पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोले ? इंटरेस्ट रेट, डाउनलोड Post Office Saving Account आवेदन फॉर्म

Post Office Me Khata Kaise Khole और पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट रेट कितना है एवं Post Office Saving Account आवेदन फॉर्म देखे

हमारे देश में Post Office यानी डाकघर के माध्यम से नागरिकों को कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है और सरकार भी डाकघरों को और भी बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए इसमें नए-नए प्रकार के शोध भी करती रहती है ऐसे में नागरिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए बैंक खाता खुलवाना पड़ता है जोकि आसानी से पोस्ट ऑफिस में खाता भी खुलवाया जा सकता है और यह Bank Account भी साधारण बैंक अकाउंट के तरह ही कार्य करते हैं और इन के माध्यम से ही सरकार नागरिकों को योजनाओं का लाभ भी प्रदान करती है यदि आप भी सरकार की इस पहल में जुड़ कर अपना Post Office Saving Account खुलवाना चाहते हैं तो आज इस लेख में हम आपको Post Office Me Khata कैसे खोलते हैं उससे संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे।

Post Office Saving Account क्या होता है?

डाकघर बचत खाता साधारण Bank Account की ही तरह होता है जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक आसानी से अपना खाता खोल सकता है परंतु यदि आप डाकघर के अंतर्गत अपना खाता खुलवा रहे हैं तो एक व्यक्ति केवल एक ही Post Office Saving Account खुलवा सकता है और उसका लाभ ले सकता है और उसके बाद बहुत ही आसानी से लेनदेन भी कर सकता है ऐसे में डाकघर के द्वारा सामान्य बैंक की तरह निर्धारित ब्याज भी Account Holder को प्रदान किया जाता है और Post Office Saving Account पूरी तरह से सरकार के अधीन कार्य करता है और इसमें अन्य बैंकों की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षा देखने को मिलती है।

Post Office Saving Account
Post Office Saving Account

Key Highlights of Post Office Saving Account

लेख पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोले
संबंधPost Office (डाकघर)
संचालनभारत सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
इंटरेस्ट रेट 4%
उद्देश्यडाकघर में खाता खुलवा कर नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करना
न्यूनतम राशि50/- रुपए

डाकघर(Post Office) खाते की विशेषता क्या है?

  • यदि कोई व्यक्ति Post Office  के अंतर्गत अपना बचत खाता खोलना चाहता है तो वह कुछ राशि का भुगतान करके आसानी से अपना खाता खुलवा सकता है।
  • यदि कोई व्यक्ति बिना चेक का ही अपना Post Office Saving Account के अंतर्गत खुलवाना चाहता है तो उसके लिए उसे न्यूनतम ₹50 मेंटेनेंस बैलेंस के तौर पर रखना अनिवार्य है।
  • डाकघर बैंक अकाउंट के अंतर्गत कोई व्यक्ति चेक की सुविधा अपने खाते से संबंधित लेना चाहता है तो वह ₹500 का शुल्क जमा करके लाभ उठा सकता है।
  • पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत 10000 की राशि पर जितने भी वह ब्याज कर लगते है वह मुक्त कर दिए गए हैं।
  • यदि कोई व्यक्ति Post Office के अंतर्गत अपना खाता खुलवाता है तो वह आसानी से किसी दूसरे पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत अपने अकाउंट को Transfer करा सकता है।
  • पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत खाता खुलवाने की सबसे बड़ी सुविधा या मिलती है की बचत खाते को कभी भी Current खाते में Transfer किया जा सकता है।
  • Post Office के अंतर्गत यदि किसी खाताधारक ने अपना खाता खुलवाया है तो वह CBS Post Office के द्वारा आसानी से नगदी का निकास और Electronic Deposit भी कर सकता है।
  • वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस के बचत खाता धारक को ATM की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।

यह भी पढ़े: Current और Saving Account क्या है 

Post Office Saving Account Interest Rate कितना है?

डाकघर के अंतर्गत जो Saving Account होता है वह सामान बैंक खाते की तरह ही कार्य करता है परंतु इसके अंतर्गत जो इंटरेस्ट रेट है वह सरकार की तरफ से 4% तक रखा गया है और यदि आपको अपने Post Office Saving Account  को निरंतर चालू रखना है तो उसके अंतर्गत आप को न्यूनतम ₹50 की राशि अवश्य तौर पर रखनी होगी और उसके अलावा यदि कोई राशि आप अतिरिक्त जमा करते हैं तो उस पर आपका ब्याज भी बढ़ता रहेगा और ऐसे में डाकघर बचत खाते से Auto Credit के माध्यम से राशि निकाली जा सकती है।

Post Office Me Khata खोलने हेतु पात्रता

  • पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत Post Office Saving Account  खोलने के लिए कोई भी व्यक्ति आसानी से खाता अपना खुलवा सकता है।
  • पोस्ट ऑफिस नाबालिग को भी जिनकी आयु 10 वर्ष है उन्हें भी Bank Account खोलने की Permission प्रदान करती है।
  • सरकार के द्वारा जितने भी दिमागी रूप से अक्षम लोग हैं उन्हें भी डाकघर के अंतर्गत खाता खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।
  • दो या तीन व्यक्ति वाली समान हिस्सेदारी रखी जाती है तो भी वह डाकघर के अंतर्गत अपना खाता खुला सकते है।
  • Post Office के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति संस्थागत खाते,सामूहिक खाते, सुरक्षा खाते, अधिकारी क्षमता वाले खाते आदि को नहीं खोल सकता है सरकार के द्वारा इसकी अनुमति प्रदान नहीं की गई है।

डाकघर के अंतर्गत खाता खोलने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • Aadhaar Card
  • Ration Card
  • Passport (Any Situation)
  • Voter ID Card
  • MGNREGA Card(If u have)
  • Educational Details (Any Situation)
  • Mobile Number
  • Passport Size Photo

Post Office Me Khata खुलवाने की प्रक्रिया

  • यदि आप Post Office Saving Account खुलवाना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी डाकघर में जाकर खाता खुलवाने हेतु फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • यदि आप डाकघर बचत खाता खोलने हेतु फॉर्म को आनलाइन माध्यम से प्राप्त करना चाहते है तो Post Office Saving Account Form की लिंक आपको प्रदान कर रहे है जहां से आसानी से आप इस Form को Download कर सकते है।
Post Office Me Khata Kaise Khole
Post Office Me Khata Kaise Khole
  • उसके बाद उस काम में आपको अपने कुछ Basic Details की जानकारियों को दर्ज करना होगा जैसे अपना नाम, माता पिता का नाम, Address, Aadhaar Card Number, Mobile Number, Email ID आदि
  • सभी जानकारियों को पूर्ण रूप से भरने के बाद अपने सभी महत्वपूर्ण Documents को उस Form के साथ संलग्न कर दें और उसे पोस्ट ऑफिस में जाकर संबंधित अधिकारी के पास जमा कर देना होगा
  • अब उसके बाद आपको डाकघर की तरफ से बताई गई निर्धारित राशि को जमा करना होगा और इस प्रकार से आपका खाता खुल जाएगा और आप Post Office Saving Account का आसानी से लाभ उठा सकेंगे।

Leave a comment