानी पहुंचाने के लिए विकसित किया गया है। देश के लोग Google Hindi Input Tools का उपयोग ऑनलाइन या ऑफलाइन सरिए से कर सकते हैं। साथ ही साथ इस टूल का उपयोग करने में आपको किसी भी प्रकार की फीस का भुगतान नहीं करना होगा यह पूर्ण रूप से निशुल्क है।

Google Hindi Input Tools
Google Hindi Input Tools

यह भी पढ़े: कंप्यूटर और मोबाइल पर हिंदी टाइपिंग कैसे करें 

गूगल हिन्दी इनपुट टूल्स के तहत सपोर्टेड भाषाएं

यह गूगल इनपुट टूल विभिन्न भाषाओं को सपोर्ट करता है। यदि आप भाषाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दि गई सूची को ध्यान से पढ़ें:-

  • हिंदी
  • संस्कृत
  • उड़िया
  • उर्दू
  • कन्नड़
  • तमिल
  • तेलुगू
  • पंजाबी
  • मराठी
  • मलयालम

यह भी पढ़े: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (MS Word) क्या है

Google Hindi Input Tools Download

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि लोगों को हिंदी भाषा के टाइपिंग आसानी से मुहैया कराने हेतु गूगल द्वारा गूगल हिंदी इनपुट टूल को आरंभ किया गया है। इस टूल का उपयोग व्यक्ति पूर्ण रूप निशुल्क ऑनलाइन व ऑफलाइन कर सकते हैं। परंतु Google Hindi Input Tools Download का उपयोग करने के लिए लोगों को इस को अपने डिवाइस में डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ती है। ओके कुछ समय पहले गूगल द्वारा टूल को अपनी वेबसाइट से हटा लिया गया है। अब इस टूल का उपयोग ऑनलाइन करना थोड़ा मुश्किल हो गया है। लेकिन इसे हम अपने डिवाइस में डाउनलोड करके आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

गूगल हिंदी इनपुट टूल डाउनलोड कैसे करते हैं?

देश के जो लोग गूगल हिंदी इनपुट टूल डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना है

  • सबसे पहले आपको नीचे दी गई एक्सटेंशन फाइल को डाउनलोड करना होगा
  • एक्सटेंशन फाइल डाउनलोड होने के बाद आपको अपने डिवाइस में इस फाइल को ओपन करना होगा।
  • फाइल को ओपन करने के बाद आपको zip फाइल को Extract करना होगा।
  • इसके बाद आपके फाइल फोल्डर बन जाएगी आपको उस फोल्डर को खोलना होगा।
  • फोल्डर को खोलने के बाद आपको Hindi Google Input Tools के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Yes के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने प्रोसेसिंग होनी शुरू हो जाएगी आपको प्रोसेसिंग के बाद Finish के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपके डिवाइस में एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी।
  • आपको दिए गए बॉक्स में यस ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • इसके पश्चात आपके सामने दोबारा प्रोसेसिंग शुरू हो जाएगी।
  • प्रोसेसिंग होने के बाद आपको दोबारा फिनिश के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपके डिवाइस में यह टूल डाउनलोड हो जाएगा।

बिना डाउनलोड किए Google Input Tools का उपयोग कैसे करें?

यदि आपको कुछ टाइम के लिए ही हिंदी की टाइपिंग करनी है तो आप इसको बिना डाउनलोड किए भी टाइप कर सकते हैं। बिना गूगल इनपुट टूल को डाउनलोड किए टाइप करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:-

  • इसके लिए आपको गूगल इनपुट टूल की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां जाने के बाद आपके सामने पेज खुल कर आएगा।
  • पेज पर आपको एक खाली बॉक्स प्राप्त होगा
  • इस बॉक्स में आप QWERTY या ENGLISH कीबोर्ड का उपयोग कर टाइप कर सकते हैं।
  • जिस भाषा में आप मैसेज प्राप्त करना चाहते हैं आप उस भाषा का चयन भी कर सकते हैं।
  • भाषा चयन करने के बाद आप उस भाषा में अपना मैसेज लिखने में सक्षम रहेंगे।
Google Input Tools को इस्तेमाल करने के अलग अलग प्रकार

नीचे दिए गए बहुत प्रकार का उपयोग करके आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Online Google Input Tools/ Google Hindi Keyboard गूगल इनपुट टूल का ऑनलाइन उपयोग करने के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
  • Google Input Tool Extension For Chrome- प्रत्येक व्यक्ति के बाद प्रसिद्ध ब्राउज़र क्रोम मौजूद होता है। देश के व्यक्ति क्रोम ब्राउज़र में गूगल इनपुट टूल का एक्सटेंशन बना कर भी इसका उपयोग कर सकते हैं
  • गूगल Hindi Keyboard For Window- इस टूल का उपयोग आप कंप्यूटर में कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी हमने आपको ऊपर प्रदान की है।
  • Google Indic Keyboard For Android- देश के बाद सभी व्यक्ति जो एंड्राइड का उपयोग करते हैं वह आसानी से इस कीबोर्ड को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं।
Conclusion

आज हमने इस लेख के माध्यम से आपको गूगल हिन्दी इनपुट टूल्स क्या है से संबंधित संपूर्ण जानकारी स्पष्ट कर दी है। यदि आपको इस विषय से संबंधित कोई भी कठिनाई या मन में कोई भी प्रश्न आता है तो आप हम से नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान देने का प्रयास करेंगे।

Leave a comment